3836
रूहपर भी,
दाग़ आ जाता
हैं...
जब दिलोंमें,
दिमाग़
आ जाता हैं...!
3837
सच्चा रिश्ता वो हैं,
जिसकी शुरआत,
दिलसे
हो,
जरुरतसे नहीं...
3838
कोई भी रिश्ता
ना होनेपर
भी,
जो रिश्ता
निभाता हैं;
वो रिश्ता एक दिन
दिलकी,
गहराईयोंको छू जाता
हैं...
3839
लोग कहते थे
की,
मेरा दिल
पत्थरका हैं...
यकीन मानिये,
कुछ लोग
इसे भी तोड़
गए...
3840
अक्सर हार जाती
हूँ,
उन लोगोंसे...l
जिनके दिलमें
भी,
दिमाग होता हैं...ll
No comments:
Post a Comment