17 November 2016

754 मज़हब दौलत ज़ात घराना सरहद ग़ैरत खुद्दारी चादर चूहे मोहब्बत शायरी


754

Choohe, Rats

मज़हब, दौलत, ज़ात, घराना,
सरहद, ग़ैरत, खुद्दारी,
एक मोहब्बतकी चादरको,
कितने चूहे कुतर गए
Religion, Wealth, Cast, Dynasty,
Border, Unethical, Selfishness,
To the Quilt of  Love,
So many Rats Gnawed...

753 महक गुलाब जरूरत हवा प्यार याद शायरी


753

Mahek, Ambrosial

महक उठती हैं हवाएँ भी,
सिर्फ उनकी यादोंसे...
बता मेरे प्यारको,
गुलाबोंकी जरूरत क्या हैं...?
Winds are Ambrosial
Only with her Memories...
Tell me for my Love
Why Roses are needed...?

752 जिंदगी संभाल सुकून तलाश लोग बेचैनी शायरी


752

Bechainee, Discomfort

एक सुकूनकी तलाशमें,
न जाने कितनी बेचैनीयाँ पाल ली,
लोग कहते हैं,
हम बडे हो गए हैं और,
हमने जिंदगी संभाल ली...
In Search of Relaxation
Don't know How may Discomforts are maintained,
People says,
I am Grown up and
I managed Life...

751 दिल सजा प्यार मस्ती वक़्त गैर यार शायरी


751

Yaaree, Friendship

प्यारकी मस्ती किसी दुकानमें नहीं बिकती,
अच्छे दोस्तोंकी दोस्ती हर वक़्त नहीं मिलती,
रखना सदा दोस्तोंको दिलमें सजाकर,
क्योंकि यारोंकी यारी कभी...
गैरोंसे नहीं मिलती।


Soberness of Love is not sold in Shop,
Friendship of Good Friends doesn't get every time,
Always keep friends Garnished in the heart,
Because Friendship of Friends is not available
with Strangers .

749 प्यार पल इंतज़ार दुश्वार पराये अजनबी ऐतबार शायरी


749

Ajanabee, Stranger

क्यों किसीसे इतना प्यार हो जाता हैं...
एक पलका इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता हैं...
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबीपर ऐतबार हो जाता हैं !!!

Why with someone Love is at Extreme !
Waitting for a Moment becomes so Miserable !
Our Own Feels like Adultery !
And we start Believing a Stranger !

750 बेखबर दोस्त खैरियत ज़रूरत महसूस बातें शायरी


750

Khairiyat, Welfare

बेखबर हो गए हैं कुछ दोस्त हमसे,
जो हमारी ज़रूरतको महसूस नहीं करते.
कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे,
अब खैरियत तक नहीं पूछते…!!!

Few Friends have become Unacquainted,
Who doesn't feel like the Need.
Once Upon a Time chatting a lot with me,
Now doesn't even ask about Welfare...!!!

747 अदा रुठ हसीन उम्र कोशिश शायरी


747

Manaane ki AAdaat, Style of Persuading

हमारे मनानेकीदा,
इतनी हसीन होगी...
की तुम उम्रभर,
रुठे रहनेकी कोशिश करोगी...!
My Style of Persuading
Shall be so Beautiful ...
That for whole the Life
You will Try to be Sullen...!

748 जिन्दगी उम्रने तलाशी लम्हे बरामद ग़म नम टूटे सलामत शिकायते शायरी


748

Talaashee, Perquisition

उम्रने तलाशी ली,
तो जेबोंसे लम्हे बरामद हुए
कुछ ग़मके,
कुछ नम थे,
कुछ टूटे,
कुछ सही सलामत थे
शिकायते तो बहुत हैं
तुझसे जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ  कि,
जो दिया तूने वो भी
कहाँ पूरा जीया हमने !
When Age took Perquisition
Recovered Moments from Pockets...
Some of Sorrow,
Some were Damped,
Some Broken,
Some were Safe...
Lots of Complaints are there,
With you Life,
I am quiet because,
Whatever you Gave
Ever had Lived myself !

746 दीदार आँखें कशिश कलम बयाँ बात शायरी


746

Deedaar, Sight

तुम्हारा दीदार...और वो भी...
आँखोंमें आँखें डालकर,
ये कशिश...कलमसे बयाँ करना भी,
मेरे बसकी बात नहीं...
Your Sighting and that also...
With Eye to Eye Contact
To express this Attractiveness with a Pen,
Is not my Cup of Tea...

15 November 2016

745 अंदाज जमाने ठोकर सीधा शायरी


745

Seedha, Docile

मेरा यहीं अंदाज,
जमानेको खलता हैं,
इतनी ठोकरोंके बाद भी...
ये सीधा कैसे चलता हैं !!!
My this Style
Is intolerant to Society,
Even after stumbling so many times...
How he is Docile !!!

744 इश्क़ सुकून बेवफ़ाई अदा शायरी


744

Bewafaa, Infidel

तेरे इश्क़ने दिया सुकून इतना;
कि तेरे बाद कोई अच्छा लगे;
तुझे करनी हैं बेवफ़ाई तो इस अदासे कर;
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा लगे ।

Your Love has given me such a Pleasure;
That nobody else is feels Better;
If you wish do Infidelity in such a way;
That Nobody after you should feel Infidel .

743 बदल इंसान हमदर्द बात शायरी


743

Hamadard, Solidary

बदलते इंसानोंकी बात,
हमसे पूछो...
हमने अपने हमदर्दको
हमारा दर्द बनते देखा हैं...
Do no ask about
Changing People...
I have seen my Solidary
Becoming Painful...

742 जिन्दगी ढुंड सुन जरुरत शायरी


742

Dhund, Find

जिन्दगी, जा ढुंड
कोई खो गया हैं मुझसे,
अगर वो ना मिला;
तो सुन तेरी भी जरुरत नहीं मुझे...
Oh my Life, Go and Find out
Someone is Lost,
If you doesn't find;
Then Listen You are also not required...

741 नज़र शायरी


741

Nazar, Visible

कौन कहता हैं...,
रब नज़र नहीं आता...,
हीं नज़र आता हैं...,
जब नज़र कुछ नहीं आता...!
Who says ...,
God is Invisible ...,
Only he is Visible ...,
When nothing is Visible ...!

14 November 2016

740 जरूरी चाहत शायरी


740

Dahaleej, On the Verge

जरूरी नहीं की हर बातपर,
तुम मेरा कहा मानों,
पर रख दी हैं चाहत,
आगे तुम जानो . . . !
Its not Necessary that for Every thing
You Agree with me,
Have kept my Wanting on the Verge,
Henceforth you Think . . . !

739 जरूरी चाहत शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


739

Ummeed, Hope

उन लोगोंकी उम्मीदोंको,
कभी टूटने ना देना...
जिनकी आखरी उम्मीद,
सिर्फ आपही हैं. . . !
Do not Break Hope,
Of Those people ...
Whose last Hope,
Are only You . . .!

738 हँसी चेहरे छूट रंग शायरी


738

Rang, Colour

लगाना ही हैं तो थोड़ी,
हँसी लगाईये चेहरेपर,
रंगोंका क्या हैं,
वो छूट जाया करते हैं...
If you want to Put some,
Smile on the Face,
Colours are what,
It will fade with the Time...

737 बौछार नज़र इनायत सामने चेहरा गुलाल रंग शायरी


737

Chehara, Visage

रंगोंकी बौछार नहीं,
नज़रोंकी इनायत ही काफी हैं...
तुम सामने होते हो तो,
चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता हैं... !
Not the Shower of Colours,
Favour of your Sight is Sufficient...
When you are in front of me,
Visage become Pink anyway...!

736 बौछार नज़र इनायत सामने चेहरा गुलाल रंग शायरी


736

Kami, Lacking

यूँ तो गुज़र रहा हैं,
हर इक पल ख़ुशीके साथ...
फिर भी कोई कमीसी हैं,
क्यों ज़िंदगीके साथ....?
                                   जगजीत सिंग
In some way it's passing away
Every moment with the Pleasure...
Though something is Lacking
Why with the Life...?
Jagjeet Singh

11 November 2016

735 इश्क बंद दरवाजे दरार याद शायरी


735

Daraar, Cleft

युँ तो बंद कर लिए हैं,
हमने सारे दरवाजे इश्कके...
पर तेरी याद हैं,
जो दरारोंसे ही जाती हैं. . .
I have closed down in the way,
All the Doors of Love...
Though your Recall
Which comes from the Cleft . . . 

733 मोहब्बत चाहत ज़माना भूल जहाँ शायरी


733

Naqab, Mask

वो कहने लगी,
नकाबमें भी पहचान लेते हो,
हमें हजारोंके बीच ?
मैने मुस्कुराकर कहां
तेरी आँखोंसे ही शुरू हुआ था,
"इश्क" हजारोंके बीच ।
She started telling,
You recognize in the Mask
me in Crowd ?
I smiled and replied,
It was started with the Eyes
Affair in Crowd .

734 मोहब्बत चाहत ज़माना भूल जहाँ शायरी


734

Chaahat, Desire

"तेरी चाहतमें हम ज़माना भूल गये,
किसी औरको हम अपनाना भूल गये,
तुमसे मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँको,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये......"

"I forget the World in your Desire ,
I Forget to find someone else for my life,
I told to Whole the World about my Love for you,
But I Forget to tell you only......."

732 शब्द पढ भूल याद शिद्दत शायरी


732

Shiddat, Passion

मेरे शब्दोंको इतनी,
शिद्दतसे ना पढा करो...
कुछ याद रह गया,
तो हमे भूल नहीं पाओगे...
Do not read Passionately,
My Words so...
If you Remember,
May not Forget me...

731 पल मिलन आदत तनख्वाह शायरी


731

Tanakhvaah, Salary

पलभरका मिलन,
फिर महिनोंकी दूरी...
आदत तुम्हारी भी,
तनख्वाहसी हो गई हैं...
Meeting for a While,
Then being apart for Month...
Your Habit also,
Been like my Salary...

10 November 2016

730 प्यार बात रूला पानी बेहद पंसद शायरी


730

Bahata Hua Panee, Flowing Water

मैने जो पुछा उनसे...
यूँ बात बातपें रूलाते क्युँ हो . . .
वो बडे प्यारसे बोली,
मुझे बहता हुआ पानी बेहद पंसद हैं .  .  .
I thou asked her ...
Why you make me Cry on every point .  .  .
She replied Affectionately,
I like Flowing Water very much .  .  .

729 आज़ाद सुकून ज़िंदगी शायरी


729

Sukoon, Relief

आज़ाद कर दे,
या मार दे...
मुझे सुकून चाहिए,
ज़िंदगी नहीं...
Make me Free
Or Kill,
I need Relief,
Not Life...

728 जिन्दगी आईना साफ सज सँवर ज़िंदगी शायरी


728

Aaina, Mirror

आईनेके सामने,
सजता सँवरता हैं हर कोई...
मगर आईनोंसी साफ जिन्दगी,
जीता हैं कोई-कोई...
In front of Mirror
Everybody does Makeup...
Though Clean life like Mirror
Lives Somebody...

726 साथ प्यार उदासी शायरी


726

Udaasee, Sadness

मुझसे कहती हैं,
तेरे साथ ही रहूंगी...
बहुत प्यार करती हैं,
मुझसे मेरी उदासी...!
She tells me,
Will live you only...
She loved me so much,
My Sadness...!

727 दिल इश्तिहार किरायेदार शायरी


727

Kiraayedaar, Tenent

इश्तिहार दे दो कि ,
ये दिल ख़ाली हैं . . .
वो जो आयी थी ,
किरायेदार निकली . . . !
Publish an Advertisement that ,
This Heart is Vacant . . .
The one was ,
Been a Tenant . . . !

9 November 2016

725 हँस याद बरबादी भूल शायरी


725

Barabaadee, Decimation

वो बोली क्या अब भी,
हमारी याद आती हैं...
हमने भी हँसकर बोला,
अपनी बरबादीको कोन भूल सकता हैं. . .
She asked Now also,
Do you Remember me...
I smiled and Said,
Who forgets own Decimation . . .

724 दिल प्यार सच्चा अच्छा रिश्ता धागा इतना कच्चा तोड़ आवाज़ शायरी


724

Dhaaga, Thread

रिश्तोंका धागा इतना कच्चा नहीं होता,
किसीका दिल तोड़ना अच्छा नहीं होता,
प्यार तो दिलकी आवाज़ हैं,
कौन कहता हैं एक तरफ़का प्यार...
सच्चा नहीं होता ​!

The Thread of Relationship is not that Weak,
Its not Good to Break the Heart,
Love is the Voice of Heart,
Who Says One sided Love...
Is not True !

723 दिल प्यार इंतजार बेकरार समझ चुप शायरी


723

Bekaraar, Desperate

रोज तेरा इंतजार होता हैं,
रोज ये दिल बेकरार होता हैं,
काश तुम समझ सकते की...
चुप रहनेवालोंको भी...
किसीसे प्यार होता हैं...!
Daily is the Waitting for you,
Daily this Heart becomes Desperate,
Would you have Understood...
The Silent people though...
Fall in Love with Somebody ...!

722 दिल यादे मुलाकाते शायरी


722

Mulaakaat, Meeting

कुछ मुलाकाते कभी,
लोटकर नहीं आती...!
उन मुलाकातोंकी यादे कभी,
दिलसे नहीं जाती...!!!
Some Meetings thou,
Never returns back...!
The Memories of those meetings,
Never leaves Heart...!!!

721 दिल हवाले गुनाहगार कदर शायरी


721

Maaphee, Sorry

माफी चाहता हूँ, गुनाहगार हूँ तेरा,
दिल
तुझे उसके हवाले किया,
जिसे तेरी कदर नहीं
I beg Sorry, as I am Guilty,
Oh Heart...
I left you with whom,
Who doesn't bother you...

8 November 2016

720 दिल फासला दरमियाँ शायरी


720

Fasala, Distance

फासला चाहे कितना भी हो,
तेरे मेरे दरमियाँ...!
रहते तो हम हमेशा,
एक दुसरेके दिलमें ही हैं...!
Doesn't matter about the Distance
In between You and Me...!
We are always living
In each others Heart...!