31 October 2017

1896 - 1900 मोहब्बत किस्से तफ़्सील इनायात शब याद मुलाक़ात पलक उल्फत ख्वाब दस्तूर शायरी


1896
तफ़्सील-ए-इनायात तो,
अब याद नहीं हैं;
पर पहली मुलाक़ातकी,
शब याद हैं मुझको

1897
उफ्फ तौबा...
ये मोहब्बतके किस्से
किसीके पूरे...
किसीके अधूरे.......

1898
तेरी पलकोंमें रहने दे,
रात भरके लिये,
मैं तो इक ख्वाब हूँ,
सुबह होते ही चला जाऊँगा...

1899
उल्फतका अक्सर यहीं दस्तूर होता हैं,
जिसे चाहो वही अपनेसे दूर होता हैं,
दिल टूटकर बिखरता हैं इस कदर...
जैसे कोई काँचका खिलौना चूर-चूर होता हैं !

1900
बहकनेके लिए,
तेरा एक खयाल काफी हैं सनम...
हाथोमें हो फ़िरसे कोई जाम,
ज़रूरी तो नहीं...!

30 October 2017

1891 - 1895 दुनियाँ जादू चाह मुश्किल चेहरे नकाब वक्त पलक नींद ताल्लुक उम्र सोच अफसोस शायरी


1891
"मुश्किल वक्त",
दुनियाँका सबसे बड़ा जादूगर हैं...!
जो एक पलमें...
आपके चाहने वालोंके,
चेहरेसे नकाब हटा देता हैं...!!

1892
मेरी पलकोंका अब नींदसे,
कोई ताल्लुक नहीं रहा...!
मेरा कौन हैं...?
ये सोचनेमें रात गुज़र जाती हैं...!!!

1893
" हमने खुदासे  पुछ लिया,
की क्या हम कभी उन्हे भुला पायेंगे ?
खुदाने कहां बेशक, पर एक अफसोस हैं,
जितना तुझे वक्त लगेगा उसे भुलानेमें...
उतनी तो मैने तेरी उम्रभी नहीं लिखी......."

1894
दोस्तोंकी महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता हैं जैसे खुलके जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तोंका,
वो लम्हें बिताए ज़माना हो गया.......

1895
शिकायत "मौत" से नहीं ,
"अपनों" से थी मुझे...
जरासी आँख बंद क्या हुई...
वो कब्र खोदने लगे.......! 

29 October 2017

1886 - 1890 जिंदगी मोहब्बत पागल किस्मत समझ भरोसा नजर गलति चेहरे चाँद शायरी


1886
तुझे किस्मत समझकर,
सीनेसे लगाया था,
भूल गए थे.......
किस्मत बदलते देर नहीं लगती...

1887
समझदार ही करते हैं,
अक्सर गलतियाँ,
कभी देखा हैं…
किसी पागलको मोहब्बत करते.......

1888
ये सच हैं की,
वो मेरी जिंदगी हैं,
सच ये भी हैं की,
जिंदगीका कोई भरोसा नहीं. . .

1889
तुमसे अच्छा तो हम...
चाँदसे ही मोहब्बत कर लेते;
लाख दूर सही,
पर नजर तो आता हैं.......

1890
मेरे चेहरेपें कफ़न ना डालो,
मुझे आदत हैं मुस्कुरानेकी,
मेरी लाशको ना दफ़नाओ,
मुझे उम्मीद हैं उसके आनेकी…

1881 - 1885 प्यार इश्क़ उम्र ऐतबार खबर इन्तजार फूल मौत यकीन किनारा शहर समझ शायरी


1881
काँटोसे बचबचके,
चलता रहा उम्रभर...
क्या खबर थी की चोट,
एक फूलसे लग जायेगी.......

1882
मौतपें भी मुझे यकीन हैं
तुमपर भी ऐतबार हैं,
देखना हैं पहेले कौन आता हैं
हमें दोनोंका इन्तजार हैं...

1883
सोच समझकर बरबाद कर,
मुझे ए इश्क़.......
बहोत प्यारसे पाला हैं,
मेरी माँने मुझे.......!

1884
बहुत दूर हैं मेरे शहरसे,
तेरे शहरका किनारा;
फिरभी हम हवाके,
हर झोंकेसे तेरा हाल पूछते हैं।

1885
इश्क करना आसान नहीं होता,
दुरीयाँ बढनेसे प्यार कम नहीं होता,
वक्त बेवक्त हो जाती हैं आँखें नम,
क्यूँकी याँदोंका कोई मौसम नहीं होता...

27 October 2017

1876 - 1880 मोहोब्बत आँख आँसू चाहत ऐतबार झूठ हँसी खुशी बेवफा धड़कनें पैगाम मजबूरि शायरी


1876
मेरे आँसू भी तेरी चाहतको
खरीद न सके.....
और लोगोंकी झूठी हँसीने
तुम्हें अपना बना लिया.......

1877
तुम बेवफा नहीं,
यह तो धड़कनेंभी कहती हैं;
अपनी मजबूरियोंका,
एक पैगाम तो भेज देते...
1878
चाहतपर अब ऐतबार ना रहा,  
खुशी क्या हैं यह एहसास ना रहा,
देखा हैं इन आँखोने टूटे सपनोको,
इसलिए अब किसीका इंतज़ार ना रहा...

1879
याद हैं हमको अपने सारे गुनाह...
एक तो मोहोब्बत कर ली ...
दुसरा तुमसे कर ली ओर ...
तिसरा बेपनाह कर ली .......

1880
तन्हाईसे तंग आकर हम,
मोहब्बतकी तलाशमें निकले थे;
लेकिन मोहब्बत ऐसी मिली की,
ओर तन्हा कर गयी.......

1871 - 1875 दिलकी धड़कन प्यार इश्क़ चाहत ग़ज़ल नगमा दुनियाँ अफ़साने पसंद कीचड होसला चाँद दाग जज़्बा शायरी


1871
दुनियाँ बिलकुल वैसी ही हैं,
जैसे आप उसे देखना पसंद करते हो ...
चाहे तो कीचडमें "कमल" देख लो,
या चाँदपें "दाग"...!

1872
प्यार ग़ज़ल हैं गुनगुनानेके लिए,
प्यार नगमा हैं सुननेके लिए,
ये वो जज़्बा हैं जो सबको मिलता नहीं,
क्यूँकि होसला चाहिए प्यार निभानेके लिए...

1873
चाहतके ये कैसे अफ़साने हुए;
खुद नज़रोंमें अपनी बेगाने हुए;
अब दुनियाँकी नहीं कोई परवाह हमें;
इश्क़में तेरे इस कदर दीवाने हुए !!!

1874
मुझे किसी ग़ज़लसा लगता हैं,
ये नाम तुम्हारा ।
देखो तुम्हे याद करते करते,
मैं शायर बन गया ।।

1875
तेरी आवाज़ तेरे रूपकी पहचान हैं;
तेरे दिलकी धड़कनमें दिलकी जान हैं;
ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें;
लगता हैं उस रोज़ ये जिस्म बेजान हैं।

25 October 2017

1866 - 1870 जिंदगी ख़ामोश ख्याल बेचैन करवट माहौल चाहत जिद्द आँख नाम अल्फाज निगाहे शायरी


1866
लोगोंने रोज़ ही,
नया कुछ माँगा खुदासे...
एक हम ही हैं जो तेरे,
ख्यालसे आगे न गये..!

1867
ख़ामोशसा माहौल और,
बेचैनसी करवट हैं ...!
ना आँख लग रही हैं और
ना रात कट रही हैं...!!!

1868
चाहत ये की वो मिल जाये,
जिद्द ये हैं की जिंदगीभरके लिए...!

1869
काँटोंका नामही बदनाम हैं...
चुभती तो निगाहेभी हैं...
अल्फाज तो यूँही बदनाम हैं...
चुभती तो अपनोंकी ख़ामोशी भी हैं.......

1870
किस हक़से माँगू अपने,
हिस्सेका वक़्त तुमसे;
क्यूंकि, न ये वक़्त मेरा,
न तुम मेरी.......!

1861 - 1865 जिंदगी मोहब्बत पैमाना सबूत शान बात दर्द मरहम ज़ख़्म नमक ख़ुशी ग़मो नश्तर हक़ीक़त शायरी


1861
काश कोई तो पैमाना होता,
मोहब्बतको नापनेका,
तो हम भी शानसे आते,
तेरे सामने सबूतके साथ !

1862
मेरे दर्दका मरहम न बन सको कोई बात नहीं,
मगर मेरे ज़ख़्मोंका नमक न बन जाना कभी,
मेरे साथ न चल सको तो कोई बात नहीं,
मगर मेरे पैरोंका नश्तर न बन जाना कभी ।।

1863
हक़ीक़त जिंदगीकी,
ठीकसे जब जान जाओगे,
ख़ुशीमें रो पड़ोगे और,
ग़मोमें मुस्कुराओगे...!

1864
नींदमें भी गिरने लगते हैं...
मेरी आँखसे आँसू...,
जब भी वो ख्वाबोंमें,
मेरा हाथ छोड़ देते हैं.......

1865
फैलने दो काजल,
ज़रा आँखोंसे...
ज़िंदगीमें हर चीज़,
सिमटी हुई अच्छी नहीं लगती...।

24 October 2017

1856 - 1860 ज़िन्दगी प्यास अक्सर सूखे होठ मीठी अल्फाज इंसान जेब रिश्ते हासिल कलम दास्ताँ शायरी


1856
अक्सर सूखे हुये होठोंसे ही,
होती हैं मीठी बाते,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज इंसान,
दोनों बदल जाया करते हैं...

1857
मेरी जेबमें जरासा,
छेद क्या हो गया,
सिक्कोंसे ज़्यादा तो,
रिश्ते गीर गये...

1858
सब कुछ हासिल नहीं होता,
ज़िन्दगीमें यहाँ,
किसीका "काश" तो,
किसीका "गर" छूटही जाता हैं...

1859
कैसे बयाँ करु अपनी दास्ताँ...
बस इतना कहता हूँ;
जब लिखता हूँ तब...
कलम रोती हैं ।

1560
वक्तकी क्या अजीब फितरत हैं ।
किसीका कटता नहीं और,
किसीके पास होता नहीं...।

18 October 2017

1851 - 1855 दिल गम वक़्त कुदरत नज़ारे प्यास दरियाँ किनारे आदत महंगी याद खुश शायरी


1851
कहीं पर गम,
तो कहीं पर सरगम,
ये सारे कुदरतके नज़ारे हैं...!
प्यासे तो वो भी रह जाते हैं,
जिनके घर दरियाँ किनारे हैं...!

1852
मुस्कुरानेकी आदत,
कितनी महंगी पड़ी मुझे... 
याद करना ही छोड़ दिया दोस्तोंने,
ये सोचकर कि मैं बहुत खुश हूँ...

1853
हम अपने रिश्तोंके लिए,
वक़्त नहीं निकाल सके...!
फिर वक़्तने हमारे बीचसे
रिश्ता ही निकाल दिया...!

1854
दिलमें चुभ जाएँगे,
जब अपनी ज़ुबाँ खोलेंगे...
हम भी अब शहरमें,
काँटोंकी दुका खोलेंगे.......

1855
"रिश्ते किसीसे कुछ यूँ निभा लो,
कि उसके दिलके सारे गम चुरा लो;
इतना असर छोड दो किसीपें अपना,
कि हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो...

17 October 2017

1846 - 1850 दिल फर्ज कदम मिट्टी निशाँ बेवफ़ाई ग़म हालात जुदाई सज़ा उम्र तन्हाई ताना शायरी


1846
दुपट्टा भी अपना फर्ज,
निभा रहा हैं...
कोई चूम ना ले तेरी कदमोंकी मिट्टी,
शायद इसके निशाँ मिटा रहा हैं.......!

1847
चीज़ बेवफ़ाईसे बढ़कर, क्या होगी...
ग़म-ए-हालात, जुदाईसे बढ़कर क्या होगी...
जिसे देनी हो सज़ा, उम्रभरके लिए,
सज़ा तन्हाईसे बढ़कर, क्या होगी...

1848
याददाश्तका कमजोर होना,
इतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग,
जिन्हें हर बात याद रहती हैं...!

1849
घर बनाकर मेरे दिलमें,
वो चली गई हैं,
ना खुद रहती हैं,
ना किसी औरको बसने देती हैं...

1850
ये हवा भी अब,
ताना मारने लगी...!
कि तुम तड़पते रह गए,
और मैं उन्हें छू आई...!

13 October 2017

1841 - 1845 दिल ज़िन्दगी सीख मीठे झूठ दर्द अजीज़ ज़रूरत महसूस ख़ैरियत सिमट शायरी


1841
सीख रहा हूँ मैं भी अब,
मीठे झूठ बोलनेकी अदा,
कड़वे सचने हमसे,
जाने कितने अजीज़ छीन लिए...

1842
शायरीमें सिमटते कहाँ हैं,
दिलके दर्द दोस्तो.......
बहला रहे हैं खुदको,
जरा आप लोगोंके साथ.......

1843
बेख़बर हो गये हैं कुछ लोग,
जो हमारी ज़रूरत तक महसूस नहीं करते,
कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे,
अब ख़ैरियत तक पूछा नहीं करते..

1844
ज़िन्दगीसे यहीं गिला हैं मुझे...
तू बहुत देरसे मिला हैं मुझे,
दिल धडकता नहीं सुलगता हैं...
क्या गंवाया हैं, क्या मिला हैं मुझे...

1845
जैसा मूड़ हो,
वैसा मंजर होता हैं...
मौसम तो,
इंसानके अंदर होता हैं...!

12 October 2017

1836 - 1840 प्यार मोहब्बत जमाने जिंदगी लम्हे साथ वक्त हवाला रात बात बरसात शायरी


1836
कुछ लम्हे गुजारे,
तूने मेरे साथ,
तुम उन्हें वक्त कहते हो,
और हम उन्हें जिंदगी कहते हैं !

1837
हमने गुज़रे हुए लम्होंका,
हवाला जो दिया...
हँसके वो कहने लगे,
रात गई बात गई . . .

1838
अगर मेरी चाहतोंके मुताबिक,
जमानेमें हर बात होती,
तो बस मैं होता वो होती,
और सारी रात बरसात होती...!

1839
तुम जिस रिश्तेसे,
आना चाहो, आ जाना,
मेरे चारो तरफ,
मोहब्बत ही मोहब्बत हैं...

1840
सुखे पत्तेसे प्यार कर लेंगे,
तुम्हारा ऐतबार कर लेंगे, 
तुम ये तो कहो की हम तुम्हारे हैं,
हम जिन्दगीभर इन्तजार कर लेंगे...