2456
गिरकर संभलना,
संभलकर जिंदगी सँवरना...
यहीं तो जिंदगी हैं,
बंदगि इससे बढकर
क्या होती हैं।
2457
दिलका नाम
धडकन हैं,
जो
खुदाने दी हैं,
धडकन रुक जाय
तो,
खुदा बदनाम
न हो जाएँ ?
2458
हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया...!
एक तु ही हैं,
जिसने लोगोंको,
आपसमें जोडकर रखा हैं...!!!
2459
यूँ ही गुज़र
जाते हैं,
मीठे
लम्हे मुसाफिरोंकी
तरह....
और यादें वहीं खडी
रह जाती हैं,
रूके रास्तोंकी
तरह...!
2460
मालाकी तारीफ़
तो करते हैं
सब,
क्योंकि
मोती सबको दिखाई
देते हैं...
काबिल-ए-तारीफ़ धागा हैं जनाब
जिसने सबको
जोड़ रखा हैं...
No comments:
Post a Comment