2601
तू मिले या
ना मिले,
ये मुकद्दरकी बात
हैं;
पर सुकून बहुत मिलता
हैं,
तुझे अपना सोचकर...!
2602
यूँ तो कोई
शिकायत नहीं,
मुझे
मेरे आजसे,
मगर कभी-कभी
बीता हुआ कल,
बहुत याद आता हैं.......
2603
साहिलपें बैठे यूँ
सोचता हूँ मैं
आज,
कौन ज्यादा मजबूर हैं...
ये किनारा जो चल
नहीं सकता या,
या वो लहर
जो ठहर नहीं
सकती ?
2604
कसूर मेरा था,
तो कसूर उनका
भी था,
नज़र हमने जो
उठाई थी,
तो
वो झुका भी
सकते थे...
2605
नाराज़ ना होना
कभी यह सोचकर
क़ि...
काम मेरा और
नाम किसी औरका हो रहा
हैं।
यहाँ सदियोंसे जलते
तो "घी" और "बाती"
हैं...
पर लोग कहते
हैं कि 'दीपक'
जल रहा हैं ।
No comments:
Post a Comment