2 April 2018

2556 - 2560 दिल दुनियाँ नज़र ज़हर दवा वक़्त रूमानियत करम बेवफ़ाई सैलाब आँख वीरान चाहत साथ अकेले मतलबदिमाग शायरी


2556
वो ज़हर देता तो,
दुनियाँकी नज़रोंमें जाता...
सो उसने यूँ किया के,
वक़्तपें दवा दी.......

2557
मेरे शेरोंमें जो,
रूमानियत आई हैं,
ये तो करम हैं,
तेरी बेवफ़ाईका....

2558
बहा करले गया,
सैलाब सब कुछ...
फ़क़त आँखोंकी,
वीरानी बची हैं.......

2559
उनकी चाहतमें हम,
कुछ यूँ बंधे हैं;
कि वो साथभी नहीं,
और हम अकेले भी नहीं...!

2560
बिना मतलबके दिलसे भी,
नहीं मिलते यहाँ
लोग दिलमें भी,
दिमाग लिए घूमते हैं.......

No comments:

Post a Comment