5436
आपकी
"फिक्र" और "जिक्र",
करने के लिए...
हमारा कोई "रिश्ता" हो,
ये
"जरूरी" तो नहीं.......!
5437
पता नहीं हमारे
दरमियान,
यह कौनसा रिश्ता हैं...?
लगता हैं कि
सालों पुराना,
अधूरा कोई किस्सा
हैं.......!
5438
मुझे मालूम नहीं मेरे
उससे,
अलग हो जानेकी
वजह...
ना जाने हवाएँ
तेज़ थी या,
मेरा उस शाखसे
रिश्ता कमज़ोर था...?
5439
रिश्ता चाहे कोई
भी हो,
हीरेक़ी तरह हो...
दिखनेमें
छोटासा,
परन्तु क़ीमती और अनमोल
हो...!
5440
जहाँ गुंज़ाइशें हैं,
वहीं हर रिश्ता
ठहरता हैं l
आज़माइशें
अक्सर,
रिश्ते तोड़ देती
हैं...ll
No comments:
Post a Comment