14 December 2016

838 आँखें गुलाब बहार ख्बाब शबाब शायरी


838

ख्बाब, Dream

जाने कभी गुलाब लगती हैं,
जाने कभी शबाब लगती हैं,
तेरी आँखें ही हमें,
बहारोंका ख्बाब लगती हैं

Ever you seems A Rose,
Ever you seems Adolescence,
Your Eyes only,
Seems like Bliss of Dreams .


837 आँखें नज़रें कागज़ चुराना शायरी


837

चुराना, Stealing

मुझसे हर बार,
नज़रें चुरा लेती हैं वो,
मैने कागज़पर भी बनाके देखी हैं,
आँखें उनकी...!

Every time with me,
She Steals her Eyes,
I tried sketching on paper even,
Her Eyes...!

836 शब्द बेचैनियाँ आँख मौन वीरानियाँ समझ शायरी


836

बेचैनियाँ, Restlessness

मनकी ये बेचैनियाँ...
शब्दोंका ये मौन...
आँखोंकी वीरानियाँ...
उनके बिन... समझे कौन......

The Restlessness of the Mind ...
Speechlessness of Words,
... Deserted Eyes
Other than Her ... Who will Understand .......

12 December 2016

835 दिल चाह निगाह जरिया शायरी


835

निगाहें, Eyes

हम चाहे चाहे,
निगाहें मिल ही जाती हैं...
निगाहें तो जरिया हैं,
दो दिलोंके मिलनेका...
जब मिलने हो दो दिल,
निगाहें मिल ही जाती हैं……

Whether I Wish or Not
Eye sights are bond to meet,
Eyes are the means
to attach Two Hearts,
When Two Hearts are going to meet
Eyes finds the Sight.......

834 मुस्कुराहट कमाल चीज शायरी


834

कमाल, Amazing

मुस्कुराहट भी,
एक कमालकी चीज हैं ...
जितना बताती हैं ...
उससे कहीं ज्यादा छुपाती हैं......

Smile is ,
An Amazing thing ...
Hides more than ...
Whatever is Expressed .......

833 जान जरूरत मुस्कुरा शायरी


833

मुस्कुराहट, Smile

जान ही लेनी थी,
तो सिर्फ कह देती...
क्या जरूरत थी,
यूँ मुस्कुरानेकी...

You should have just told me
That you Wanted to Kill me...
What was needed
To Smile that way...

831 बेगुनाह छुप छप राज़ शायरी


831

बेगुनाह, Innocent

बेगुनाह कोई नहीं,
सबके राज़ होते हैं...
किसीके छुप जाते हैं,
किसीके छप जाते हैं…!!!

Nobody is Innocent,
Everybody has a Secret...
Other's get Hidden,
Someone's get Printed...

832 जिंदगी गुजर चाह भुला शायरी


832

जिंदगी, Life

ये क्या जिंदगी हैं ...
आधी गुजरी हैं उसे चाहनेमें,
और बाकी गुजर रही हैं,
उसे भुलानेमें......

What kind of Life is this ...
Half is Spent in her Wanting,
And remaining is being Spent,
To Forget Her .......

10 December 2016

830 अदा अदावत दावत शायरी


830

अदावत, Anomosity

ये भी एक अदा हैं,
उनकी अदावतकी,
जब जब हमने रोज़ा रक्खा,
उन्होने दावत दी...

This is also a Kind of Spirit
Of her Animosity,
Whenever I was on the Fast
She arranged Banquette...

829 ज़िन्दगी दर्द हँसी फूल खुशबु ख़ुशी शायरी


829

ज़िन्दगी, Life

फूल बनके खुशबु फैलना ही हैं ज़िन्दगी;
हर दर्दको हँसीमें छुपा लेना ही हैं ज़िन्दगी;
ज़िन्दगीमें जीत मिली तो क्या हुआ;
हारकर भी ख़ुशी जताना ही हैं ज़िन्दगी।

Spreading Fragrance by becoming Flower is Life;
Hiding every Sorry behind the Smile is Life;
What if you Win in your Life;
Expressing Happiness on Failure is Life .

828 एहसास हया पसीना तेज़ धड़कन हाथ शायरी


828

हया, Feelings

माथेपर पसीना, तेज़ धड़कन...
हलकीसी एहसास--हया...
क्या कुछ बित गई थी, मुझपें,
इक तेरे हाथ पकड़नेसे...

Sweat on the Forehead, Pounding Heartbeats...
Enlightened with Emotions and Feelings...
What had Happened to me,
By Holding your Hand...

827 सोच सिवा शायरी


827

सोच, Think

एक तेरे सिवा हम किसी औरके,
कैसे हो सकते हैं...?
तू खुद ही सोचकर बता, 
तेरे जैसा कोई और हैं क्या...?

How may I become
Of somebody else...?
You yourselves think and Tell
Is there anyone like You...?

826 मोहब्बत मौत प्यार शायरी सोच सिवा शायरी


826

प्यार, Adoration

सुना हैं किमौतसे पहले,
एक और मौत होती हैं,
और उसे प्यारसे लोग,
"मोहब्बत" कहते हैं…!

Have heard that, Before the Death,
There is another Death,
And People call it with Adoration,
As a "Love"...!

8 December 2016

825 मोहब्बत अजीब दस्तूर रूठ टूट शायरी सोच सिवा शायरी


825

दस्तूर, Manners

अजीब दस्तूर हैं,
मोहब्बतका,
कोई रूठ जाता हैं,
कोई टूट जाता हैं...

Strange Manners are there,
Of Love,
Some get Upset,
Other Breaks down...

824 जिंदगी मोहब्बत जाम शाम फायदा सुबह बुंद नशे गुजर शायरी


824

शा, Opiate

जाम पीनेसे क्या फायदा,
शाममें पी तो सुबह उतर जाएगी;
अरे पीनी हैं तो दो बुंद मोहब्बतके पी...
सारी जिंदगी नशेमें गुजर जाएगी . . . !

What is the Use of having Drinks,
Drinkings in the Evening shall Descend in the Morning;
If want to Drink, Drink Two drops of Love...
Whole the life will be in Opiate . . . !

823 मुद्दतके बाद आवाज कदम साँसे ठहर शायरी


823

साँसे, Breath

मुद्दतके बाद जो उसने ,
आवाज दी हमें !
कदम तो कदम साहेब . . .
साँसेतक ठहर गयी थी ! ! !

After the Length of Time,
She Called me !
Not only Feet Man . . .
Had Blocked Breath even ! ! !

822 इंतजार आदत देख शायरी


822

आदत, Habit

इंतजार तो किसीका भी नहीं अब,
फिर न जाने क्यों...
पीछे पलटकर देखनेकी,
आदत गई नहीं ll

Not Expecting Anyone to come,
Even though...
Habit of turning back is not Abandoned ...

821 एहसास लोग कमी शायरी


821

एहसास, Feelings

कुछ लोगोंमें,
सब कुछ होता हैं,
बस एक कमी होती हैं...
"एहसासकी"...

In some People,
There is Everything,
Though Just a Lack...
"Of the Feelings"...

7 December 2016

820 अजब कशिश रास्ता मज़ा शायरी


820

कशिश, Appeal

अजब कशिश हैं,
रास्तोंमें मगर. . .
घर पहुंचनेका मज़ा, 
कुछ और ही हैं...!!!

Strange Appeal is there,
On the Path but...
Its Pleasant
To Reach Home...!!!

819 शिकायत भूल काबिल शायरी


819

काबिल, Worth

शिकायत रबसे करता हूँ...
की तुम मिलते नहीं मुझको,
मगर खुदको तेरे काबिल बनाना...
रोज भूल जाता हूँ मैं

I make Complaint always to Lord...
That you never meet me.
But I always forget...
To make myself Worth of You.

818 शिकायत भूल काबिल शायरी


818

पहेचान, Identity

कर्मोसे ही पहेचान होती हैं,
इंसानों की
अच्छे कपड़े तो,
बेजान पुतलोंको भी पहनाये जाते हैं…ll

Act is the Identity 
Of A Human...
Mannequins are also 
Wear Beautiful cloths...

817 रग वाकिब नस पहचान शक्स शायरी


817

नस, Vein

रग रगसे वाकिब हैं,
नस नसको पहचानता हैं,
मुझे खुदसे ज्यादा…
वो शक्स पहचानता हैं

He knows Bit and Bit,
Recognises my Vein and Vein,
More than me...
He knows me well .

816 रग वाकिब नस पहचान शक्स शायरी


816

सौदा, Deal

तुम मोहब्बतके सौदे भी,
अजीब करते हो,
बस मुस्कुरा देते हो और...
अपना बना लेते हो ll

You make Deals of Love
So Strangely,
You just Smiles and
You make yours ...

6 December 2016

815 शिद्दत याद आँखे भीग पलक शायरी


815

शिद्दत, Passion

कभी कभी इतनी शिद्दतसे,
उसकी याद आती हैं,
मैं पलकोंको मिलाता हूँ,
तो आँखे भीग जाती हैं...
Sometime so Passionately,
I missed Her,
I close the Eyelids,
That the Eyes become Wet...

814 जिंदगी उसूल परखा माना शायरी


814

उसूल, Principle

"एक उसूल पर गुजारी हैं,
जिंदगी मैंने...
जिसको अपना माना,
उसे कभी परखा नहीं..."

" I have spent on a Principle
Whole Life,
Whom have considered mine
Never Judged even..."

813 आईना टूट सँवर डर शायरी


813

डर, Afraid

आईना .......
टूट भी तो सकता हैं,
तुम्हें सँवरते हुए,
डर नहीं लगता...!!!
Mirror .......
May break even,
While Dressing up
Don't you get Afraid...!!!

811 मर्ज़ी बन्दा गुनाहगार शायरी


811

मर्ज़ी, Wish

जब सब तेरी मर्ज़ीसे होता हैं…
तो खुदा,
ये बन्दा गुनाहगार कैसे हो गया.......

If everything Happens with your Wish...
Then Oh God,
How This Man has become Guilty.......

812 ज़िन्दगी वक़्त कड़वे मीठी घूंट शायरी


812

घूंट, Sip

सही वक़्तपर पिए गए,
"कड़वे घूंट"...
अक़्सर ज़िन्दगी,
"मीठी" कर दिया करते हैं...
Drunk at the Right time
" Bitter Sip "
Always Life 
Makes " Sweeter "...

5 December 2016

810 दिल बेगाना छोड़ शायरी


810

बेगाना, Anonymous

बेगाना हमने नहीं किया,
किसीको अपनेसे,
जिसका दिल भर गया,
वो छोड़ता चला गया . . .
I have not made Anonymous,
To anyone from me,
Whose Heart was filled,
He started Leaving . . .

809 भूल मुश्किल काम आसान शायरी


809

मुश्किल, Difficult

भूल जाना उसे,
मुश्किल तो नहीं हैं, लेकिन...
काम आसान भी हमसे,
कहाँ होते हैं…
Forgetting Her
Is not a Difficult Thing,
Easy Task Though
Where shall be able to do by me...

808 नजर अच्छा बुरा हक़ीक़त शायरी


808

हक़ीक़त, Fact

किसीकी नजरमें अच्छा हूँ ...
किसीकी नजरमें बुरा हूँ
हक़ीक़त तो ये हैं कि,
जो जैसा हैं उसकी नजरमें वैसा हूँ ।।

I am Good in someone's Eyes ...
Bad in Others .
The Fact is that,
I appears alike the one as himself.

807 चेहरे अजनबी बात तकलीफ रवैये शायरी


807

अजनबी, Stranger

चेहरे “अजनबी” हो जाये,
तो कोई बात नहीं...
लेकिन रवैयेअजनबी” हो जाये,
तो बडीतकलीफ” देते हैं !

It doesn't matter,
If Face becomes "Stranger"...
It Hurts more,
When Attitude behaves like "Stranger" !

806 तीर क़ातिल संभल नज़र हुस्न शायरी


806

तीर, Arrow

कसा हुआ हैं तीर हुस्नका,
ज़रा संभलके रहीयेगा...
नज़र नज़रको मारेगी तो,
क़ातिल हमें ना कहीयेगा...
Grated  Arrow of Beauty
Take care of Yourselves,
If Eye to Eye contact happens
Do not call me Killer...

1 December 2016

805 गलत अंदाज चेहरा नजर शायरी


805

अंदाज, Judgement

यूँ तो गलत नहीं होते,
अंदाज चेहरोंके...
लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते,
जैसे नजर हैं आते. . .

That way its not Wrong
Judgement of Faces ,
But People are not like That
They Look Like . . .

804 प्यार किस्सा अधूरा सुना शायरी


804

किस्सा, Story

अधूरा ... अनसुना ही रह गया,
प्यारका किस्सा...
कभी तुम सुन सके
कभी मैं कह  पाया !!!

Incomplete ... Unheard Left
The Story of  Love ...
You neither could Listen ...
Nor I could Express !!!

803 खुशि बधाई दोस्त आँसु सुन चाँद शायरी


803

आँसु, Tear

आज खुशियोंकी कोई बधाई देगा,
निकला हैं चाँद तो दिखाई देगा,
दोस्त, दोस्तीकी हैं हमने आपसे,
आपका आँसु भी गिरा तो सुनाई देगा...

Today somebody will Greed for Happiness,
It Moon turns out, Will be Seen,
My Friend, I have agreed Friendship with You,
I will hear the Sound of your Tear Drop...

801 तन्हाई एहसास शहर तन्हा नज़र शायरी


801

एहसास, Feeling

कौन तन्हाईका,
एहसास दिलाता हैं मुझे...
ये भरा शहर भी,
तन्हा नज़र आता हैं मुझे...!!!


Who is making me Feel
The Silence...
This Crowded City also
Looks like Lonely to me...!!!

802 इश्क कहना जान शायरी


802

जान ले, Understand

वाह रे इश्क,
क्या कहना तेरा...
जो तुझे जान ले,
तु उसीकी जान ले…!

Wow though Love ...
What to Say about You,
Those who Understands you...
You Kill him only...