20 February 2017

999 मोहब्बत दिल्लगी आखरी ख्वाहिश शायरी


999

ख्वाहिश, Wish

न जाने ऐसी भी क्या,
दिल्लगी थी तुमसे...
मैने आखरी ख्वाहिशमें भी,
तेरी मोहब्बत मांगी !!!

I don't know what it is like,
I was in love with you...
Even in my last wish,
Asked for your love!!!

998 हौसला याद मेहनत हासिल तख्तोताज मंज़िल अंधेरा जुगनू रौशनी मोहताज़ शायरी


998

हौसला, Courage

जब टूटने लगे हौसला,
तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनतके,
हासिल तख्तोताज नहीं होते,
ढूंढ लेना अंधेरोमें,
मंज़िल अपनी,
जुगनू कभी रौशनीके,
मोहताज़ नहीं होते !

When the courage starts breaking,
So just remember this,
Breaking a sweat,
Achievers are not crowned,
Search in the darkness,
My destination,
Fireflies sometimes bring light,
Are not dependent!

997 सुकून लफ्ज़ कागज आवाज़ शायरी


997

सुकून, Relief

सुकून मिलता हैं,
दो लफ्ज़ कागजपर उतार कर...
कह भी देता हूँ और...
आवाज़ भी नहीं होती l

I get relief,
Putting two words on paper...
Tells sometimes...
There is not even a sound.

996 निगाह मंज़िल हवा संभल चिराग आँधि कोशिश शायरी


996

कोशिश, Try

निगाहोंमें मंज़िल थी;
गिरे और गिरकर संभलते रहें;
हवाओंने तो बहुत कोशिश की;
मगर चिराग आँधियोंमें भी जलते रहें।

Had the destination in mind;
Fall and stay steady after falling;
The winds tried very hard;
But the lamps keep burning even in storms.

995 मोहब्बत इजाजत नजर तबाह शायरी


995

तबाह, Destruction

इजाजत तो हमने भी नहीं दी थी,
मोहब्बत करनेकी उन्हें…
बस वो नजर उठाते गए,
और हम तबाह होते गए……

We didn't even give permission.
To love her…
She just kept looking,
And we got destroyed...


994 इश्क अकल मुकद्दर जुनून चीज शायरी


994

जुनून, Passion

अकलवालोंके मुकद्दरमें,
ये जुनून कहाँ...
हम इश्कवाले हैं,
जो हर चीज लुटा देते हैं......!

In the fate of the wise,
Where is this passion...
We are lovers,
Those who give away everything...!

993 हैरान सब्र आसूँ जमीं दिल चीर शायरी


993

चीर, Torn

जो हैरान हैं मेरे सब्रपर,
उनसे कह दो...
जो आसूँ जमींपर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते हैं

Those who are surprised at my patience,
Tell them...
The tears that do not fall on the ground,
Hearts get torn...

992 मोहब्बत खाली हाथ दुआ शायरी


992

दुआ, Prayers

बिन मांगे ही मिल जाती हैं,
मोहब्बत किसीको...
कोई खाली हाथ रह जाता हैं,
हजारों दुआओंके बाद !!!

Without asking they get,
love someone...
Others are left empty handed,
After thousands of prayers!!!

991 अहसास पास शायरी


991

अहसास, Feelings

तुम चले गए,
पर तेरा अहसास रह गया...
चलो, कुछ न कुछ तो,
मेरे पास रह गया…...

You have gone,
But your feeling remained...
Well, Some or the other thing,
Is left with me...

19 February 2017

990 जानता पूछना चाहता बताना आईना पसंद शायरी


990

पसंद, Choice

जानता हूँ,
मगर फिर भी पूछना चाहता हूँ...
आप आईना देखकर बताना...
मेरी पसंद कैसी हैं......!

I know,
But still I want to ask...
You look in the mirror and tell...
How is my choice...!

989 मोती माला तारीफ़ धागा जोड़ शायरी


989

धागा, Thread

मालाकी तारीफ़ तो करते हैं सब,
क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं...
काबिल-ए-तारीफ़ धागा हैं जनाब,
जिसने सबको जोड़ रखा हैं

Everyone praises the chain,
Because pearls are visible to everyone...
Gentleman, this is a praise worthy thread.
The one who has connected everyone…

988 नब्ज हँस मर्जकी दवा हकीम महफिल पुराने दोस्त शायरी


988

नब्ज, Pulse

देखी जो नब्ज मेरी,
हँसकर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तोंके साथ..
तेरे हर मर्जकी दवा वहीं हैं…

After checking my pulse,
The doctor said laughingly,
Go and have a gathering with old friends.
The medicine for all your wishes is there…

987 दिल तड़प लम्हे याद खामोश नज़र भीगी पलक मुस्करा शायरी


987

खामोश, Silent

दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे,
संग गुज़रे हर लम्हे याद आने लगे,
खामोश नज़रोंसे देखा जो उसने मुडकर,
भीगी पलकोंसे हम भी मुस्कराने लगे !

My heart continued to ache and he started leaving.
I started remembering every moment we spent together,
He looked back with silent eyes,
I also started smiling with wet eyelids!

986 दिल लाख शिकायत बयाँ शायरी


986

शिकायत, Complaint

लाख शिकायतें हैं,
मगर कैसे करूँ बयाँ...
इधर दिल अपना,
उधर वो अपने......!

There are lakhs of complaints,
But how should I explain...
Here is my heart,
On the other hand, he is mine...!

17 February 2017

985 दिल मुहब्बत आलम जरूरत साँस शायरी


985

जरूरत, Need

ये दिल ही तो जानता हैं,
मेरी पाक मुहब्बतका आलम, फ़राज़।
के मुझे जीनेके लिए साँसोंकी नहीं, 
तेरी जरूरत हैं......

Only the heart knows,
My pure love world, Faraz.
I don't need breath to live, 
I need you...


984 सोच टूट चाह शायरी


984

टूटे, Broke

सोचा था की  वो बहुत,
टूटकर चाहेगा हमे फ़राज़...
लेकिन चाहा भी हमने,
और टूटे भी हम......

I thought a lot,
He would love intensely, Faraz
Wanted I only,
And I broke too...

983 बेशक खूबसूरत चेहरे मुस्कान शायरी


953

मुस्कान, Smile

बेशक वो खूबसूरत,
आज भी हैं फ़राज़।
पर चेहरेपर वो मुस्कान नहीं,
जो हम लाया करते थे......

Of course she is beautiful,
Still today, Faraz... 
But there is no smile on the face,
Which I used to bring...

982 मोहब्बत सफर किफाय दाम आँसू बिक शायरी


982

आँसू, Tears

तेरी मोहब्बतका सफर,
ऐसा लग रहा हैं, फ़राज़।
जैसे किफायती दामपर,
आँसू बिक रहे हो......

Your love journey,
Looks like this, Faraz.
like at affordable prices,
Tears are being sold...

981 सूरज चौखट खैरात उजाले शायरी


981

उजाले, Light

जिनको सूरज मेरी चौखटपें,
मिला करता था फ़राज़।
वो आज देते हैं,
खैरातमें उजाले मुझको......

Those whom the sun touches my doorstep,
Used to meet, Faraz
They give today,
Give me light in charity...

980 तोहमते हसीन इल्ज़ाम नाम शायरी


980

तोहमत, Accusations

तोहमते तो लगती रहीं,
रोज नयी नयी हम पर फ़राज़।
मगर जो सबसे हसीन इल्ज़ाम था…
वो तेरा नाम था......

The accusations continued,
Every day there is a new threat on us, Faraz
But the most beautiful accusation was…
That was your name...