5471
रिश्तोंकी
जमावट आज,
कुछ इस तरह
हो रही हैं...
बाहरसे अच्छी सजावट,
और अन्दरसे स्वार्थ की
मिलावट हो रही
हैं...
5472
सोचता हूँ कि
गिरा दूँ,
सभी रिश्तोंके खण्डहर;
इन मकानोंसे,
किराया भी नहीं
आता हैं...
5473
मकानोंके
भाव,
यूँ ही नहीं
बढ़ गए...
रिश्तोंमें
पड़ी दरारोंका,
फायदा ठेकेदार उठा गए...
5474
नजाकत तो देखिये
कि,
सूखे पत्तेने डालीसे कहा...
चुपकेसे
अलग करना, वरना...
लोगोका रिश्तोंसे भरोसा उठ
जायेगा...!
5475
गलत सोच और
गलत अंदाजा,
इंसानको
हर रिश्तेसे,
गुमराह कर देता
हैं.......
No comments:
Post a Comment