6 June 2017

1373 बात उम्र इंतज़ार शाम वादे शायरी


1373
उनकी बातोंपर यक़ीं,
हम उम्रभर करते रहें,
इंतज़ार-ए-शामके वादे,
उम्र भर होते रहें...

1372 रास्ते आजकल मुस्कुरा नशा शायरी


1372
आज वो मिली थी रास्तेपर,
पूछ रही थी कहाँ रहते हो आजकल...
हमने भी मुस्कुराके कह दिया,
"नशे" में...!

1371 दिल प्यार इंतजार बेकरार काश समझ चुप शायरी


1371

इंतजार, Waitting

तेरा इंतजार होता हैं,
रोज ये दिल बेकरार होता हैं,
काश तुम समझ सकते की…
चुप रहनेवालोंको भी,
किसीसे प्यार होता हैं !

I am waiting for you,
Every day this heart becomes restless,
I wish you could understand that…
even those who remain silent,
Love someone!

5 June 2017

1370 लोग कमी एहसास शायरी


1370

एहसास, Feelings

कुछ लोगोंमें सब कुछ होता हैं,
बस एक कमी होती हैं.....
"एहसासकी" !

Some people have everything,
There is just one drawback...
"Feelings" !

1369 हाथ रिज़्क़ लोग शायरी


1369

रिज़्क़, Provision

अच्छा हुआ के रिज़्क़ हैं,
हाथोमें ख़ुदाके,
वरना यहाँ कुछ लोग,
ख़ुदा हो गए होते...

It's good that there is a Provision,
In God's hands,
Otherwise some people here,
Would have been God...

1368 पता सामने बिना साथ चुप धोखा शायरी


1368

धोखा, Deception

कभी कभी पता होता हैं की...
सामनेवाला हमको धोखा दे रहा हैं,
फिरभी हम चुप रहते हैं...
क्योंकी हम जानते हैं की,
हम उसके धोखेके साथ जी सकते हैं,
पर उसके बिना नहीं......

Sometimes you know that...
The other person is cheating on you,
Still we remain silent...
Because we know that,
We can live with his deception,
But not without him...

1367 फ़िक़र बेवजह रात यक़ीन चैन शायरी


1367

यक़ीन, Faith

जिन्हें फ़िक़र थी कलकी,
बेवजह वो रोए रातभर...
जिन्हें यक़ी खुदापर
चैनसे वो सोए रातभर...!!!

Those who were worried about tomorrow,
They cried all night without any reason...
Those who had faith in God,
Slept whole night peacefully...!!!

1366 जिंदगी ताल्लुक बदल रिश्ते निभा लिबास शायरी


1366

ताल्लुक, Relationship

हम रखते हैं ताल्लुक,
तो निभाते हैं जिंदगीभर l
हमसे बदले नहीं जाते रिश्ते,
लिबासोंकी तरह...!!!

I keep the relationship,
To maintain throughout the life.
I am unable to change Relationships,
Like clothes...!!!

30 May 2017

1365 ज़िन्दगी साँचे अज़ल घडी़ वक़्त शाम साँस उम्र हलक़ शायरी


1365
साँचेमें अज़लक़े हर घडी़ ढलती हैं।
हर वक़्त यह शाम-ए-ज़िन्दगी ज़लती हैं॥
आती-ज़ाती हैं साँस अन्दर-बाहर।
या उम्रक़े हलक़पर छुरी चलती हैं॥

1364 प्यार चाहत तकदीर शायरी


1364
सिर्फ चाहतसे क्या होता हैं...,"
तकदीरभी होनी चाहिए...
प्यारको पानेके लिए...!!!

1363 ज़िंदगी रफ़्ता वक़्त साँचे पेंच शायरी


1363
वक़्तके साँचेमें ढलकर
हम लचीले हो गए...
रफ़्ता-रफ़्ता ज़िंदगीके
पेंच ढीले हो गए !

1362 मोहब्बत बडे शौक बेताब बदल शायरी


1362
बडे बेताब थे वो,
मोहब्बत करनेको...
जब मैने भी कर ली तो,
उन्होने शौक बदल लिया...

1361 मैक़दे अजीब मंज़र मैकश आदतन बहक हाल आरज़ू ज़िद्द हाल होश शेर शायरी


1361
हर एक मैक़देमें,
कुछ अजीब मंज़र होता हैं,
कुछ मैकश आदतन,
हर रोज़ बहक जाते हैं,
फिरभी हर हालमें,
आरज़ू भरी ज़िद्दसे,
जानेसे पहले होशपर,
इक शेर सुनाते हैं l

29 May 2017

1360 साँचे वक्त ढल बदल शायरी


1360
कुछ एसे थे,
जो वक्तके साँचेमें ढल गये...
कुछ एसे हु,
जो वक्तके साँचे बदल गये !!!

1359 रात महफ़िल दीवार तस्वीर शायरी


1359
रात महफ़िलमें तेरी,
हम भी खड़े थे ऐसे...
जैसे तस्वीर लगा दे कोई,
दीवारके साथ…

1358 इश्क़ उंचाई नाम मौत जिक्र शायरी


1358
इश्क़ उस उंचाईका नाम हैं...!
जहाँसे गिरनेके बाद.....!!
मौतका कभी,
कोई जिक्र नहीं हुआ.....!!!

1357 जीवन नया उड़न खुशबु फुल याद शायरी


1357
जी लुंगा नया जीवन,
तेरी यादोंमें बैठकर...
खुशबु जैसे फुलोमें,
उड़नेपें रह जाये...!

1356 आह वाह दर्द शायरी


1356
मेरी हर "आह" को
"वाह" मिली हैं यहाँ…!
कौन कहता हैं...
दर्द बिकता नहीं...!!!

26 May 2017

1355 दिन ख्वाब थक आँख रोया शायरी


1355
इक दिन हमारी आँखोंने भी,
थककर कह दिया...
की ख्वाब वो देखा करो जो पूरा हो,
रोज रोज हमसे भी,
रोया नहीं जाता......

1354 साँसे मुद्दत बाद आजकल बेफ़िक्री शायरी


1354
मुद्दतों बाद उसने पूछ ही लिया,
क्या चल रहा आजकल.....???
हमने भी बेफ़िक्रीसे कह दिया...

साँसे.......