5481
जब रिश्ता नया होता
हैं,
तो लोग बात
करनेका बहाना...
ढ़ुढ़ते हैं और
जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता
हैं;
तो लोग दूर
होनेका बहाना
ढूढ़ते हैं...
5482
कुछ रिश्ते,
परिभाषाओंमें
क़ैद नहीं होते;
पर होते,
बहुत ही अनमोल
हैं...!
5483
शर्त थी रिश्तेको
बचानेकी.
और यही वजह
थी,
मेरे हार
जाने की.......
5484
मत पहनाओ इन्हें,
शर्तोंका लिबास;
रिश्ते तो,
बिंदास ही अच्छे
लगते हैं...!
5485
हर रिश्तेमें,
अमृत बरसेगा...
शर्त इतनी हैं
कि,
शरारतें
करो पर,
साजिशे नहीं.......
No comments:
Post a Comment