Showing posts with label इश्क खुबसुरत उम्र चाह दुआ यकीन याद नतीजा गहरे हादसे दिल शायरी. Show all posts
Showing posts with label इश्क खुबसुरत उम्र चाह दुआ यकीन याद नतीजा गहरे हादसे दिल शायरी. Show all posts

7 January 2019

3731 - 3735 इश्क खुबसुरत उम्र चाह दुआ यकीन याद नतीजा गहरे हादसे दिल शायरी


3731
कुछ लोग दिलके,
इतने खुबसुरत होते हैं...
कि चाहे वो ना मिले,
पर उम्रभर उन्हे चाहनेको दिल करता हैं...!

3732
जान तक देनेकी,
बात होती हैं यहाँ;
पर यकीन मानिये,
दुआ तक दिलसे हीं देते हैं लोग।।

3733
ये दिल,
कुछ नहीं...
बस तेरी यादोंका...
यतीमखाना हैं.......!

3734
नतीजा एकसा निकला,
दिमाग और दिलका...
की दोनों हार गए,
तुम्हारे इश्कमें.......!

3735
हादसे कुछ दिलपे,
ऐसे हो गयें;
हम समंदरसे भी,
गहरे हो गयें.......!