14 February 2017

970 दिल चाह जुदा नाता टूटे जोड़े शायरी


970

नाता, Relationship

दिलसे चाहने वाला कभी जुदा नहीं होता,
जो होता हैं वो अपना नहीं होता,
किसी टूटे हुए तो नाता जोड़ो,
जो टूटे हुए दिल जोड़े...
उससे बड़ा खुदा नहीं होता l

The one who loves from the heart never gets separated,
Whatever happens is not ours,
Mend any broken relationship.
The one who mends broken hearts...
There is no God greater than him.

969 महबूब खुदा कबूल शायरी


969

दुआ, Prayers

उसने महबूब ही तो बदला हैं,
फिर ताज्जुब कैसा …
दुआ कबूल ना हो तो लोग,
खुदा तक बदल लेते हैं !!!

She has changed her lover only,
Then why wonder…
If prayers are not accepted then people,
Change the God even !!!

968 दिल खूबसूरत चेहरे दुनियाँ खूबसूरत तलाश उमर गुजर शायरी


968

तलाश, Search

खूबसूरत "चेहरे",
तो बहुत देखे इस दुनियाँमें मगर...
खूबसूरत "दिल",
तलाशनेमें उमर गुजर गयी...!

Beautiful "faces",
I have seen a lot in this world but...
Beautiful "heart",
I spent ages in searching...!

967 खिल मसले कुचले फूल शर्त सीने शायरी


967

शर्त, Conditions

खिल भी सकते हैं,
ये मसले कुचले हुए फूल.....
शर्त यह हैं की,
सीनेसे लगाना होगा ।।

Can also bloom,
These crushed flowers...
The condition is that,
Will have to be hugged.

966 दिल सस्ते दौलत जिस्म खर्च शायरी


966

जिस्म, Body

दिल तो आज भी
सस्ते हैं साहब ...
दौलत तो जिस्मोंपर 
खर्च होती हैं…

The heart is still,
Cheaper Messrs...
Wealth is spent,
On the bodies...

965 दिल खत सफर जज़्बात बात शायरी


965

जज़्बात, Emotions

खतोंसे मीलों सफर करते थे,
जज़्बात कभी...
अब घंटों बातें करके भी,
दिल नहीं मिलते…

Used to travel miles with letters,
Emotions sometimes...
Now even after talking for hours,
Hearts don't match...

964 हिम्मत समुन्दर मजबूर बूँद आँसु शायरी


964

आँसु, Tears

मजबूत इतने थे कि,
समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि,
दो बूँद आँसुओंने डुबो दिया…

I was so strong that,
Could also cross the ocean,
I was so Compelled that,
Two drops of tears drowned…

963 दिल काँच हाथ जख्म ख्याल शायरी


963

जख्म, Wound

 "बनाने वालेने दिल काँचका बनाया होता,
तोड़ने वालेके हाथमें जख्म तो आया होता…
जबभी देखता वो अपने हाथोंको,
उसे हमारा ख्याल तो आया होता…"

"The maker would have made the heart out of glass,
The person who broke it would have got a wound on her hands…
Whenever she would look at her hands,
She would have thought of me..."

962 तस्वीर सिने जुदाई गम जिक्र पलक शायरी


962

जुदाई, Separation

"उनकी तस्वीरको सिनेसे लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाईका गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भिगी पलकोंको हम झुका लेते हैं l"

"I hug her picture,
In this way we erase the sorrow of separation,
If by any chance she is ever mentioned,
"We bow my wet eyelids."

961 प्यार आँख दीवाने बात इंकार कसूर गुनहगार नाम शायरी


961

गुनहगार, Culprit

“दीवाने हैं तेरे नामके,
इस बातसे इंकार नहीं,
कैसे कहें कि तुमसे प्यार नहीं...
कुछ तो कसूर हैं आपकी आँखोंका,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं l

“I am crazy about your name,
There is no denying this,
How to say that I don't love you...
There is some fault in your eyes,
I am not the only culprit.”

11 February 2017

960 रात शाम याद बात साँस खामोश आवाज़ शायरी


960

आवाज़, Voice

रात हुई जब शामके बाद,
तेरी याद आई हर बातके बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर साँसके बाद !

When it became night after evening,
I remembered you after everything,
I experienced even while remaining silent,
Your voice came after every breath!

959 दिल शाम चराग़ याद शायरी


959

याद, Memory

शाम होते ही,
चराग़ोंको बुझा देता हूँ…
दिल ही काफ़ी हैं,
तेरी यादमें जलनेके लिए !

As evening approaches,
I extinguish the lamps…
Hearts is enough,
To burn in your memory!

958 शक मुहब्बत सबूत बदनाम शायरी


958

सबूत, Evidence

शक ना कर,
मेरी मुहब्बतपर पगली......
अगर मैं सबूत देनेपर आया तो...
तु बदनाम हो जायेगी...!!!

Don't doubt,
about my love, Crazy ...
If I come to give evidences...
You will be disgraced...!!!

957 दिल नाम उलझ होंठ शायरी


957

होंठ, Lips

हमने लिया सिर्फ होंठोंसे,
जो तेरा नाम…
दिल होंठोंसे उलझ पड़ा,
कि ये सिर्फ मेरा हैं !

We took it only with our lips,
Which is your name…
The heart got entangled with the lips,
That these are only mine!

956 दिल प्यार वादे जिक्र मोहब्बत बाजार डर सोच रुसवाई ऐतबार शायरी


956

रुसवाई, Ignominy

वादेपें वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते;
डरता हैं दिल उनकी रुसवाईसे,
और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते ।।

They don't believe in promises,
We do not mention love openly;
The heart is afraid of her ignominy,
And they think I don't love them.

10 February 2017

955 उदासी वजह इजाजत नाम शायरी


955

उदासी, Sadness

लोग मुझसे मेरी,
उदासीकी वजह पूछते हैं फ़राज़।
इजाजत हो तो...
तेरा नाम बता दूँ......

People from me,
Faraz asks the reason for sadness.
If allowed...
Shall I tell your name...

954 वाकिफ हार कमजोरी शायरी


954

रो, Cry

वाकिफ हैं वो मेरी,
हर कमजोरीसे फ़राज़।
वो रो देती हैं...
और मैं हार जाता हूँ......

She is aware of my,
Every weakness Faraz.
She cries...
And I lose...

953 दिल कोशिश सूखे परिन्दे बसेरा शायरी


953

बसेरा, Nest (Shelter)

टूटे हुए दिलमें रहनेकी,
कोशिश ना कर फ़राज़।
क्योंकी सूखे हुए पेड़पर तो,
परिन्दे भी बसेरा नहीं करते......

To live in a broken heart,
Don't try, Faraz.
Because on a dry tree,
Even birds don't nest...

952 मलाल ग़ैर छत परिन्दे शायरी


952

परिन्दे, Birds

जो उड़ गए परिन्दे,
उनका मलाल क्या करूँ फ़राज़। 
यहां तो पाले हुए भी,
ग़ैरोंके छतोंपर उतरते हैं......

The birds that flew away,
Faraz, why should I feel sorry for them? 
Even after getting frost here,
Land on the rooftops of strangers...

951 फायदा बारिश बरस सीने शख्स बिजलि डर शायरी


951

बारिश, Rains

अब क्या फायदा,
बारिशोंके बरसनेका फ़राज़,
वो शख्स ही पास नही,
जो सीनेसे लगता था...
बिजलियोंकी डरसे II

What is the advantage now,
The forecast of rains,
That person is not around,
The one who used to hug...
Scared of Lightning II