4516
ज़ख़्म कितने तेरी चाहतसे,
मिले हैं
मुझको...
सोचता हूँ के
कहूँ तुझसे,
मगर
जाने दे.......!
4517
मजा तो हमने
इंतजारमें देखा
हैं,
चाहतका असर
प्यारमें देखा
हैं;
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे
मंदिर मस्जिदमें,
उस खुदाको
मैने आपमें देखा
हैं...!
4518
मेरी एक चाहत
हैं कि,
एक चाहने वाला ऐसा
हो...
जो चाहनेमें,
बिलकुल मेरे जैसा
हो.......!
4519
चाहतका क्या,
किसीको भी
चाह ले...
मसला मुहब्बतका हैं,
सिर्फ एकसे
होती हैं...!
4520
मदहोश नजरोमें,
इश्ककी चाहत
उभर आई हैं !
मुहब्बतको छुपालूँ दिलमें,
आँखें तो
हरजाई हैं !!!
No comments:
Post a Comment