20 February 2020

5496 - 5500 दिल सनम मेहंदी इश्क़ अश्क़ वक़्त बरसात निशान ख्वाहिशें एहसास उम्र शायरी


5496
हमारी उम्रही कहाँ थी,
इश्क़ फरमानेकी...
दिलको तूने छू लिया,
और हम जवां हो गए...!

5497
ख़तरेके निशानसे ऊपर,
बह रहा हैं उम्रका पानी;
वक़्तकी बरसात है कि,
थमनेका नामही नहीं ले रही।

5498
ख्वाहिशें कुछ कुछ,
अधुरी रही...
पहले उम्र नही थी,
अब उम्र नही रही...

5499
जलता रहा सारी उम्र,
अधूरे अश्क़ लेकर...
बस तुझे मेरे इश्क़का,
एहसास हो तो पूरा हो जाऊं...

5500
किस उम्रमें आकर मिले हो,
तुम हमसे सनम...
जब हाथोंकी मेहंदी,
बालोंमें लग रही हैं...

No comments:

Post a Comment