27 January 2019

3836 - 3840 रूह दाग़ दिमाग़ सच्चा रिश्ता जरुरत गहराई पत्थर यकीन दिल शायरी


3836
रूहपर भी,
दाग़ जाता हैं...
जब दिलोंमें,
दिमाग़ जाता हैं...!

3837
सच्चा रिश्ता वो हैं,
जिसकी शुरआत,
दिलसे हो,
जरुरतसे नहीं...

3838
कोई भी रिश्ता ना होनेपर भी,
जो रिश्ता निभाता हैं;
वो रिश्ता एक दिन दिलकी,
गहराईयोंको छू जाता हैं...

3839
लोग कहते थे की,
मेरा दिल पत्थरका हैं...
यकीन मानिये,
कुछ लोग इसे भी तोड़ गए...

3840
अक्सर हार जाती हूँ,
उन लोगोंसे...l
जिनके दिलमें भी,
दिमाग होता हैं...ll

No comments:

Post a Comment