3781
दिलमें चाहतका होना जरूरी
हैं...
वरना,
याद तो रोज
दुश्मन भी करते
हैं...!
3782
हर शाम उड़ते
परिंदोंको देखकर
दिलसे
ये दुआ निकलती
हैं...!
की घर किसीका न उजड़े,
ज़िन्दगी तलाश करते
- करते...!
3783
"इतना
आसान नहीं
खुदाकी इबादत करना,
दिलसे गुरुर
जायेगा
तभी नूर
आयेगा।"
3784
कितना दूर निकल
गए रिश्ते निभाते
निभाते,
खुदको खो
दिया हमने अपनोंको पाते पाते;
लोग कहते
हैं दर्द हैं मेरे दिलमें,
और तुम थक
गए मुस्कुराते मुस्कुराते...
3785
काश के दिलोंका भी,
चुनाव
होता यारो ।
साला पता तो
चलता,
किसके दिलमें कितने रहते
हैं ।।
No comments:
Post a Comment