1 March 2017

1030 फितूर उम्र जुदा खिलौना इश्क़ पैसा शायरी


1030

फितूर, Obsession

फितूर होता हैं,
हर उम्रमें जुदा-जुदा,
खिलौना, इश्क़, पैसा...
फिर खुदा-खुदा !

Obsession happens,
Different in every age,
Toys, love, money...
Then God!

1029 मंजूर वक़्त सितम बिछड़ सजा ज्यादा शायरी


1029

सितम, Troubles

मुझे मंजूर थे,
वक़्तके सब सितम मगर...
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना,
ये सजा ज़रा ज्यादा हो गयी ।।

I had accepted,
All the troubles of time but...
To be separated from you,
This punishment is too much.

1028 दिल हालात आँख शायरी


1028

हालात, Circumstances

दिलके हालात भला,
कैसे छुपाऊँ उससे... 
क्या करू वो मेरी,
आँखोंको भी पढ़ लेती हैं...

The circumstances of the heart,
How can I hide from her... 
What should I do...
She can read my eyes also...

1027 बिछड़ यकीन बेशक ख्वाब हसीन शायरी


1027

हसीन, Beautiful

बिछड़कर फिर मिलेंगे,
यकीन कितना था...
बेशक ख्वाब ही था,
मगर हसीन कितना था...

We will meet again after getting separated,
How sure it was...
Of course it was just a dream,
But so beautiful it was...

1026 अच्छा बुरा शायरी


1026

अच्छा बुरा, Good Bad

”बुरा” हमेशा वहीं बनता हैं, 
जो ”अच्छा” बनके,
टूट चुका होता हैं…

“Bad” always becomes the one, 
Who becomes “good”,
Who is broken...

28 February 2017

1025 दिल दरमियान हौंसला पलक दूरियाँ ख्वाब हिचकियाँ शायरी


1025

हिचकियाँ, Hiccups

कुछ तो अपने और मेरे दरमियान रहने दे,
दूरियाँ चुभती हैं फिर भी रहने ही दे l
ख्वाब हैं तू तो टूट भी जायेगा ,
थोड़ी देर तू मेरी पलकोंपे अपनी अंगुलियाँ रहने भी दे l
इनका भी जब जब अपनोंसे दिल भर जायेगा,
हौंसला देंगी तुझे, ये हिचकियाँ रहने भी दे...ll

Let something remain between you and me,
Distance hurts, still let it be.
You are a dream, that will be broken too.
Let your fingers remain on my eyelids for a while.
Whenever their hearts will be annoyed with their loved ones,
Will give you courage, let these hiccups remain too...ll

1024 दिल सुन अश्क साथ पास चाँदनी रात हसीन मुलाक़ात बार दोहरा शायरी


1024

पास, Near

हाल दिलका तुम्हे सुनाते,
अगर तुम पास होते,
अश्क तुम्हारे साथ बहाते,
अगर तुम पास होते,
चाँदनी रातकी उन हसीन मुलाक़ातोको,
फिरसे एक बार दोहराते,
अगर तुम पास होते...

I would tell you condition of my heart,
If you would be near,
Shed tears with you,
If you would be near,
Those beautiful meetings of moonlit night,
Experience once again,
If you would be near...

1023 दिल ज़िंदगी निगाह जान जीने इशारा सहारा फ़ना बंधन ज़माने पुकार शायरी


1023

बंधन, Restriction

आपकी निगाहोंसे काश कोई इशारा होता,
ज़िंदगीमे मेरी जान जीनेका सहारा होता,
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़मानेके,
आपने एक बार दिलसे पुकारा होता...

I wish there was some indication from your eyes,
My life would have been a support to survive,
We would destroy every restriction of the world,
You should have called from your heart once...

1022 गम हँस भुला पानी लहर हटा शायरी


1022

अपना, Own

गमोमें हँसनेवालोंको भुलाया नहीं जाता,
पानीको लहरोंसे हटाया नहीं जाता,
बननेवाले बन जाते हैं अपना कहकर,
किसीको अपना बनाया नहीं जाता ।

Those who laugh in sorrow are not forgotten,
Water is not removed by waves,
Willing one becomes by accepting one,
No one is made our own.

1021 खुशनुमा कल रात तन्हा गुज़र ख्याल साथ शायरी


1021

तन्हा, Lonely

बहुत खुशनुमा...कलकी रात गुज़री,
कुछ तन्हा. . .
पर कुछ...खास गुज़री,
बस उनके ही ख्यालोंके साथ गुज़री. . . . .  . !

Yesterday night passed very happily,
Some lonely. . .
But something special happened,
Just spent time with her thoughts. . . . . .!

27 February 2017

1020 शिकायत बीते कल याद शायरी


1020

शिकायत, Complaint

यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे...
मेरे आजसे...
मगर...
कभी कभी...
बीते हुए कलमें बसी हुई वो,
बहुत याद आती हैं......

Well, I have no complaints...
For today...
But...
Sometimes...
She resides in the past,
I miss you a lot...

1019 प्यार निभा शायरी


1019

प्यार, Love

प्यार वो नहीं,
जो कोई कर रहा हैं,
प्यार वो हैं,
जो कोई निभा रहा हैं...!

Love is not that
whoever is doing it,
Love is that
Whoever is keeping up...!

1018 चुप-चाप सफ़र हयात नज़र गुमराह शायरी


1018

गुमराह, Misled

चुप-चाप चल रहे थे,
सफ़र-ए-हयातमें...,
फिर तुमपर नज़र पड़ी,
तो गुमराह हो गए...!

I was walking quietly,
In the journey of life...,
Then I looked at you,
So you got misled...!

1017 साथ रिश्ते वक्त धुंध लम्हे सपने टूट बेखबर नींद शायरी


1017

सपने, Dreams

साथ छुटनेसे रिश्ते नहीं टूटा करते,
वक्तक़ी धुंधसे लम्हे नहीं टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टू गया,
बेखबर हैं वोह उन्हें क्या पता,
टूटती नींदसे सपने नहीं टूटा करते......

Relationships don't break by parting ways,
The foggy moments of time do not break,
People say my dream is broken,
They are unaware, what do they know,
Dreams are not broken by broken sleep......

1016 तन्हा एहसास घंटे दिन शायरी


1016

एहसास, Realize

आज तन्हा हुए तो,
एहसास हुआ,
कई घंटे होते हैं,
एक दिनमें !

When am lonely today,
I Realized,
There are many hours,
In one day!

26 February 2017

1015 दिल आसान लफ्ज़ शायर दोस्त लफ्ज़ जोड़ टूट शायरी


1015

लफ्ज़, Words

आसान नहीं हैं,
शायर बनना दोस्तो,
लफ्ज़ जोड़नेसे पहले...
दिल टूटना ज़रूरी हैं।

It's not easy,
Become a poet, friends,
Before adding words...
Heart breaking is necessary.

1014 दिल रोज सजता नादान दुलहन गम रोज बारात शायरी


1014

दुल्हन, Bride

दिल तो रोज सजता हैं,
एक नादान दुल्हनकी तरह;
और गम रोज चले आते हैं,
बाराती बनकर......!!!

My heart gets adorned every day,
Like an innocent bride;
And sorrows come every day,
As a wedding guest...!!!

1013 दिल नादान हरकतें निकम्मे कदर शायरी


1013

कदर, Appreciation

बड़ी नादान हैं...,
इस निकम्मे दिलकी हरकतें...,
जो मिल गया उसकी कदरही नहीं,
और जो ना मिला उसे भूलता हीं...!

It's a very foolish...
The deeds of this useless heart...,
It doesn't appreciate what It got,
And It doesn't forget what It didn't get...!

1012 रात गुमसुम चाँद खामोश होश आँख गहराई हाथ जाम शायरी


1012

जाम, Jorum

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखोंकी गहराईमें आज,
हाथमें जाम हैंमगर पिनेका होश नहीं l

The night is moony but the moon is not silent,
How can I say that today I am unconscious,
Today I am immersed in the depth of your eyes,
There is jorum in my hand, but I doesn't have sense of drinking.

1011 ज़िन्दगी खूबशूरत लम्हा तन्हाई खुश भीड़ अकेला शायरी


1011

दोस्ती, Friendship

दोस्ती ज़िन्दगीका,
एक खूबशूरत लम्हा हैं l
जिसे मिल जाये वो,
तन्हाईमें भी खुश हैं l
जिसे न मिले वो,
भीड़में भी अकेला हैं…ll

Friendship is life's,
A beautiful moment.
Whoever gets it,
Happy even in loneliness.
The one who doesn't get it,
Alone even in a crowd…ll