10 March 2017

1070 रूला मुस्कुरा हँस सवाल खुशी शायरी


1070

सवाल, Question

रूलाकर उसने मुझसे कहां...
अब मुस्कुराओ !
मैं हँस पडा...
क्योकी सवाल हँसीका नहीं...
उसकी खुशीका था ......!!!

After making me cry she said to me...
Smile now !
I started laughing...
Because the question was not of laughter...
It was her happiness...!!!

1069 कल रात ख्वाब आँख आँसू ठुकरा रुला शायरी


1069

ठुकराया, Rejected

"कल रात वो मिली ख्वाबमें,
हमने पूछा क्यों ठुकराया आपने...
जब देखा तो उनकी आँखोंमें भी आँसू थे,
फिर कैसे पूछता... क्यों रुलाया आपने ?"

"Last night I met her in my dream,
I asked why you rejected...
When I saw her, there were tears in her eyes too,
Then how can I ask… why did you make me cry?”

1068 दिल आग महसूस जुदा वफ़ा खफ़ा शायरी


1068

महसूस, Feel

आग दिलमें लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !

The fire started in the heart when she became upset,
I felt it when she went away,
By making love she cannot give anything,
But she gave a lot by being unfaithful.

1067 महफ़िल यार ख़बर ‪जिंदा‬ ‪वजह शायरी


1067

ख़बर, Update

हम आते हैं "‪महफ़िल‬" में,
तो सिर्फ एक ही ‪वजहसे...
यारों‬को रहें ख़बर की,
अभी हम ‪जिंदा‬ हैं...!

I visit the gathering,
Only for one reason...
To stay updated my friends
That I am still alive...!

1066 महफ़िल यार ख़बर ‪जिंदा‬ ‪वजह शायरी


1066

लावारिस, Abandoned

बहुत थे मेरे भी,
इस दुनियाँमें अपने,
फिर हुआ इश्क और...
हम लावारिस हो गए...!

I had many too,
In this world of mine,
Then love happened and...
We became abandoned...!

8 March 2017

1065 दिल ख्याल साल हाल बदल शायरी


1065

ख्याल, Feelings

तुझको लेकर मेरा ख्याल,
नहीं बदलेगा...
साल बदलेगा, मगर दिलका हाल,
नहीं बदलेगा l

My feelings about you,
Will not change...
The year will change, but the condition of the heart,
Will not change.

1064 दिल सफ़र यार पैर थक शायरी


1064

सफ़र, Journey

एक सफ़र ऐसा भी,
होता हैं यारों,
जिसमें पैर नहीं...
दिल थक जाता हैं…!

A journey like this too,
takes place friends,
In which not legs...
Heart gets tired…!

1063 हँस गम छिपा लोग देख शायरी


1063

गम, Sorrow

"मैं हँसता हूँ तो बस,
अपने गम छिपानेके लिए,…
और लोग देखके कहते हैं,
काश हम भी इसके जैसे होते….…"

"I just laugh,
To hide my sorrow,…
And people see and say,
We wish to be like him…..”

1062 ज़िन्दगी दर्द मोहब्बत अलफ़ाज बयान तज़ुर्बा शायरी


1062

बयान, Expression

अलफ़ाजोंकी बयानगी,
बता रहीं आपकी... की,
ज़िन्दगीमें दर्द और मोहब्बतका,
तज़ुर्बा अच्छा हैं…

Expression of words,
Is telling that...
Your Pain and love in life,
Is good Experience …

1061 हक रूठ अच्छा शायरी


1061

हक, Rights

तुझसे रूठनेका,
हक हैं मुझको...
पर मुझसे तुम रूठो,
यह अच्छा नहीं लगता...l

To get angry with you,
I have rights...
But you get angry with me,
This doesn't feel good...l

1060 तजुर्बा काफी बयाँ इश्क़ दोबारा शायरी


1060

तजुर्बा, Experience

तजुर्बा एक ही काफी हैं,
बयाँ करनेके लिये;
मैने देखा ही नहीं ,
इश्क़ दोबारा करके

One experience is enough,
To express;
I didn't even tried it,
By falling in love again.

1059 दिल दर्द खरीद मायूस कारोबार रोजगार हँसा शायरी


1059

कारोबार, Busness

हर मायूसको हँसानेका,
कारोबार हैं अपना…
दिलोंका दर्द खरीद लेते हैं,
बस यहीं रोजगार हैं अपना…!!!

To make every sad person laugh,
Our business is…
I Buy heartache,
Our employment is only here…!!!

1058 ज़िन्दगी मोहब्बत रूठ वक़्त गँवा जरूरत शायरी


1058

रूठ, Angry

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम हैं,
मोहब्बतके लिए;
फिर एक दूसरेसे रूठकर,
वक़्त गँवानेकी जरूरत क्या हैं

Life is just too short,
For love;
Then getting angry with each other,
What is the need to waste time?

1057 ज़िन्दगी पढ़ कमबख्त पन्ना शायरी


1057

पन्ना, Page

ज़िन्दगी…
जब भी लगा कि तुझे पढ़ लिया...
"कमबख्त तुने ज़िन्दगीका,
एक और पन्ना खोल दिया...!"

Life…
Whenever I feel that I have read you...
"Damn you life's,
Opened another page…!”

1056 सिर्फ़ रिश्ते ख़त्म सही भ्रम शायरी


1056

भ्रम, Illusion

" ना जाने कितने रिश्ते,
ख़त्म कर दिये इस भ्रमने,..!
कि मैं सही हूँ,
और सिर्फ़ मैं ही सही हूँ "...!!!

"I don't know how many relationships,
End this illusion..!
that I am right,
And only I am right "...!!!

6 March 2017

1055 दामन खूबसूरत दुआ शायरी


1055

दामन, Foothill

मेरे दामनमें गिरो ...
कोई खूबसूरत-सी,
दुआ बनकर....

Come and fall into my foothill...
Someone beautiful,
As a prayer...

1054 दिल प्रेम धारा बह चर्चा महफ़िल शायरी


1054

चर्चा, Discussion

प्रेमकी धारा बहती,
जिस दिलमें,
चर्चा होती उसकी,
हर महफ़िलमें...!

The stream of love flows,
In which heart,
He is discussed,
In every gathering...!

1053 आँख बात हालात नाराज़ समझ शायरी


1053

हालात, Situation

मेरी आँखोंकी तरफ़ देख,
मेरी बात समझ...
मुझसे नाराज़ न हो,
तू मेरे हालात समझ....

look at my eyes,
Understand my point...
Don't be angry with me,
You understand my situation...

1052 मिल प्यार बहुत दिलचस्प शायरी


1052

दिलचस्प, Interesting

ना मिल रहा हैं तू...
ना खो रहा हैं तू...,
मेरे प्यार...
बहुत दिलचस्प हो रहा हैं तू

Neither you are getting...
Nor losing...
Oh my love...
You are becoming very interesting…

1051 गले लगा डर पागल शायरी


1051

गले लगा, Hug

काश तुम कभी ज़ोरसे,
गले लगाकर कहो...
डरते क्यों हो पागल,
तुम्हारी ही तो हूँ…

I wish you ever hard,
Hug me and say...
Why are you afraid, crazy...
I am yours only…