2466
उम्र बर्बाद कर दी
हमने,
औरोंमें नुक़्स
निकालते निकालते.....
इतना कभी खुदको तराशते तो,
कबके खुदा हो
गए होते.......।
2467
तुम आए थे,
पता लगा,
सुनकर अच्छा भी
लगा,
पर गैरोंसे पता
चला,
बेहद बुरा
लगा !
2468
मोहब्बतकी आजतक,
बस
दो ही बातें
अधूरी रहीं;
इक मैं तुझे
बता नही पाया,
और दूसरी तुम
समझ नहीं पाये...
2469
किताबोंमें कहते हैं
फूल तोडना मना
हैं,
बागोंमें कहते
हैं फूल तोड़ना
मना हैं,
फूलोंसे कीमती
चीज़ हैं दिल,
कोई नहीं कहता
दिल तोड़ना मना
हैं !
2470
" तेरी आँखोंके जादूसे,
तू ख़ुद नहीं
हैं वाक़िफ़,
यह उसे भी
जीना सिखा दे,
जिसे मरनेका
शौक़ हो !!! "
No comments:
Post a Comment