13 October 2017

1841 - 1845 दिल ज़िन्दगी सीख मीठे झूठ दर्द अजीज़ ज़रूरत महसूस ख़ैरियत सिमट शायरी


1841
सीख रहा हूँ मैं भी अब,
मीठे झूठ बोलनेकी अदा,
कड़वे सचने हमसे,
जाने कितने अजीज़ छीन लिए...

1842
शायरीमें सिमटते कहाँ हैं,
दिलके दर्द दोस्तो.......
बहला रहे हैं खुदको,
जरा आप लोगोंके साथ.......

1843
बेख़बर हो गये हैं कुछ लोग,
जो हमारी ज़रूरत तक महसूस नहीं करते,
कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे,
अब ख़ैरियत तक पूछा नहीं करते..

1844
ज़िन्दगीसे यहीं गिला हैं मुझे...
तू बहुत देरसे मिला हैं मुझे,
दिल धडकता नहीं सुलगता हैं...
क्या गंवाया हैं, क्या मिला हैं मुझे...

1845
जैसा मूड़ हो,
वैसा मंजर होता हैं...
मौसम तो,
इंसानके अंदर होता हैं...!

12 October 2017

1836 - 1840 प्यार मोहब्बत जमाने जिंदगी लम्हे साथ वक्त हवाला रात बात बरसात शायरी


1836
कुछ लम्हे गुजारे,
तूने मेरे साथ,
तुम उन्हें वक्त कहते हो,
और हम उन्हें जिंदगी कहते हैं !

1837
हमने गुज़रे हुए लम्होंका,
हवाला जो दिया...
हँसके वो कहने लगे,
रात गई बात गई . . .

1838
अगर मेरी चाहतोंके मुताबिक,
जमानेमें हर बात होती,
तो बस मैं होता वो होती,
और सारी रात बरसात होती...!

1839
तुम जिस रिश्तेसे,
आना चाहो, आ जाना,
मेरे चारो तरफ,
मोहब्बत ही मोहब्बत हैं...

1840
सुखे पत्तेसे प्यार कर लेंगे,
तुम्हारा ऐतबार कर लेंगे, 
तुम ये तो कहो की हम तुम्हारे हैं,
हम जिन्दगीभर इन्तजार कर लेंगे...

11 October 2017

1831 - 1835 दिल मोहोब्बत जिंदगी मुकाम खुशी लम्हा साँस इजाज़त ख्वाब आँख इजहार मुश्किल एहसास शायरी


1831
तुम्हे रखा हैं,
दिलके उस मुकामपर...
जहाँ मैं अपनी साँसोंको भी,
जानेकी इजाज़त नहीं देता.......

1832
ख्वाब आँखोंसे गए और,
नींद रातोंसे गयी,
वो जिंदगीसे गए और,
जिंदगी हाथोंसे गयी...

1833
मानते हैं सारा जहाँ तेरे साथ होगा;
खुशीका हर लम्हा तेरे पास होगा;
जिस दिन टूट जाएँगी साँसे हमारी;
उस दिन तुझे हमारी कमीका एहसास होगा।

1834
बडी मुश्किलमें हूँ कैसे इजहार करू,
वो तो  खुशबु  हैं उसे  कैसे  गिरफ्तार करू...
उसकी मोहोब्बतपर मेरा हक नहीं,
लेकिन दिल कहता हैं,
आखरी साँस तक उसका इन्तजार करूं...

1835
उसकी आँखोंमें नज़र आता हैं,
सारा जहाँ मुझको . . .
अफ़सोस कि उन आँखोंमें,
कभी खुदको नहीं देखा . . . !

10 October 2017

1826 - 1830 नजर बात तलाश बेताब मुस्कुराहट प्यास नाम कसर जान चाह ख्वाहिश शायरी


1826
ये नजरनजरकी बात हैं,
कि किसे क्या तलाश हैं...!
वो  हँसनेको बेताब हैं,
मुझे उनकी मुस्कुराहटोंकी प्यास हैं...!!!

1827
तेरी ख्वाहिशोंके नाम,
चल मैं खुदको करता हूँ...
तू एक ख्वाहिश...
बस मेरे नाम कर दे .......!

1828
खुदा जाने कौनसी,
कसर रह गयी थी उसे चाहनेमें...
वो जान ही ना पायी...
मेरी जान हैं वो.......!

1829
बहुत मुश्किलसे होता हैं ,
तेरी याँदोंका कारोबार ;
मुनाफा तो नहीं हैं लेकिन ,
गुज़ारा हो ही जाता हैं.......

1830
जब दर्द होता हैं...
वो बहुत याद आते हैं,
जब वो याद आते हैं...
बहुत दर्द होता हैं...।

9 October 2017

1821 - 1825 दिल मुहब्बत दुनियाँ ज़ख्म शीशे कमाल हासिल धोखा बयाँ महफ़िल बेहिसाब शायरी


1821
मुझे भी शीशे जैसा
कमाल हासिल हैं;
अगर मैं टूटता हूँ,
तो बेहिसाब होता हूँ...

1822
कहाँ कोई ऐसा मिला, जिसपर हम दुनियाँ लुटा देते,
हर एकने धोखा दिया, किस-किसको भुला देते,
अपने दिलका ज़ख्म, दिलमें ही दबाये रखा,
बयाँ करते, तो महफ़िलको रुला देते...

1823
बेवफाओंकी इस दुनियाँमें
संभलकर चलना मेरे दोस्तों;
यहाँ बर्बाद करनेके लिए,
मुहब्बतका सहारा लेते हैं लोग...

1824
बड़ी मुद्दतसे चाहा हैं तुझे !
बड़ी दुआओंसे पाया हैं तुझे !
तुझे भुलानेकी सोचूं भी तो कैसे ! 
किस्मतकी लकीरोंसे चुराया हैं तुझे !!!

1825
हम तो वो हैं जो तेरी,
बातें सुनकर तेरे हो गए थे,
वो और होंगे जिन्हे,
मोहब्बत चेहरेसे होती हो...

7 October 2017

1816 - 1820 मोहब्बत जिन्दगी बेवजह मुस्कुरा मकसद साथ खामोश चेहरे पहरे आँख ज़ख़्म गहरे चाहत रूठ बारिश शायरी


1816
मुस्कुरानेके मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराके देख,
तेरे साथ साथ जिन्दगीभी मुस्कुरायेगी !

1817
खामोश चेहरेपर हज़ारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखोंमें भी ज़ख़्म गहरे होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम,
असलमें उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं...

1818
मोहब्बत तो वो बारिश हैं,
जिसे छूनेकी चाहतमें;
हथेलियाँ तो गीली हो जाती हैं,
पर हाथ खालीही रह जाते हैं.......

1819
हमें अक्सर उनकी जरुरत होती हैं,
जिनके लिए हम जरुरी नहीं होते...

1820
कारवाँ-ए-ज़िन्दगी...
हसरतोंके सिवा,
कुछभी नहीं...
ये किया नहीं,
वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं,
वो रहा नहीं...

6 October 2017

1811 - 1815 मोहब्बत तन्हाई परछाई लब चाह पलक कदर फ़रियाद चाँद चुपके याद उम्मीद अजनबी रख्खुं शायरी


1811
इस कदर हर तरफ तन्हाई हैं,
उजालोमें अंधेरोंकी परछाई हैं,
क्या हुआ जो गिर गये पलकोंसे आँसू,
शायद याद उनकी चुपकेसे चली आई हैं...

1812
न चाहकर भी मेरे लबपर,
फ़रियाद आ जाती हैं,
ऐ चाँद, सामने न आ,
किसीकी याद आ जाती हैं !

1813
चलो इकबार फिरसे,
अजनबी बन जाये हम दोनों;
न मै तुमसे कोई उम्मीद रख्खुं,
ना तुम...

1814
तेरी मोहब्बतको कभी खेल नहीं समजा
वरना खेल तो इतने खेले हैं की कभी
हारे नहीं .....

1815
लौट आके मिलते हैं,
फिरसे अजनबीकी तरह,
तुम हमारा नाम पूछलो और...
हम तुम्हारा हाल पूछते हैं.......!

5 October 2017

1806 - 1810 दिल दुनियाँ मोहब्बत पढाई बेईमान शराफ़त महफूज किस्सा जन्म कहानी यक़ीन खत्म लापता दीदार शायरी


1806
वो तब भी थी, अब भी हैं,
और हमेशा रहेगी...
"ये मोहब्बत हैं...
पढाई नहीं जो पूरी हो जाऐ."

1807
किसी औरके दीदारके लिए,
उठती नहीं ये आँखे,
बेईमान आँखोंमें थोड़ीसी,
शराफ़त आज भी हैं ...

1808
कहते हैं दिलसे ज्यादा महफूज जगह,
नहीं दुनियाँमें और कोई.......
फिरभी ना जाने क्यों सबसे ज्यादा,
यहींसे लोग लापता होते हैं...!!!

1809
अगर तुम्हे पा लेते तो...
किस्सा इसी जन्ममें खत्म हो जाता;
तुम्हे खोया हैं...
तो यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी.......

1810
लफ्ज़ोसे होता नहीं,
इज़हार हमसे प्यारका,
बस मेरी आँखोंमें,
देखकर… खुदको पहचान लो !

3 October 2017

1801 - 1805 दिल प्यार जज्बात मजाक वजह नशा दर्द सच्चे प्यार सज़ा शायरी


1801
कभी किसीके जज्बातोंका,
मजाक मत बनाना दोस्तो...
ना जाने कौनसा दर्द लेकर,
"कोई जी रहा होगा..."

1802
कोई कहता हैं, प्यार नशा बन जाता हैं!
कोई कहता हैं, प्यार सज़ा बन जाता हैं!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिलसे,
तो वो प्यार ही जीनेकी वजह बन जाता हैं...!

1803
वो शायद मतलबसे मिलते हैं...
मुझे तो...
मिलनेसे मतलब हैं।

1804
बग़ैर जिसके एक पलभी,
गुज़ारा नहीं होता l
सितम देखिये,
दिलमें रहेकर भी,
हीं शख़्स
हमारा नहीं होता... l l

1805
एक फ़क़ीर हूँ मैं अपना अंदाज...
औरोंसे जुदा रखता हूँ
लोग मंदिर मस्जिदोंमें जाते हैं,
मैं अपने दिलमें खुदा रखता हूँ...!

2 October 2017

1796 - 1800 ज़िंदगी बंधन विश्वास आँसू जज़्बात किस्मत इतेफ़ाक़ रिश्ते ख्वाब वादा शायरी


1796
सिर्फ़ बंधनको विश्वास नहीं कहते,
हर आँसूको जज़्बात नहीं कहते,
किस्मतसे मिलते हैं रिश्ते ज़िंदगीमें,
इसलिए रिश्तोंको कभी इतेफ़ाक़ नहीं कहते l

1797
वो जाते हुए बोले हमसे,
क़े अब हम सिर्फ ख्वाबोमें ही मिलने आयेंगे ....
हमने कहां तुम वादा निभाना अपना,
हम भी हमेशाक़े लिए सो जायेंगे...

1798
मुझपे हँसनेकी
ज़मानेको सज़ा दी जाए,
मैं बहुत खुश हूँ
ये अफ़वाह उड़ा दी जाए !!!

1799
होता अगर मुमकिन,
तुझे साँस बनाकर रखते सीनेमें,
तू रुक जाये तो मैं नहीं,
मैं मर जाऊँ तो तू नहीं...

1800
बिकनेवाले और भी हैं,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम किंमतसे नहीं,
किस्मतसे मिला करते हैं !

1 October 2017

1791 - 1795 मोहब्बत नजर अंजान बेगाने दिवाने जुस्तजू बगैर वादा चिराग दिल याद अजीब शायरी


1791
इतनी तो नजर अंजान न थी,
ऐसे न कभी बेगाने थे;
मुह फेरके जाते हैं हमसे,
जो पहले हमारे दिवाने थे ...

1792
सब कुछ हैं पास लेकिन कुछ भी नहीं रहा,
उसकी ही जुस्तजू थी वो ही नहीं रहा,
कहता था इक पल न रहूँगा तेरे बगैर...
हम दोनों रह गए, वो वादा नहीं रहा !

1793
शाम होते ही,
चिरागोंको बुझा देता हुँ ...
मेरा दिल ही काफी हैं,
तेरी यादमें जलनेके लिए ...

1794
अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बतमें,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं...!

1795
सुनो ...
कभी फुर्सत मिले,
तो याद कर लेना...
हम तो एक हिचकीसे भी,
खुश हो जायेंगे !!!

30 September 2017

1786 - 1790 दिल जालिम कदर हवाले हँसी दिखावे तमाशा खफा भूल बात मजबूर शायरी


1786
मैं बहुत जालिम हूँ ना,
ए मेरे दिल...?
तुझे हमेशा उसके हवाले किया,
जिसे तेरी कोई कदर ही नहीं...!!

1787
मुझसे अब और तमाशा हो नहीं सकता,
ले जा ये दिखावेकी हँसी भी आकर.......

1788
हम तो अपने आपसे भी,
खफा नहीं हो सकते;
हमारी दिलकी मजबूरीयाँ ही,
कुछ अलग हैं.......

1789
रोज़ सोचता हुँ,
रोज़ यहीं बात...
उन्हे भूल जाऊ,
भूल जाता हुँ........

1790
गरूर तो नहीं करता लेकिन,
इतना यक़ीन ज़रूर हैं . . .
कि अगर याद नहीं करोगे तो...
भुला भी नहीं सकोगे . . . . . . .

24 September 2017

1781 - 1785 मोहोबत हाल बिछड़ ज़माना अकेला तलबगार शीशा बिखर दरारे जीने मरने शायरी


1781
मैं जहाँ हूँ, जिस हालमें हूँ ...
हर हालमें तुम्हारा हूँ .......

1782
देख लो,
बिछड़ गया ना वो मुझसे...
ज़माना अकेला मुझे देखनेको
तलबगार बहुत था.......

1783
शीशा टूटे और बिखर जाये,
वो बेहतर हैं...
दरारे ना जीने देती हैं,
ना मरने.......

1784
वो सजा भी नहीं देते,
और सजा ही देते हैं...
उनसे मोहोबत करनेका,
वो मजा लेते हैं.......

1785
बेहद हदें पार की थी,
हमने कभी किसीके लिए........
आज उसीने सिखा दिया,
हदमें रहना . . . . . . .