28 October 2016

680 चाहत सिला शिकवे दरकिनार मुस्कुरा शायरी


680

Shikawa, Complaint

हमारी चाहतोंका,
कुछ यूँ सिला दीजिये...
शिकवे दरकिनार कर,
मुस्कुरा लीजिये l
Of my Wanting
Give some Response,
Ignoring Complaints,
Just Give me a Smile.

679 मोहब्बत कदर छलका लब्ज शायरी


679

Labz, Lips

इस कदर छलकाओ,
इन लब्जोंको,
कहीं हमे आपसे,
मोहब्बत हो बैठे।
Do not Spill over this lips,
That I should not fall in Love with you.

678 रंग सच दोस्त जमाना फिदा कंबख्त अदा शायरी


678

Rang, Colours

रंगोंका क्या कहें मेरे दोस्त,
सच तो यहीं हैं की हर रंग,
अपनी एक एक अदा दिखाता हैं,
इन्ही अदाओंपे कंबख्त,
जमाना फिदा होता हैं ।
What to say about Colours,
The Truth is that every Colour
Shows its own Shades,
Damned on its Shades,
World is Crazy about .

677 जमाना खराब छोड इन्सान पहचान कोशिश पर्दे नकाब गुनाह जरुरत हिसाब शायरी


677

Parda, Mask

तू छोड दे कोशिशें,
इन्सानोंको पहचाननेकी,
यहॉं जरुरतोंके हिसाबसे
सब नकाब बदलते हैं,
अपने गुनाहोंपर सौ पर्दे,
डालकर हर ख्स कहता हैं...
"जमाना बडा खराब हैं "
Leave the Efforts
To Recognize the Person,
As per the need here,
All changes Mask;
Hiding the Sins under Drapers
Everybody says...
"The World is Bad"

676 आसमान जमीन अंदाज जुदाई बिछड़ प्यास आँसू समंदर शायरी


676

Pyas, Thirst

आसमानवाले जमीनपर उतरकर देख,
होती हैं क़्या जुदाई, तू भी बिछड़कर देख...
हमारी प्यासका अंदाज भी अलग हैं दोस्तो,
कभी समंदरको ठुकरा देते हैं. . .
तो कभी आँसू तक पी जाते है. . .

Oh God, land on the Ground and see,
Experience the Separation !
The seance of my Thirst is different my Friend,
Sometimes I reject the the Ocean. . .
Sometimes drink own Tears. . .

27 October 2016

674 मोहब्बत हसरत नसीब शायरी


674

Naseeb, Luck

हो जा मेरी;
कि इतनी मोहब्बत दूंगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे...
तेरे जैसा नसीब पानेके लिए !

You become Mine;
That I will Love you so much,
People will Pray for...
Gaining Luck like you !

675 बिल्कुल जरुरी बात समझ आरज़ू शायरी


675

Aarzoo, Wish

ये जरुरी नहीं था बिल्कुल भी कि,
तू मेरी हर बातको समझे...
आरज़ू बस इतनी थी कि तू...
मुझे बस अपना समझे ... !
It was not Necessary
At all That
You Understand my everything...
Wish was that only that You...
Just consider me as Yours ... !

673 प्यार दिल ज़माने तन्हाई रुसवाई जुदाई डर उमंग शायरी


673

Umang, Desire

ज़मानेसे नहीं, तन्हाईसे डरते हैं,
प्यारसे नहीं, रुसवाईसे डरते हैं,
मिलनेकी उमंग हैं दिलमें लेकिन,
मिलनेके बाद, तेरी जुदाईसे डरते हैं...

Not with the Society, Afraid of of Loneliness,
Not with the love, Afraid of Disgracefulness,
Desire of meeting is in the heart but,
Afraid of Separation after meeting...

672 अपनापन लोग बात शायरी


672

Apanapan, Affinity

अपनापन छलके,
जिनकी बातोंमें...!
सिर्फ कुछ लोग ही होते हैं,
ऐसे लाखोंमें...!!!
Affinity spills
In the Talks of whom...!
Only few are there
In Lakhs of People...!!!

671 ख़ुशी खुश नज़र तकदीर तस्वीर शायरी


671

Khushi, Happiness

ख़ुशी तकदीरोमें होनी चाहिए,
तस्वीरोमें तो,
हर कोई खुश नज़र आता हैं...
Happiness should be in the Fate,
In the Photographs,
Everybody looks Happy...

26 October 2016

669 शाखा पनाह हवा बख्श पत्ता आवारा शायरी


669

Aawara, Vagrant

ना शाखाओने पनाह दी,
ओर ना हवाओ ने बख्शा...
पत्ता आवारा ना बनता,
तो फिर क्या करता...!

Neither Branches gave Shelter
Nor Wind Spared...
Leaf doesn't become Vagrant
Then what else would have become .

670 खुशमिजाज मशहूर सादगी कमाल शरारत इंतेहा बेमिसाल तन्हा शायरी


670

Tanha, Lonely

खुशमिजाजी मशहूर थी हमारी,
सादगी भी कमालकी थी,
हम शरारती भी इंतेहा के थे,
अब तन्हा भी बेमिसाल हैं...!

I was famous for my Cheerfulness,
Simplicity was also to the Extent,
My Naughtiness was also at the Peak,
Now mine Loneliness is also Surpassing...!

667 सोने रात नींद शिकवा कसूर खयाल शायरी


667

Shikawa, Complaint

नींदसे क्या शिकवा......
जो आती नहीं रातभर,
कसूर तो उस खयालका हैं,
जो सोने नहीं देता......
Why to Complaint Sleep......
Which never comes in the Night,
The Thought is of that Fault,
Which Doesn't allow to Sleep......

668 ज़िन्दगी मोहब्बत इन्सान चाह भुला बेवफ़ा शायरी


668

Bewafa, Treacherous

किसीको इतना भी चाहो,
कि भुला सको;
क्योंकि,
ज़िन्दगी, इन्सान और मोहब्बत,
तीनों बेवफ़ा हैं !

Not to Love anyone,
That you will not Forget,
Because
Life, Human and Love,
Three are Treacherous !

665 इंसान मुंह सच सामने रंग शायरी


665

Rang, Colour

"कौन कहता हैं कि
इंसान रंग नहीं बदलता हैं...
किसीके मुंहपर एक सच बोल कर तो देखिये...
एक नया ही रंग सामने आएगा..."

"Who says that
People doesn't Change Colours...
Try telling Truth on somebodies Face...
One Different Colour will appear..."

666 कहने सहने ढूंढ जवाब दर्द कमाल सवाल शायरी


666

Sawal, Question

कहनेवालोंका कुछ नहीं जाता​;
सहनेवाले कमाल करते हैं;
कौन ढूंढें जवाब दर्दोंके​;​
लोग तो बस सवाल करते हैं
Nothing is Lost of those who Says;
Those who Tolerate are Amazing;
Who may search Answers for Pains;
People asks only Questions.

664 ख्वाब ख़्वाहिश नज़र कैदी शायरी


664

Qaidi, Prisoner 

कैदी हैं सभी यहाँ...
कोई ख्वाबोंका तो कोई ख़्वाहिशोंका...
और मैं तेरी पहली नज़रका...

All are Prisoners here...
Some of Dreams and others are of Wishes...
And me of your First Look...

23 October 2016

663 जियो दुनियाँ रब पल पसंद शायरी


663

Pasand, Choice

ऐसे जियो की,
अपने रबको पसंद जाओ;
क्योंकि...
दुनियाँवालोकी पसंद तो पल भरमें,
बदल जाती हैं...!

Live in the way that God likes you
Because...
The Choice of People changes
Within a second...!

662 ज़िंदगी आईना सामने वक़्त ठहर नज़र गुज़र वजूद शायरी


662

Wajood, Existance

मेरे वजूदमें काश तू उतार जाए,
मे देखु आईना तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यूँ ही देखते हुए गुज़र जाए...

I Hope You Fallout of my Existence,
I look into Mirror and You appear in,
You be in front of me and let the Time stops,
Let the Life pass away staring at you...

661 तन्हाई महसुस शायरी


661

Tanhai, Loneliness

'तन्हाई' महसुस करते समय...!
तुम मेरे सबसे पास होते हो.......!
While Feeling Loneliness...!
You been the closest one to me.......!