2491
उनका नाम सुनकर,
दिलका धड़क
जाना.......
गज़बका एहसास
हैं ये !!!
2492
हमे कहाँ मालुम
थे,
इश्क़के मायने
हज़ूर...
बस वो मिले
और,
जिंदगी मोहब्बत बन गयी...!
2493
उजड़े हुए गुलशनको,
फिरसे
आबाद मत कर,
उसके हसीन फूलोंको,
तू फिरसे याद मत
कर,
जी ले जिंदगीको मन मार
कर यूँ ही
,
तू अपने हसीन
कलको,
फिरसे बर्बाद मत
कर...
2494
कितने खुबसूरत हुआ करते,
थे बचपनके
वो दिन...
के सिर्फ दो उंगलिया
जुडनेसे,
दोस्ती
फिर शुरू हो
जाती थी.......!
2495
एक और शाम
बीत चली हैं,
उन्हें चाहते हुए,
वो आज भी
बे-खबर हैं,
बीते हुए कलकी तरह.......
No comments:
Post a Comment