21 May 2017

1329 दिल उतर शायरी


1329

दिल, Heart

दिल करता हैं
तेरे दिलमें उतरकर देखू……
कौन हैं उसमे जो,
मुझे बसने नहीं देता . . . !

I feel like,
Getting into your heart...
And looking inside,
Who is it that does not let me settle in . . . ?

1328 साँस दुनियाँ जरूरत रुख़्सत पता शायरी


1328

साँस, Breath

साँसोंकी जरूरत उन्हें होती हैं,
जिन्हें पता होता हैं,
की अब वो इस दुनियाँसे,
रुख़्सत होने वाले हैं

Breathing is needed by those,
who know that,
They are going to,
Leave this world…

1327 दर्द सुना जमाना तालियाँ गूँज महफ़िल शायरी


1327

तालियाँ, Applause

यह भी एक जमाना,
देख लिया हमने...
दर्द जो अपना सुनाया,
तो तालियाँ गूँज उठी महफ़िलमें ।

This too is a time,
I have seen it...
When I shared my pain,
the gathering erupted in applause.

1326 साथ लोग जलते खाक आस-पास शायरी


1326

जलन, Jealous

रहते हैं आस-पास ही,
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे...
बस खाक नहीं होते l

We live nearby,
But we are not together…
Some people are jealous of me…
But they don't turn into ashes.

20 May 2017

1325 मोहब्बत रिहा ज़रूरी वफ़ाके तुज़ुर्बे जुदा उम्र गुज़र बेवफा शायरी


1325

ज़रूरी, Necessary

मोहब्बतसे रिहा होना,
ज़रूरी हो गया हैं...!
मेरा तुझसे जुदा होना,
ज़रूरी हो गया हैं...
वफ़ाके तुज़ुर्बे करते हुए तो,
उम्र गुज़री हैं...
ज़रासा बेवफा होना,
ज़रूरी हो गया हैं . . . !

To be released from love,
It has become necessary...!
My being separated from you,
It has become necessary...
While experimenting with loyalty,
Ages have passed...
To be a little disloyal,
It has become necessary . . . !

1324 वजह तलाश बेवजह याद आदत शायरी


1324

आदत, Habit

वजहकी तलाश,
न तब थी, न अब हैं . . .
बेवजह तुझे याद करना,
आदत हैं मेरी . . . . . .

Search for reason,
Neither was it then, nor is it now. , ,
Remembering you without any reason,
It's my habit . . . . . .

1323 दर्द हाथ गम आँसू रौशनी जला दुआ शायरी


1323

रौशनी, Light

दर्दसे हाथ न मिलाते,
तो और क्या करते,
गमके आँसू न बहते,
तो और क्या करते,
उसने माँगी थी हमसे,
रौशनीकी दुआ,
हम खुदको न जलाते,
तो और क्या करते . . . !

I Don't shake hands with pain,
So what else do you do?
Tears of sorrow don't flow,
So what else do you do?
She had asked us,
Prayer for light,
I don't burn myself,
So what else to do . . . !

1322 खुश-किश्मत ख्वाब चाह इजाजत शायरी


1322

इजाजत, Permission

तुम खुश-किश्मत हो,
जो हम तुमको चाहते हैं वरना,
हम तो वो हैं जिनके ख्वाबोंमें भी लोग,
इजाजत लेकर आते हैं।

You are lucky,
Because I am in love with you, otherwise...
I am the one in whose dreams there are people,
Come with permission.

1321 गम निखर बात जमानेका शुक्रिया शायरी


1321

निखर, Flourish

गम मिलते हैं तो,
और निखरती हैं शायरी,
बात यह हैं तो...
सारे जमानेका शुक्रिया l

If you get sadness,
Poetry more flourishes,
If this is the case then...
Thank you all the society.

19 May 2017

1320 ज़िंदा मर बात शायरी


1320

ज़िंदा, Alive

जो कहती थी के तू न मिला . . .
तो मर जाएंगे हम...,
वो आज भी ज़िंदा हैं,
ये बात किसी औरसे कहनेके लिए . . . !

Who said that if you don't get me. . .
Then she will die...
She is still alive today,
To say this to someone else. . .

1319 दिल अश्क गिला रुला किताब खुशि पन्ना ढूंढ जला शायरी


1319

अश्क, Tears

ना कर गिला मेरे बहते अश्कोंका,
मेरे दिलको सभीने रुलाया हैं,
न ढूंढो मेरे दिलके किताबमें खुशियोंका पन्ना...
हर एक पन्ना मेरे किसी अपने ने ही जलाया हैं...

Don't blame my flowing tears,
Everyone has made my heart cry,
Don't search for the page of happiness in the book of my heart...
Every page has been burnt by someone close to me...

1318 गुनाह सजा बेवफा कबूल शायरी


1318

बेवफा, Unfaithful

हर गुनाह कबूल हैं हमें,
    "बस..."      
सजा देने वाला,
बेवफा न हो...!

We confess every sin,
    "But..."      
The punisher,
Shouldn't be unfaithful...!

1317 दिल खास हिचकियॉं पास याद एहसास शायरी


1317

एहसास, Realization

दिलमें आप हो और कोई खास कैसे होगा;
यादोंमें आपके सिवा कोई पास कैसे होगा;
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो;
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा ?

You are in my heart and how can there be anyone else special;
How will anyone be present in my memories except you;
Hiccups say you remember me;
But if you don't tell me, how will I realize?

1316 अजीब अन्दर तन्हाई याद शायरी


1316

तन्हाई, Loneliness

कितनी अजीब हैं,
मेरे अन्दरकी तन्हाई भी,
हजारो अपने हैं,
मगर याद तुम ही आते हो…

How strange is,
The loneliness inside me too,
Thousands of are ours,
But I remember only you…

14 May 2017

1315 दिल समझ सुनु आँख सोने शायरी


1315

सुन, Listen

समझ नहीं आ रहा किसकी सुनु...
आँख कह रहीं सोने दे,
दिल कह रहा हैं,
थोडा और रो लेने दे...!

I can't understand whom to listen to...
My eyes are saying let me sleep,
Heart is saying,
Let me cry a little more...!

13 May 2017

1314 दिल इजहार इकरार बेकरार शायरी


1314

बेकरार, Desperate

ना कोई इजहार हैं,
ना कोई इकरार हैं,
फिर ना जाने क्यूँ...
ये दिल इतना बेकरार हैं l

There are no expressions,
There is no agreement,
Then I don't know why...
This heart is so desperate.

1313 दिल मजबूर बात जिद्द सिलसिले आग़ाज़ शायरी


1313

आग़ाज़, Start

दिल मजबूर हो रहा हैं,
तुमसे बात करनेको...
बस जिद्द ये हैं कि,
सिलसिलेका आग़ाज़ तुम करो...

My heart is being forced,
To talk to you...
The only stubbornness is that,
You start the series...

1312 आशियाँ मौत गम बात शायरी


1312

मौत, Death

मुझे अपनी मौतका,
तो कोई गम नहीं हैं लेकिन...
तेरे आशियाँपें मरते,
तो कुछ और बात होती......

About my death,
I have no worries but...
Dying in your home,
Then there would have been a special thing...

1311 इश्क़ अंधा घर रास्ता शायरी


1311

अंधा, Blind

ऐ इश्क़ सुना था,
तू अंधा हैं...
फिर मेरे घरका रास्ता,
तुझे किसने बताया...?

O love, I had heard,
You are blind...
Then the way to my home,
Who told you...?

12 May 2017

1310 दिल अजीबसा मंजर नज़र आँसूं समंदर शीशे हाथ पत्थर शायरी


1310

दिल, Heart

एक अजीबसा मंजर नज़र आता हैं,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशेसा दिल अपना,
हर किसीके हाथमें पत्थर नज़र आता हैं…

A strange scene appears,
Every tear seems like an ocean,
Where should I keep my heart of glass,
Stones are seen in everyone's hands…