24 April 2018

2641 - 2645 ज़िन्दगी रिश्ते घमण्ड कसूर ग़म चाह हौसला बयान गवाह बेवफा नज़्म नाम शर्त शायरी


2641
घमण्डसे भी अक्सर,
खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते...
कसूर हर बार,
गल्तियोंका नहीं होता...

2642
मत उलझ  दोस्त,
मुझे ग़म देनेकी चाहमें...
मुझमें हौसला हैं,
मैं मुस्कुराके निकल जाऊँगा।।

2643
जैसे बयानसे,
मुकर जाए कोई गवाह...
बस इतनीसी,
बेवफा हैं वो !!!

2644
"लिख दूँ....... की रहने दूँ.......
नज़्म तेरे नामकी...
तुझे खुश कर पाऊँ तो,
ज़िन्दगी किस कामकी.......!"

2645
एक ही शर्तपें बाटूँगा खुशी;
तेरे ग़ममें मेरा हिस्सा होगा...!

23 April 2018

2636 - 2640 ज़िन्दगी मोहब्बत याद कसम पल दर्द हिसाब मंज़िल ग़म उदास फ़िक्र पनाह चाहत शायरी


2636
तुझे ज़िन्दगीभर याद रखनेकी,
कसम तो नहीं ली,
पर एक पलके लिए,
तुझे भुलाना भी मुश्किल हैं !

2637
अगर मोहब्बतकी
हद नहीं कोई...
तो फिर,
दर्दका हिसाब क्यों रखूँ...

2638
मंज़िलोंके ग़ममें रोनेसे,
मंज़िलें नहीं मिलती;
हौंसले भी टूट जाते हैं,
अक्सर उदास रहनेसे।

2639
ये जो उनकी...
बेफ़िक्री हैं,
ये हमारी ही बेपनाह,
चाहतका नतीजा हैं...

2640
ना मैं शायर हूँ;
ना मेरा शायरीसे कोई वास्ता,
बस शौक बन गया हैं,
तेरी यादें बयान करना...!

22 April 2018

2631 - 2635 ज़िन्दगी सब्र रास्ते हैरान उदास ख़फ़ा कोशिश रिश्ते वजह दर्द सपने शायरी हैं


2631
फिर यूँ हुआ कि
सब्रकी उँगली पकड़कर हम...
इतना चले कि,
रास्ते हैरान हो गए.......!

2632
टूटे हुये सपनों और रूठे हुये अपनोंने,
उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे,
मुस्करानेका राज पूछा करते थे...

2633
इतना तो बता जाओ,
ख़फ़ा होनेसे पहले,
वो क्या करें...
जो तुमसे ख़फ़ा हो नहीं सकते ?

2634
कोशिश करो की कोई हमसे रूठे !
ज़िन्दगीमें अपनोंका साथ छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ !
कि उस रिश्तेकी डोर ज़िन्दगीभर छूटे !!!

2635
जो लोग दर्दको
समझते हैं,
वो लोग कभी भी दर्दकी
वजह नहीं बनते !

20 April 2018

2626 - 2630 दिल दिमाग किताब अल्फ़ाज़ ख़ामोश दुश्मन कातिल मज़ा वफा नाम याद शायरी


2626
किताबोंकी तरह हैं,
हम भी.......!
अल्फ़ाज़से भरपूर,
मगर ख़ामोश.......!!!

2627
परिचय देनेमें,
निदा फ़ाजली साहबकी एक पंक्ति,
"उसके दुश्मन हैं बहुत,
इंसान अच्छा ही होगा..."

2628
मरनेका मज़ा तो
तब हैं...,
जब कातिल भी,
जनाजेपें आकर रोये...!

2629
वफाका नाम मत लो यारो ,
वफा दिलको दुखाती हैं;
वफाका नाम लेते हो.
तो इक बेवफा याद आती हैं l

2630
कमबख्त दिलका मामला हैं,
दिमागका होता तो,
समझा दिया होता.......

19 April 2018

2621 - 2625 दिल जिंदगी वजह शतरंज लफ़्ज़ एहसास नाम होठ साँस वक़्त तमन्ना आशिक़ बंदगी काफ़िर याद शायरी


2621
जरा ठहर जिंदगी...
तुझे भी सुलझा दुंगा...!
पहले उसे तो मना लूँ...
जिसकी वजहसे तू उलझी हैं...!!!


2622
शायरी भी एक खेल हैं शतरंजका...
जिसमे लफ़्ज़ोंके मोहरे
मात दिया करते हैं...
एहसासोंको.......

2623
कभी काग़ज़पें लिखा था,
आपका नाम अनजानेमें;
उससे बेहतर नज़्म,
फिर कभी लिख नहीं पाए !!!

2624
होठोंको छूआ उसने,
एहसास अबतक हैं
आँखोंमें नमी और,
साँसोंमें आग अबतक हैं
वक़्त गुज़र गया पर,
याद उसकी अब तक हैं

2625
यूँ तो तमन्नाएं दिलमें ना थी हमें लेकिन;
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक़ बन बैठे;
बंदगी तो खुदाकी भी करते थे लेकिन;
ना जाने क्यों हम काफ़िर बन बैठे।

18 April 2018

2616 - 2620 साँस ख़ामोशी मुश्किल कस्तूरी लकीर दर्द वक़्त एहसास खिलवाड़ शायरी


2616
"उसने मुझसे पुछा,
मेरे बिना रह लोगे ?
साँस रुक गई और,
उन्हें लगा हम सोच रहे हैं..."

2617
ऐसा नहीं कि,
कहनेको कुछ नहीं बाकी,
मैं बस देख रहा हूँ,
क्या ख़ामोशी भी समझते हैं सुनने वाले !!!

2618
जंगल जंगल ढूंढ रहा...
मृग अपनी ही कस्तूरीको ,
कितना मुश्किल हैं तय करना...
खुदसे खुदकी दुरीको...!!!

2619
लोग कहते हैं,
होना तो वहीं हैं...
जो मुक्कदरमें लिखा हैं !
फिर भी मैं रोज़...
हाथोकी लकीरोंसे खिलवाड़ करता हूँ... ।।

2620
दर्द बयाँ करना हैं,
तो शायरीसे कीजिये...
जनाब.......
लोगोंके पास वक़्त कहाँ ?
एहसासोंको सुननेका...!

16 April 2018

2611 - 2615 जिन्दगी तकदीर सिलसिले वक़्त नमक शहद शौक आरजू कोशिश तमन्ना सपने गम तकदीर शीशा तस्वीर शायरी


2611
अपनी तकदीरमें तो कुछ...
ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसीने वक़्त गुजारनेके लिए...
अपना बनाया;
तो किसीने अपना बनाकर...
'वक़्त' गुजार लिया!

2612
कभी नीमसी जिंदगी
कभी नमकसी जिंदगी 

ढूँढते रहे उम्रभर,
एक शहदसी जिन्दगी...

ना शौक बङा दिखनेका,
ना तमन्ना भगवान होनेकी...

बस आरजू जन्म सफल हो,
कोशिश इंसान होनेकी...

2613
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी हैं,
मुस्कुराके गम भूलाना जिन्दगी हैं,
मिलकर लोग खुश होते हैं तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी हैं l

2614
बिखरी पडी थी किरचे चाँदकी,
कल रात मेरे आँगनमें;
मैने हौले हौलेसे उठाकर जूडेमें सजा ली,
रात तो आती ही हैं ना सपने सजानेके लिए...

2615
गम ना कर दोस्त,
तकदीर बदलती रहती हैं,
शीशा शीशा ही रहता हैं,
तस्वीर बदलती रहती हैं !!!

2606 - 2610 दिल प्यार इश्क मोहोब्बत जिन्दगी खुशबू नज़र फ़िज़ा शामिल वफ़ा ताजमहल शायरी


2606
नज़रसे दूर हैं फिर भी फ़िज़ामें शामिल हैं,
की तेरे प्यारकी खुशबू हवामें शामिल हैं l
हम चाहकर भी तेरे पास नहीं सकते,
की दूर रहना भी मेरी वफ़ामें शामिल हैं l
ख़ज़ाने गमके मेरे दिलमें दफन हैं यारों,
ये मुस्कुराना तो मेरी अदामें शामिल हैं...!

2607
कैसे करू मैं साबित की
तुम याद आते बहुत हो...
एहसास तुम समझते नही,
अदाएं हमे आती नहीं.......

2608
मोहोब्बत आजमानी हैं,
तो बस्स इतनाही काफी हैं,
जरासा रूठकर तो देखो,
मनाने कौन आता हैं !

2609
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत...
सब फ़रेबके आईनें हैं,
हाथोंमें तेरा हाथ होनेसे ही,
मुकम्मल जिन्दगीके मायने हैं !!!

2610
सिर्फ इशारोंमें होती मोहोब्बत अगर,
इन अलफाजोंको खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बनके रह जाताताजमहल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता...!

11 April 2018

2601 - 2605 मुकद्दर बात नाम याद सुकून साहिल मजबूर किनारा लहर कसूर नज़र नाराज़ शिकायत शायरी


2601
तू मिले या ना मिले,
ये मुकद्दरकी बात हैं;
पर सुकून बहुत मिलता हैं,
तुझे अपना सोचकर...!

2602
यूँ तो कोई शिकायत नहीं,
मुझे मेरे आजसे,
मगर कभी-कभी बीता हुआ कल,
बहुत याद आता हैं.......

2603
साहिलपें बैठे यूँ सोचता हूँ मैं आज,
कौन ज्यादा मजबूर हैं...
ये किनारा जो चल नहीं सकता या,
या वो लहर जो ठहर नहीं सकती ?

2604
कसूर मेरा था,
तो कसूर उनका भी था,
नज़र हमने जो उठाई थी,
तो वो झुका भी सकते थे...

2605
नाराज़ ना होना कभी यह सोचकर क़ि...
काम मेरा और नाम किसी औरका हो रहा हैं
यहाँ सदियोंसे जलते तो "घी" और "बाती" हैं...
पर लोग कहते हैं कि 'दीपक' जल रहा हैं 

10 April 2018

2596 - 2600 मोहब्बत प्यार कश्मकश रहमत ख्वाब मुकम्मल चीज़ तक़दीर बात खुशियाँ शख्स शायरी


2596
बड़ी कश्मकश हैं मौला,
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब दिखा,
या उसे मुकम्मल कर दे.......

2597
मुस्कुरानेसे शुरू और
रुलानेपें खतम...
ये वो जुल्म हैं जिसे लोग...
मोहब्बत कहते हैं.......

2598
जिस चीज़पें तू हाथ रखे,
वो चीज़ तेरी हो !
और जिससे तू प्यार करे,
वो तक़दीर मेरी हो.......

2599
कोई ना दे हमें खुश रहनेकी दुआ,
तो भी कोई बात नहीं,
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते हैं.......!!!

2600
हज़ारोमें मुझे सिर्फ़,
एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगीमें,
मेरी बुराई ना सुन सके...!