14 November 2017

1951 - 1960 दिल दिमाग जिंदगी दर्द रिश्ता प्यार नफरत हमसफर साथ अहसास महसूस तन्हाई किस्मत गम शायरी


1951
" दर्द "
सभी इंसानोमें हैं, मगर...  
कोई दिखाता हैं तो...
कोई छुपाता हैं...

1952
" रिश्ता "
कई लोगोंसे होता हैं, मगर...
कोई प्यारसे निभाता हैं तो...
कोई नफरतसे निभाता हैं...

1953
" हमसफर "
सभी हैं, मगर...
कोई साथ देता हैं तो...
कोई छोड देता हैं.....

1954
" अहसास "
सबको होता हैं, मगर...
कोई महसूस करता हैं तो...
कोई समज नहीं पाता...

1955
" प्यार "
सभी करते हैं, मगर...
कोई दिलसे करता हैं तो...
कोई दिमागसे करता हैं...

1956
" जिंदगी "
सभी जीते हैं, मगर...
कोई सबकुछ आनेके...
बाद भी दुखी रहते हैं, तो...
कोई लुटाके खुश रहते हैं ...

1957
" दोस्ती "
सभी करते हैं, मगर...
कुछ लोग निभाते हैं...
कुछ लोग आमाते हैं...

1958
आसमानसे तोड़कर 'तारा' दिया हैं,
आलम-ए-तन्हाईमें एक शरारा दिया हैं,
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती हैं मुझेपें,
खुदाने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया हैं ll

1959
"दोस्तोंकी कमीको पहचानते हैं हम,
दुनियाँके गमोंको भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तोंका सहारा हैं, 
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम l"

1960
छू ले आसमान, ज़मीनकी तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी, खुशीकी तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीखले, वजहकी तलाश ना कर l

13 November 2017

1946 - 1950 ज़िन्दगी किनारा राह बात ख्वाहिशें हद बेवफा हीरा वक्त ज़ख्म किताब कहानी पहचान शायरी


1946
"नदी जब किनारा छोड़ती हैं,
तो राहमें चट्टान तक तोड़ देती हैं,
बात छोटीसी अगर चुभ जाये दिलमें,
ज़िन्दगीके रास्तोंको भी मोड़ देती हैं...!"

1947
ख्वाहिशें भी कितनी बेवफा होती हैं...
पुरी होते ही बदल जाती हैं.......

1948
"नायाब हीरा" बनाया हैं,
रबने हर किसीको...
पर "चमकता" वहीं हैं जो,
"तराशने" की हदसे "गुजरता" हैं...

1949
लोग कहते हैं कि,
वक्त हर ज़ख्मको भर देता हैं...
पर किताबोंपर धूल जमनेसे,
कहानी बदल नहीं जाती...

1950
कर्मसे ही इंसानको ''पहचान'' मिलती हैं...
नामका क्या हैं ?
नाम तो लाखों लोगोंके
एक जैसे होते हैं...

11 November 2017

1941 - 1945 दिल एहसास मोहब्बत जिंदगी दुआ तलब याद आँख आँसु दूरियाँ रिश्ते आरजू तमन्ना शायरी


1941
तेरी मोहब्बतकी तलब थी,
इसलिये हाथ फैला दिये...
वरना हमने कभी खुदासे,
अपनी जिंदगीकी दुआ भी नहीं मांगी,,,

1942
वो जिसकी यादमें हमने,
जिंदगी खर्च दी अपनी...
वो शख्स आज मुझको,
गरीब कहकर चला गया.......

1943
होता हैं अपनी आँखका आँसु भी बेवफा,
वो भी निकलता हैं तो किसी औरक़े लिए...

1944
दूरियोंसे रिश्ते नहीं टूटते,
ना पास रहनेसे जुड़ते हैं,
दिलोंका एहसास हैं ये रिश्ते,
इसीलिए हम तुम्हे, तुम हमे नहीं भूलते !

1945
कभी नीमसी जिंदगी...
कभी 'नमक' सी जिंदगी !
ढूँढते रहे उम्रभर...
एक 'शहद' सी जिंदगी !
ना शौक बडा दिखनेका...
ना तमन्ना 'भगवान' होनेकी !
बस आरजू जन्म सफल हो...
कोशिश 'इंसान' होनेकी !!!

10 November 2017

1936 - 1940 दिल दर्द आईने निगाह खंज़र शाबासी सख़्त रिश्ते तमीज़से नफरत बाजार मजा अधूरा सपना रौशन फर्क शायरी


1936
आईनेमें कल अपनी पीठसे,
निगाह जा मिली...
अनगिनत खंज़र और,
थोड़ीसी शाबासी पड़ी मिली...

1937
सख़्त हाथोंसे भी,
छूट जाती हैं कभी उंगलियाँ,
रिश्ते ज़ोरसे नहीं,
तमीज़से थामे जाते हैं....||

1938
नफरतोंके बाजारमें,
जीनेका अलग ही मजा हैं;
लोग "रूलाना" नहीं छोडते,
और जिंदादिल "हसना" नहीं छोडते ।

1939
हर सपना ख़ुशी पानेके लिए पूरा नहीं होता;
कोई किसीके बिना अधूरा नहीं होता;
जो चाँद रौशन करता हैं रातभरको;
हर रात वो भी पूरा नहीं होता।

1940
लोगोंमें और हममें,
बस इतनासा फर्क हैं...
की लोग दिलको दर्द देते हैं,
और हम दर्द देनेवालेको दिल देते हैं !

9 November 2017

1931 - 1935 दिल याद आवाज़ ख़बर निगाहें बदनाम अजीब शख्स जुबां खंजर तलाश दिये लकीर हथेली शायरी


1931
काश दिलकी आवाज़में,
इतना असर हो जाए...
हम याद करें उनको,
और उन्हें ख़बर हो जाए !

1932
काँटोंका तो नाम ही बदनाम हैं...
चुभती तो निगाहें भी हैं...

1933
मेरे कत्लके लिए तो,
मीठी जुबां ही काफी थी़...
अजीब शख्स था वो जो,
खंजर तलाशता रहा़...

1934
तुमने भी हमें बस,
एक दियेकी तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया...
सुबह हुई तो बुझा दिया.......!

1935
उसने देखा ही नहीं,
अपनी हथेलीको कभी...
उसमें हलकीसी लकीर,
मेरी भी थी...

1926 - 1930 प्यार इजहार मोहब्बत बाजार एहसास बात ज़िक्र फिक्र खुदकुशी चेहरे गौर परछाई दाग चाह शायरी


1926
कुछ इस तरह,
वो मेरी बातोंका ज़िक्र किया करती हैं...
सुना हैं वो आज भी,
मेरी फिक्र किया करती हैं...!

1927
'दिखावे' की मोहब्बतका,
चलता हैं 'बाजार' यहाँ;
सच्चे एहसास रोज,
'खुदकुशी' करते हैं...!

1928
बहुत गौर किया,
तेरे चेहरेपें...
तब पता चला...
तेरे चेहरेकी परछाई,
चाँदपें दाग बन गया...

1929
उन्हे चाहना हमारी कमजोरी हैं,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी हैं,
वो क्यूँ नहीं समझते हमारी खामोशीको,
क्या प्यारका इजहार करना जरुरी हैं ?

1930
उनकी शानमें क्या नज़्म कहूँ,
अल्फाज नहीं मिलते...
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं,
जो हर शाखपें नही खिलते...!

8 November 2017

1921 - 1925 दिल पसंद मतलबी दुनियाँ मुकद्दर स्याही कहानियाँ मजबूर साँस शामिल दुवा शायरी


1921
मैने खुदासे पुछा...
कि क्यूँ तू हर बार छीन लेता हैं...
“मेरी हर पसंद ”
वो हंसकर बोला,
“मुझेभी पसंद हैं, तेरी हर पसंद..!!"

1922
मतलबी दुनियाँके लोग खड़े हैं,
हाथोंमें पत्थर लेकर।
मैं कहाँ तक भागू,
शीशेका मुकद्दर लेकर।

1923
कुछ " कहानियाँ " अक्सर,
अधूरी रह जाती हैं.......!
कभी " पन्ने " कम प़ड़ जाते हैं,
तो कभी " स्याही " सूख जाती हैं.......!

1924
वो दिन कभी मत दिखाना प्रभु,
के मुझे अपने आपपर गुरुर हो जाये,
रखना मुझे इस तरह सबके दिलोंमें,
के हर कोई दुवा देनेको मजबूर हो जाये l

1925
साँसोंकी तरह...
तुम भी... शामिल हो मुझमें...
रहते भी साथ हो...
और... ठहरते भी नहीं.......!

6 November 2017

1916 - 1920 दिल नज़र इजाज़त रूह बारिश चाहत मौसम हुनर इन्तजार बरसात आँख हद आईना शायरी


1916
मेरी नज़रने उन्हें सिर्फ़,
दिलतक आनेकी इजाज़त दी थी...
मेरी रूहमें समा जानेका हुनर,
उनका अपना था . . . !

1917
बारिशके बाद,
रात आईनासी थी...!!
एक पैर पानीमें पड़ा, 
और चाँद हिल गया....!!!

1918
इन सूनी आँखोंको,
इन्तजार था जिसका,
बरसातके मौसममें भी,
आया नहीं जवाब उसका...

1919
चाहतकी कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए...
मोहब्बत कभी कम नहीं होती...!!

1920
मेरी महफिलमें यूँ तो,
बड़ी भीड़ जमा थी...
फिर ऐसा हुआ साहब,
मैं सच बोलता गया, लोग उठते गए...

5 November 2017

1911 - 1915 जिंदगी आशिक दवा होश नजर मदहोश किस्मत उलझन कश्मकश उम्मीद लुत्फ़ हौसला कमाल मिसाल शायरी


1911
बेशक हम आशिक हैं,
लाख दवा-ए-होश करते हैं,
पर उनका क्या करें...
जो नजरोंसे मदहोश करते हैं !

1912
किसीके चाहनेसे,
न हुसन मिलता न ही किस्मत,
यह तो कर्मोंकी खेती हैं
जो बिजोगे सो पाओगे ।

1913
उलझनों और कश्मकशमें,
उम्मीदकी ढाल लिए बैठा हूँ ।
ए जिंदगी, तेरी हर चालके लिए,
मैं दो चाल लिए बैठा हूँ 

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी
आँख - मिचोलीका ।
मिलेगी कामयाबी,
हौसला कमालका लिए बैठा हूँ 

चल मान लिया,
दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक़।
गिरेबानमें अपने,
ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ 

ये गहराईयाँ, ये लहरें,
ये तूफां, तुम्हे मुबारक।
मुझे क्या फ़िक्र,
मैं कश्तीयाँ और दोस्त...
बेमिसाल लिए बैठा हूँ 

1914
हद से गुजर गए हम,
आपको चाहनेमें...
आप ही उलझे रहे...
हमको आज़मानेमें.......

1915
मेरी रूहमें न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखोंमें आँसू न आते तो भूल जाता तुम्हे 

2 November 2017

1906 - 1910 दिल वक़्त सोच इश्क सुकून इबादत नज़र जर्रे मसला जालिम दुनियाँ शायरी


1906
उस वक़्त तो खुदा भी,
सोचमें पड़ गया;
जब मैने इश्क़ और सुकून,
दोनों साथमें माँग लिए...

1907
मुस्कराते फूलोंमें न दिखा, 
तो पत्थरकी मूरतमें क्या दिखेगा।
इबादतकी नज़रसे देख,
जर्रेजर्रेमें ख़ुदा दिखेगा....!!!

1908
मसला यह भी हैं...
इस जालिम दुनियाँका...
कोई अगर अच्छा भी हैं...
तो अच्छा क्यों हैं....... ?

1909
नवाबी तो हमारे खुनमें हैं,
पर पता नहीं...
ये दिल कैसे.......
तेरी गुलामी करना सीख गया.......

1910
ख़ुश हूँ आज उनकी यादोंको,
याद करके ऐ खुदा...
उन्हें भी ख़ुश रखना जिन्हें,
कभी मेरी ख़ुशी प्यारी थी...

1901 - 1905 इश्क ज़िंदगी बदनाम चर्चे खयाल तारीफ दिवाना फितरत बरसात सफर रंजिश दामन शायरी


1901
इश्कमें ना हुए बदनाम,
तो क्या इश्क किया...!
चर्चे जो ना हुए सरेआम,
तो क्या इश्क किया...!!

1902
सोचता हूँ तेरी तारीफमें कुछ लिखुं !
फिर खयाल आया की,
कहीं पढने वाला भी तेरा,
दिवाना ना हो जाए...!!!

1903
कलतक उड़ती थी जो मुँह तक,
आज पैरसे लपट गई...
चंद बूँदे क्या बरसी बरसात कि,
धूल कि फितरत ही बदल गई...!

1904
कितने बरसोंका,
सफर युँही ख़ाक हुआ;
जब उसने कहा ...,
बोलो, कैसे आना हुआ...?

1905
ज़रासी रंजिशपर,
ना छोड़, किसी अपनेका दामन...
ज़िंदगी बीत जाती हैं,
अपनोको अपना बनानेमें...!

31 October 2017

1896 - 1900 मोहब्बत किस्से तफ़्सील इनायात शब याद मुलाक़ात पलक उल्फत ख्वाब दस्तूर शायरी


1896
तफ़्सील-ए-इनायात तो,
अब याद नहीं हैं;
पर पहली मुलाक़ातकी,
शब याद हैं मुझको

1897
उफ्फ तौबा...
ये मोहब्बतके किस्से
किसीके पूरे...
किसीके अधूरे.......

1898
तेरी पलकोंमें रहने दे,
रात भरके लिये,
मैं तो इक ख्वाब हूँ,
सुबह होते ही चला जाऊँगा...

1899
उल्फतका अक्सर यहीं दस्तूर होता हैं,
जिसे चाहो वही अपनेसे दूर होता हैं,
दिल टूटकर बिखरता हैं इस कदर...
जैसे कोई काँचका खिलौना चूर-चूर होता हैं !

1900
बहकनेके लिए,
तेरा एक खयाल काफी हैं सनम...
हाथोमें हो फ़िरसे कोई जाम,
ज़रूरी तो नहीं...!