29 December 2016

901 दरवाजा खुला बसा शायरी


901

दरवाजा, Door

एक दरवाजा क्या खुला मुझमें,
फिर तो हर कोई आ बसा मुझमें...

Did a door open in me,
Then everyone came and settled in me...

900 सच फरेब मान इंतिहान शायरी


900

इंतिहान, Test

सचका इंतिहान,
कर लिया हमने;
फरेबको सच,
मानते मानते......

The test of true,
I have done;
By believing,
deception a truth......

899 सुन खुद मिल बहुत बुरे लोग मन शायरी


899

बुरे, Bad

अब खुदसे मिलनेको,
मन करता हैं...
लोगोंसे सुना हैं कि,
बहुत बुरे हैं हम......

Now Feeling like,
To meet myself...
I have heard from people that,
WI are very bad...

898 जिंदगी नफरत प्यार खुशियाँ सोच समझ वादा शायरी


898

वादे, Promises

नफरतको हम प्यार देते हैं,
प्यारपें खुशियाँ वार देते हैं,
बहुत सोच समझकर हमसे
कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादेपर जिंदगी
गुजार देते हैं...

We give love to hatred,
When in Love, gives happiness,
Think very carefully
When make a promise,
Hey friend, we let go life on promise...

28 December 2016

897 इरादा बहुत नज़दीक बिछड़ शायरी


897

बिछड़, Separate

बहुत नज़दीक आते जा रहे हो,
आजकल तुम...!
क्या वाकई बिछड़नेका,
इरादा कर लिया हैं तुमने... ?

You are coming very close,
Nowadays...!
Is it really true to be separated
Have you made up your mind...

896 गिलास बोतल पीना छोटा शायरी


896

छोटा गिलास, Small Glass

यूँ तो ये गिलास,
कितना छोटा हैं...
पर न जाने कितनी बोतलें,
पी गया होगा...

Well, this glass,
How small it is...
But who knows how many bottles,
Must have drank...

27 December 2016

895 मोहब्बत चाहत दिल्लगी अक्सर तोल तराजू टूट शायरी


895

दिल्लगी, Pleasantry

ना तोल मेरी मोहब्बत,
अपनी दिल्लगीसे,
देखकर मेरी चाहतको,
अक्सर तराजू टूट जाते हैं...!

Don't weigh my love,
With your pleasantry,
Seeing my desires,
Scales often break...!

894 अफसाने बरबादी गम दुनियाँ चमन गैर वीराने बेगाने शायरी


894

गैर, Strangers

अगर ना होता बरबादीका गम,
अफसाने कहां जाते...
दुनियाँ होती चमन,
तो वीराने कहां जाते...
अच्छा हुआ अपनोमें,
कोई तो गैर निकला,
सभी होते अपने,
तो बेगाने कहां जाते...?

If there was no sorrow of destruction,
Where do the stories go...
If the world would have been Garden,
So where do they go in the wilderness...
It's good in our owns,
Someone turned out to be a stranger.
Everyone would have been ours,
So where do the strangers go...?

893 जिंदगी साँस याद दिल धडकन शायरी


893

धडकन, Heartbeats

तुझे याद करना भी अब,
दिलका धडकनासा बन गया हैं... 
पता नहीं जिंदगी साँसोंसे चल रहीं हैं,
या तेरी यादोंसे...

Now even remembering you,
Has become heartbeat of my Heart... 
I don't know, life is going on with breaths,
Or by your memories...

892 प्यार नशा बुरी लत शायरी


892

लत, Addiction

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया;
और कहां...
सबसे बुरी लत कौनसी हैं...
मैने कहां, तेरे प्यारकी...

He brought every intoxication in front of me;
And asked...
What is the worst addiction...
I said, Your love...

891 दिल रिश्ता शख्स काफी शायरी


891

कतार, Queues

मुझे रिश्तोंकी,
लंबी कतारोंसे मतलब नहीं
कोई दिलसे हो मेरा,
तो एक शख्स ही काफी हैं…।

I don't believe in, 
Long queues of relationships.
Someone pleases my heart,
So one person is enough….

26 December 2016

890 मुश्किल मना रूठा शख्स बात शायरी


890

मनाना, Convince

कितना मुश्किल हैं,
मनाना उस शख्सको...
जो रूठा भी ना हो और,
बातभी ना करे…!

How difficult it is,
To convince that person...
Who is neither angry,
Nor even talking...!

889 प्यार बेपनाह ख्वाहिश महसूस शायरी


889

महसूस, Feel

मैने कभी नहीं कहां,
की तू भी मुझे बेपनाह प्यार कर...,
बस इतनीसी ख्वाहिश हैं मेरी,
की "तू मुझे महसूस कर ll"

I never said,
That you also love me unconditionally...,
This is my only desire,
That "You feel me"

888 दिल मोहब्बत बेजुबा धडकन वजूद दु:ख करीब बारिश साथ शायरी


888

वजूद, Existence

मेरी मोहब्बत बेजुबा होती रहीं,
दिलकी धडकनें अपना वजूद खोती रहीं l
कोई नहीं आया मेरे दु:खमें करीब,
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रहीं ll

My love remained speechless,
Heartbeats kept losing their existence.
No one came close to me in my sorrows,
There was a rain that kept crying with me.

887 याद किम्मत सहारे मतलब शायरी


887

किम्मत, Value

यादोंकी किम्मत वो क्या जाने,
जो ख़ुद यादोंको मिटा दिए करते हैं ;
यादोंका मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादोंके सहारे जिया करते हैं . . . !

How she knows the value of memories?
Who themselves erase memories;
Ask those who mean memories,
Who live with the help of memories...!

886 वक्त बदल नाम बात शायरी


886

नाम, Name

वो वक्त कुछ और था जब सबसे,
तेरी ही बातें होती थी...
आज तेरा कोई नाम भी ले,
तो हम बात बदल देते हैं......

That time was different when with everyone,
I used to talk only about you...
If someone take your name today,
So change the topic...

885 दिल प्यार समझ बेक़रार नादान पागल अमानत इंतज़ार शायरी


885

अमानत, Property

कितना समझाया दिलको,
कि तू प्यार ना कर;
किसीके लिए खुदको,
बेक़रार ना कर;
वो तेरे लिए नहीं हैं नादान;
पागल,
किसी औरकी अमानतका इंतज़ार ना कर...

How much did I explain to you, my heart?
That you don't fall in love;
For someone else,
Don't be restless;
She is not for you silly person;
O crazy one,
Don't wait for someone else's property...

884 दूर टूट चूभ शायरी


884

चूभ, Pierced

हो सके तो,
दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ,
चूभ जाऊँगा...

If possible,
Stay away from me,
I am broken,
You will get pierced...

883 दर्द नाम बेबसी राज़ शायरी


883

राज़, Secret

किसीने जब मेरी शायरीमें,
दर्दका राज़ पुछा...
तो मेरी बेबसी तो देख़,
मैं तेरा नाम भी नहीं ले सका ll

When someone in my poetry,
Asked the secret of my pain...
So look at my helplessness,
I couldn't even utter your name.

882 देख अक्सर एहसास गम ख़ास पल बात शायरी


882

एहसास, realize

देखकर उसको अक्सर,
हमें एहसास होता हैं,
कभी कभी गम देनेवालाभी,
बहुत ख़ास होता हैं,
ये और बात हैं,
वो हर पल नहीं होता हमारे पास,
मगर उसका दिया हुआ गम,
अक्सर हमारे पास होता हैं…!

Seeing him often,
I realize,
Sometimes even saddening,
is very special,
This is another matter,
We don't have that every moment.
But the sorrow given by her,
Often be with me…!