3731
कुछ लोग दिलके,
इतने खुबसुरत
होते हैं...
कि चाहे वो
ना मिले,
पर
उम्रभर उन्हे
चाहनेको दिल
करता हैं...!
3732
जान तक देनेकी,
बात होती
हैं यहाँ;
पर यकीन मानिये,
दुआ तक दिलसे नहीं देते
हैं लोग।।
3733
ये दिल,
कुछ नहीं...
बस तेरी यादोंका...
यतीमखाना
हैं.......!
3734
नतीजा एकसा
निकला,
दिमाग और
दिलका...
की दोनों हार गए,
तुम्हारे इश्कमें.......!
3735
हादसे कुछ दिलपे,
ऐसे हो
गयें;
हम समंदरसे भी,
गहरे हो गयें.......!
No comments:
Post a Comment