4501
किस्मतपर ऐतबार
किसको हैं,
मिल जाये ख़ुशी
तो इनकार किसको
हैं...!
4502
वक्त बड़ा अज़ीब
होता हैं,
इसके साथ चलो
तो...
किस्मत बदल देता हैं !
और न चलो
तो...
किस्मतको ही
बदल देता हैं !!!
4503
फर्क होता हैं खुदा
और फ़क़ीरमें,
फर्क होता हैं किस्मत और लकीरमें ।
अगर कुछ चाहो
और न मिले
तो समझ लेना,
कि कुछ और
अच्छा लिखा हैं तक़दीरमें ।।
4504
बंद किस्मतके लिये
कोई ताली नहीं
होती ।
सुखी उम्मीदोंकी कोई
डाली नहीं होती ।।
जो झूक जाए
माँ -बापके
चरणोंमें ।
उसकी झोली कभी
खाली नहीं होती...।।
4505
प्यार करने वालोंकी किस्मत बुरी
होती हैं,
हर मिलन जुदाईसे होती हैं;
रिश्तेको कभी
परखकर देखना,
यारी हर रिश्तेसे बड़ी होती
हैं !
No comments:
Post a Comment