13 March 2018

2471 - 2475 इश्क महोब्बत उम्र इंतज़ार पल तमन्ना बरस ईमान बारिश ज़मीर धूल मतलब धोखा बात शायरी


2471
यूँ तो बीतने क़ो,
पूरी उम्र बीत ज़ाती हैं...
क़रना हो इंतज़ार तो,
दुरी एक़ पल क़ि सताती हैं...

2472
तमन्ना हैं…
इस बार बरस ज़ाये,
ईमानक़ी बारिश...
लोगोंक़े ज़मीरपर,
धूल बहुत हैं…
.

2473
ज़ब रूहमें उतर ज़ाता हैं,
ग़हरे इश्क़क़ा समंदर...
लोग़ जिंदा तो रहते हैं,
मग़र क़िसी औरक़े अंदर...
.


2474
इश्कभी अजीब होता हैं
अपनोको खोकर मीलता हैं
फिर भी इश्कमें मे ही इन्सान जिता हैं
तभी तो उसे इश्क कहते हैं

2475
हम उनके जैसे मतलबी और धोखेबाज़ नहीं हैं,
जो की चाहनेवालोको धोखा दे,
बस वो ये समझ ले
की हमें समझना हर किसीके बसकी बात नहीं.....

No comments:

Post a Comment