23 January 2019

3816 - 3820 साजिश जंग दुनिया जिंदगी रिश्ता तलाश कोशिश वक़्त हिसाब सौगात खुश दिल शायरी


3816
साजिशें वो रचते हैं दुनियामें,
जिन्हें कोई जंग जीतनी हो...
मेरी कोशिश तो,
दिल जीतनेकी होती हैं;
ताकि रिश्ता कायम रहे,
जबतक जिंदगी हो...!

3817
ज़िंदगीमें सच्चे लोगोंकी,
तलाश करना छोड़ दिया हमने;
लोग तो सिर्फ़ वक़्त बिताने और,
दिल जलानेके लिए ही मिलते हैं...

3818
ज़ुबान कड़वी सही मेरी,
मगर दिल साफ़ हैं...
कब कौन कैसे बदला,
सबका हिसाब हैं.......!

3819
आईनेके सामने खडे होके,
खुदसे ही माफी मांगली हमने;
सबसे ज्यादा अपना ही दिल दुखाया हैं,
दुसरोंको खुश करते करते.......!

3820
बेशुमार धोखोंकी,
सौगात मिलती हैं उन्हें...
जो इंसान दिलके,
साफ़ होते हैं.......!

No comments:

Post a Comment