22 March 2018

2516 - 2520 मोहब्बत प्यार ज़िंदगी मौसम याद गलत झूठ चेहरे मुस्कान आँख आँसू तड़प वक़्त शायरी


2516
तुझे रातभर,
ऐसे याद करता हूँ मैं...
जैसे सुबह,
इम्तेहान हो मेरा...!!!

2517
"दोस्ती" रूहमें उतरा हुआ,
मौसम हैं...
ताल्लुक कम कर देनेसे,
मोहब्बत कम हीं होती...

2518
कभी-कभी ज़िंदगीमें ये तय करना,
बड़ा मुश्किल हो जाता हैं कि गलत क्या हैं?
वो झूठ जो चेहरेपें मुस्कान लाए...
या वो सच जो आँखोंमें आँसू लाए...!!!

2519
नजरे ही प्यारकी जुबान होती हैं,
मोहब्बत तो सदा बेजुबान होती हैं,
जब मिलती हैं मोहब्बत तड़प लेनेके बाद...
हीं मोहब्बत बेश किमती हिरेके समान होती हैं !

2520
लोग कहते हैं कि,
वक़्त किसीका ग़ुलाम नहीं होता...
फिरतेरी मुस्कराहटपें,
वक़्त क्यूँ थमसा जाता हैं...!

21 March 2018

2511 - 2515 वक़्त शाम इंतज़ार बात यकीन झूठ याद अजीज तड़प दर्द चिराग शायरी


2511
हर वक्त कहता था,
अब तो हर शाम तुम्हारे साथ गुजरेगी...
अब  बता तू बदल गया,
या तेरे शहरमें शाम नहीं होती.......

2512
आज आसमानके तारोंने मुझे पूछ लिया,
"क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार हैं उसके लौट आनेका..."
मैने मुस्कुराकर कहा,
तुम लौट आनेकी बात करते हो...
"मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जानेका...!"

2513
सीख रहा हूँ मैं भी अब,
मीठे झूठ बोलनेकी कला ,
कड़वे सचने हमसे ना जाने,
कितने अजीज छीन लिए.......

2514
सोचा याद करके थोड़ा तड़पाऊं उनको...
किसी औरका नाम लेकर जलाऊं उनको...
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको...!!!

2515
नींद आए या ना आए,
चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रातभर किसीका
जलना, हमसे देखा नहीं जाता...

20 March 2018

2506 - 2510 ज़िंदगी दिल याद तमन्ना ख़ुशी आँख शख्स शराब कलम नशा जिक्र होठ धागे शायरी


2506
येशायरीलिखना उनका काम नहीं,
जिनकेदिलआँखोंमें बसा करते हैं...
“शायरी तो वो शख्स लिखते हैं,
जो शराबसे नहींकलमसे नशा करते हैं...!

2507
कभी फुरसतसे हिसाब करेंगे,
तुझसे  या . . .
की मैने गुनाह ज्यादा किये,
या तूने जख्म ज्यादा दिए...

2508
एक जिक्र मैं होठोंसे कर दूँ,
और तू हाँ कह दे,
चल कोई बीना बातकी,
बात कह दे . . . . . . .!

2509
आपकी यादोंके बिना,
मेरी ज़िंदगी अधूरी हैं;
आप मिल जाओ तो,
हर तमन्ना पूरी हैं;
आपके साथ जुडी हैं,
अब मेरी हर ख़ुशी;
बाकी सबके साथ हँसना तो,
बस मजबूरी हैं!

2510
बिन धागेकी सुईसी ...
बन गयी हैं ये ज़िंदगी,
सीलती कुछ नहीं ...
बस चुभती चली जा रही हैं ...!

19 March 2018

2501 - 2505 दिल प्यार याद जमाना दीवाना आँख जुदाई जनाजा दिल धड़क नफ़रत शायरी


2501
सिर्फ उसनेही मुझे,
अपना समझा...
जमाना तो आज भी मुझे,
उसका दीवाना कहता हैं !

2502
जलते हुए दिलको और मत जलाना,
रोती हुई आँखोंको और मत रुलाना,
आपकी जुदाईमें हम पहलेसे मर चुके हैं,
मरे हुए इंसानको और मत मारना...

2503
रोक लेना मेरा जनाजा,
जब उसका घर आये
शायद वो झाँकले खिड़कीसे,
और मेरा दिल धड़क जाये.......!

2504
कभी रोके मुस्कुराए ,
कभी मुस्कुराके रोए,
जब भी तेरी याद आई...
तुझे भुलाके रोए,
एक तेरा ही तो नाम था,
जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिखके खुश हुए...
उससे ज़यादा मिटाके रोए.......!

2505
सदियोंसे जागी आँखोंको,
एक बार सुलाने जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं,
नफ़रत ही जताने जाओ;
जिस मोड़पें हमको छोड़ गए,
हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए...
बस यह समझानेतो जाओ.......

18 March 2018

2496 - 2500 प्यार ज़िन्दगी कतारे ख़ामोशियाँ आवाज़ चाँदनी रिश्ता सफर वफ़ा मौत शायरी


2496
किया हैं प्यार जिसे हमने ज़िन्दगीकी तरह;
वो आशना भी मिला हमसे अजनबीकी तरह;
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी;
छुपेगा वो किसी बदलीमें चाँदनीकी तरह।

2497
हर बार यही होता हैं मेरे साथ,
हर एक रिश्ता नयी चोट दे जाता हैं!

2498
यूँ तो ज़िन्दगी,
तेरे सफरसे शिकायते बहुत थी...
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे,
तो कतारे बहुत थी...!

2499
तुमने अभी देखी ही कहां हैं,
हमारी फूलों जैसी वफ़ा...
हम जिसपर खिलते हैं,
उसीपर मुरझा जाते हैं.......

2500
ये ख़ामोशियाँ भी,
अजीब रिश्ता निभाती हैं...
लब अक्सर खुलते हैं ,
पर कभी आवाज़ नहीं आती हैं.......

17 March 2018

2491 - 2495 दिल इश्क़ जिंदगी मोहब्बत धड़क गज़बका एहसास गुलशन आबाद याद हसीन बर्बाद खबर शायरी


2491
उनका नाम सुनकर,
दिलका धड़क जाना.......
गज़बका एहसास हैं ये !!!

2492
हमे कहाँ मालुम थे,
इश्क़के मायने हज़ूर...
बस वो मिले और,
जिंदगी मोहब्बत बन गयी...!

2493
उजड़े हुए गुलशनको,
फिरसे आबाद मत कर,
उसके हसीन फूलोंको,
तू फिरसे याद मत कर,
जी ले जिंदगीको मन मार कर यूँ ही ,
तू अपने हसीन कलको,
फिरसे बर्बाद मत कर...

2494
कितने खुबसूरत हुआ करते,
थे बचपनके वो दिन...
के सिर्फ दो उंगलिया जुडनेसे,
दोस्ती फिर शुरू हो जाती थी.......!

2495
एक और शाम बीत चली हैं,
उन्हें चाहते हुए,
वो आज भी बे-खबर हैं,
बीते हुए कलकी तरह.......

16 March 2018

2486 - 2490 दुनियाँ अल्फाज ढुंढ शुक्र आँसु राज लाश वक़्त रिश्ता गलत मरहम ख्वाहिश शायरी


2486
, आज लिख दूं,
कुछ तेरे बारेमें...
पता हैं तू ढुंढता हैं खुदको ;
मेरे अल्फाजोंमें...

2487
शुक्र हैं खुदा...
इन आँसुओंका कोई रंग नहीं होता ,
वरना ये तकिये हमारे,
कई राज खोल देते...!

2488
इस दुनियाँमें कोई किसीका
हमदर्द नहीं होता,
लाशको बाजुमें रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।
"और कितना वक़्त लगेगा".

2489
उनकी फ़िक्र थी
काश !! उनसे  कोई रिश्ता भी होता...

2490
बिकती हैं ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता हैं...

लोग गलतफहमीमें हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता हैं...

इंसान ख्वाहिशोंसे बंधा
हुआ एक जिद्दी परिंदा हैं...

उम्मीदोंसे ही घायल हैं,
उम्मीदोंपर ही जिंदा हैं...!

15 March 2018

2481 - 2485 मोहब्बत चेहरा नक़ाब वज़ह आँख याद फासले निशानी कहानी रिश्ते होठ जख्म शायरी



2481
ख़ुद छुपा सके,
वो अपना चेहरा नक़ाबमें;
बेवज़ह हमारी आँखोंपें,
इल्ज़ाम लग गया।

2482
सौदा कुछ ऐसा किया हैं,
तेरे ख़्वाबोंने, मेरी नींदोंसे,
या तो दोनों आते हैं,
या कोई नहीं आता...।

2483
याद रखते हैं हम,
आज भी उन्हें पहलेकी तरह;
कौन कहता हैं फासले,
मोहब्बतकी याद मिटा देते हैं।

2484
दिन बीत जाते हैं कहानी बनकर,
यादें रह जाती हैं निशानी बनकर,
पर रिश्ते हमेशा रहते हैं;
कभी होठोंकी मुस्कान बनकर,
तो कभी आँखोंका पानी बनकर...

2485
वक़्त नूरको बेनूर बना देता हैं ,
छोटेसे जख्मको नासूर बना देता हैं...!
कौन चाहता हैं अपनोंसे दूर रहना ,
पर वक़्त सबको मजबूर बना देता हैं...!

14 March 2018

2476 - 2480 इत्र रूह महक मुकद्दर वफा मोहब्बत आँख आँसू तड़प जमाने धोखा दर्द कायर लफ़्ज़ संगत शायरी


2476
हँसते हुए लोगोंकी संगत,
इत्रकी दुकान जैसे होती हैं,
कुछ ना खरीदो फिर भी
रूह महका देते हैं।

2477
एक शब्द हैं (मुकद्दर)
इससे लड़कर देखो तुम
हार ना जाओ तो कहना,

एक शब्द हैं (वफा)
जमानेमें नहीं मिलती कहीं
ढूंढ पाओ तो कहना,

एक शब्द हैं (मोहब्बत)
इसे करके देखो तुम
तड़प ना जाओ तो कहना,
      
एक शब्द हैं (आँसू)
  दिलमें छुपाकर रखो
तुम्हारी आँखोंसे ना निकल जाए तो कहना,

2478
"चलो दिल कि अदला-बदली कर लेते हैं...
तड़प क्या होती हैं,
ये तुम भी समझ जाओगे."


2479
एक धोखा खुदको दे देता हूँ...
बगैर उनके मुस्कुरा जो लेता हूँ.......

2480
दर्द आँखोंसे निकला,
तो सबने बोला कायर हैं ये,
जब दर्द लफ़्ज़ोंसे निकला
तो सब बोले शायर हैं ये !