7266
हर दोस्तको,
हर राज़ मत बताओ...
सुना हैं दोस्तोंकेभी,
दोस्त होते हैं.......
7267बच्चे वसीयत पूछते हैं,रिश्ते हैसियत पूछते हैं;वो दोस्तही हैं जो,मेरी खैरियत पूछते हैं...!
7268
हमने अपने नसीबसे ज्यादा,
अपने दोस्तोंपर भरोसा रखा हैं l
क्यूंकि नसीब तो बहोत बार बदला हैं,
पर मेरे दोस्त अभीभी वहीं हैं ll
7269एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,कुछ हमारे होकरभी हमारे नहीं होते;आपसे दोस्ती करनेके बाद महसूस हुआ,कौन कहता हैं 'तारे ज़मीं पर' नहीं होते...!
7270
कुछ दोस्त वास्तवमें,
अदरक जैसे होते हैं...
उनकी अहमियत उन्हें,
कूटनेपरही पता चलती हैं.......!
No comments:
Post a Comment