20 April 2017

1235 दिल आँखे आईना बात जुबा नादान बयाँ शायरी


1235

आईना, Mirror

आपकी आँखे नहीं,
ये तो दिलका आईना हैं...
जो बात आप जुबासे छुपाते हो...
वो ये नादान... बयाँ करता हैं !!!

Not your eyes,
This is the mirror of the heart...
Whatever you hide behind your lips...
Those navels, speaks out !!!

1234 होश पहचान नाम शायरी


1234

पहचान, Recognition

तू होशमें थी फिरभी...
हमें पहचान ना पाई...
एक हम हैं, पीकर भी...
तेरा नाम लेते रहें......

You were still conscious...
Couldn't recognize us...
We are one even after drinking...
Keep taking your name...

1233 आँख सुरमा हँसीन समा शायरी


1233

सुरमा, Antimony

आप आपकी आँखोंमें,
सुरमा लगाया कीजिये...
न हँसीन आँखोंमें कभी,
हमेंभी समाया कीजिये...!

You in your eyes,
Apply antimony...
Sometimes in those smiling eyes,
Include me too...!

1232 मोहब्बत सोच छोड़ जिद्द अश्क़ शायरी


1232

जिद्द, Stubbornness

बस यहीं सोचकर छोड़ दी...
हमने जिद्द मोहब्बतकी,
अश्क़ तेरे गिरे या मेरे...
रोयेगी तो मोहब्बतही...!!!

I Just left it here thinking...
Stubbornness of love,
Falling tears of yours or mine...
will cry then love only...!!!

1231 पसंद वजह लोग हार जीत शायरी


1231

हार, Lose

पसंद हैं मुझे...
उन लोगोंसे हारना...
जो मेरे हारनेकी वजहसे,
पहलीबार जीते हो !!!

I love...
Losing to people...
Who win for the first time,
Because of my loss !!!

18 April 2017

1230 दिल चाहत नज़दीक समझ तमन्ना एहसास शायरी


1230

एहसास, Feelings

तू ही बता ए दिल,
तुम्हें समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता हैं तू,
उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना,
हर एहसास हैं वो मेरा,
मगर उस एहसासको,
ये एहसास दिलाऊं कैसे…

You tell me O heart,
How should I explain to you,
whomever you want,
How can I bring her closer?
Like this, every wish,
Every feeling is mine,
But those feelings,
How can I make you feel…

1229 मोहब्बत बहोत दर्द दुनियाँ बेवफा शायरी


1229

बेवफा, Unfaithful

ऐ खुदा,
बहोत दर्द देती हैं ये मोहब्बत...
तू कहीं अलग दुनियाँ बना दे,
इन बेवफाओंकी......

O God,
This love gives a lot of pain...
You create a different world somewhere,
Of these unfaithful people...

1228 समझ दुनियाँ खुद शायरी


1228

समझ, Think of

एक मैं हूँ कि समझा नहीं,
खुदको आजतक...!
और दुनियाँ हैं कि न जाने,
मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं...!!!

I am the one that doesn't understand,
Myself till today...!
And the world (people) who knows what,
How much they think of me...!!!

1227 दिल जिंदगी मोड़ ‎मज़बूरी दिमाग मंजूरी शायरी


1227

मंजूरी, Approval

जिंदगीके किसीभी मोड़पर,
आप वहीं करना,
जो आपका दिल आपसे कहें,
क्योंकि जो दिमाग कहता हैं,
वो मज़बूरी होती हैं, और
जो दिल केहता हैं,
वो मंजूरी होती हैं...

At any point in life,
You do the same.
What your heart tells you,
Because what the mind says,
That is compulsion, and
What the heart says,
It is approved...

1226 दिल बहला जरिया लफ्ज कागज महबुब लौट शायरी


1226

जरिया, Way

शेर-ओ-शायरी तो,
दिल बहलानेका एक जरिया हैं दोस्तो...
लफ्ज कागजपर उतारनेसे,
महबुब लौटा नहीं करते......

Sher-o-Shayari,
It is a way to lighten the heart, Friends...
By putting words on paper,
Lover doesn't return...

17 April 2017

1225 करीब रिश्तें प्यार दूर उम्मीद दरमियान इंतज़ार बरक़रार शायरी


1225

रिश्तें, Relationship

करीब इतना रहो कि,
रिश्तोंमें प्यार रहें...
दूर भी इतना रहो कि,
आनेका इंतज़ार रहें...
रखो उम्मीद इतनी,
रिश्तोंके दरमियान कि,
टूट जाएँ उम्मीदें मगर,
रिश्तें बरक़रार रहें...

Stay so close that,
Let there be love in relationships...
Stay away also so that,
Will be waitting for you to arrival
Have this much hope,
between relationships,
But if hopes are shattered,
Relationships should remain intact...

1224 वजह पूछ उम्र गुजरअच्छे शायरी


1224

वजह, Reason

वजह पूछोगे तो,
सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहां ना, 'अच्छे लगते हो',
तो बस लगते हो !

If you ask the reason,
The whole life will pass away,
I Said, 'You look good',
So it seems!

1223 वजह पूछ उम्र गुजरअच्छे शायरी


1223

भीड़, Crowd

बहुत भीड़ हो गयी हैं,
तेरे दिलमें,
अच्छा हुआ हम,
वक़्तपर निकल गए...!

It is very crowded,
In your heart,
Good thing I did,
Left on time...!

1222 आदत तकलीफ शायरी


1222

तकलीफ, Trouble

आदत बना ली हैं मैने,
खुदको तकलीफ देनेकी,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे . . .
तो ज्यादा तकलीफ ना हो !

I have made it a habit,
To hurt myself,
So that when our own gives trouble. . .
There shouldn't be much trouble!

1221 आदत तकलीफ शायरी


1221

मोहब्बत, Love

आँखोंमें आ जाते हैं आँसू,
फिरभी लबोंपें हँसी रखनी पडती हैं,
ये मोहब्बत भी क्या चीज हैं यारों,
जिससे करते हैं उसीसे छुपानी पडती हैं...

Tears come to the eyes,
Still we have to keep smiling,
What is this love, friends,
You have to hide it from the person from whom you do it...

1220 जिंदगी प्यार नाकाम चाह शायरी


1220

नाकाम, Unsuccessful

जिंदगी जिसको तेरा प्यार मिला,
उसका वो जाने ;
हम तो नाकाम ही रहें,
चाहने वालोंकी तरह...!

Life that got your love,
Only he knows;
I remained unsuccessful.
Like all fans...!

1219 आईना नज़र काजल शायरी


1219

नज़र, Evil Eye

आईना नज़र लगाना चाहे भी...,
तो कैसे लगाएँ...
काजल लगाती हैं वो रोज,
आईनेमें देखकर...!

Even if mirror casts the evil eye...,
So how it is possible...
She applies collyrium every day.
Looking in the mirror...!

1218 सफर मुश्किल हिम्मत रास्ता जुर्रत इरादा दाम कीमत शायरी


1218

इरादा, Intend

सफरमें मुश्किलें आऐ,
तो हिम्मत और बढ़ती हैं,
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती हैं,
अगर बिकनेपें आ जाओ,
तो घट जाते हैं दाम अक्सर...
ना बिकनेका इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती हैं...।

There were difficulties in the journey,
So courage increases,
If someone blocks the way,
So the audacity increases further,
If you come to sell,
So prices often decrease...
If you do not intend to sell,
The price increases further...

1217 जान दोस्ती मुस्कान सच्ची पानी आँसू पहचान शायरी


1217

सच्ची दोस्ती, True Friendship

दोस्ती वो नहीं जो जान देती हैं,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो हैं...
जो पानीमें गिरा हुआ आँसू भी पहचान लेती हैं l

Friendship is not the one that gives life,
Friendship is not even that which gives smile,
Hey, that is true friendship...
Which can recognizes even the tears fallen in water.

1216 मुस्कुराहट गुस्सा खास खोना शायरी


1216

गुस्सा, Anger

कभी कभी गुस्सा,
मुस्कुराहटसे ज्यादा खास होता हैं...
क्युँकि मुस्कुराहट तो,
सबके लिए होती हैं...
मगर गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता हैं...
जिन्हे हम खोना नहीं चाहते...

Sometimes anger,
Is something more special than a smile...
Because smile,
Is for everyone...
But anger is only for those...
Whom we don't want to lose...