15 May 2018

2741 - 2745 प्यार मोहब्बत तलाश लम्हे अंदाज़ याद धड़कन ज़माने शायरी


2741
ज्यादा कुछ तो नहीं,
जानता मैं मोहब्बतके बारेमें,
बस तुम सामने आते हो,
तो तलाश ख़तम हो जाती हैं...!

2742
जाने कब खर्च हो गये,
पता ही चला,
वो लम्हे, जो छुपाकर रखे थे...
जीनेके लिए !

2743
किसीको चाहो तो इस अंदाज़से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.......!

2744
रूक जाये मेरी धड़कन,
तो इसेमौतना समझना;
कई बार ऐसा हुआ हैं,
आपको याद करते करते...!

2745
"मानाके मर जानेपर,
भुला दिए जाते हैं लोग ज़मानेमें,
पर मैं तो अभी जिन्दा हूँ,
फिर कैसे उसने मुझे भुला दिया...?

14 May 2018

2736 - 2740 चाह रिश्ते बिछड इन्सान मासूम मुहब्बत हिचकी नेकी दुहाई बेवफ़ाई शायरी


2736
आओ मिलकर ढूंढ ले,
वजह फिरसे एक हो जानेकी;
यूँ एक दूसरेसे बिछडकर,
ना तो तुम अच्छे लगते हो और ना ही हम !

2737
"कुछ रिश्तोमें,
इन्सान अच्छा लगता हैं,
और कुछ इन्सानोंसे,
रिश्ता अच्छा लगता हैं..."

2728
तेरे चाहने वालोंकी भीड़ देख...
मेरी मासूम मुहब्बत सहमसी गयी हैं...
आज फिर बैठे हैं एक हिचकीके इंतजारमें,          
देखें तो सही कब याद करते हैं...!

2739
यूँ तो मोहब्बतकी सारी,
हकीक़तसे वाक़िफ़ हैं हम...
पर उसे देखा तो सोचा,
चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते हैं...

2740
तेरी नेकीकी अब,
दुहाई दे मुझे...
तेरी बेवफ़ाईसे,
अभी अभी वाक़िफ़ हुवा हूँ.......

13 May 2018

2731 - 2735 प्यार जमाने परवाह नाराज़ रिश्ते याद शोर हिसाब अजीब जुल्म दुनियाँ बर्दाश्त शायरी


2731
नाराज़गियोंको कुछ देर चुप रहकर,
मिटा लिया करो,
ग़लतियोंपर बात करनेसे,
रिश्ते उलझ जाते हैं...!

2732
हम शोर करते हैं,
तो आपकी यादोंमें बसते हैं;
बस आप हिसाब करते रहना,
हम शोर करते रहेंगे.......!

2733
अजीब जुल्म करती हैं,
उनकी यादें मुझपर;
सो जाऊँ तो उठा देती हैं,
जाग जाऊँ तो रुला देती हैं।

2734
जी भरके देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जानकी फिकर हो जमानेकी परवाह,
एक मेरा प्यार हो जो बस तुमारा हो !

2735
यूँ तो दुनियाँका,
हर ग़म सहा हँसते हँसते,
जाने क्यों तुझसे मिली ये तन्हाई,
बर्दाश्त नहीं होती.......!

12 May 2018

2726 - 2730 मोहब्बत सिफारिश मौत डर ताकत फूल होंठ खामोश शोर याद बेहिसाब बरबाद शायरी


2726
मौत सिफारिश कर रही हैं,
अपना बनानेकी...
पर तेरे सिवा किसी औरका,
होनेसे डर लगता हैं.......

2727
जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं,
उसीमें सबसे ज्यादा ताकत होती हैं...
हमें रुलानेकी.......!

2728
लगाकर फूल होंठोसे,
कहा उसने चुपकेसे...
अगर कोई पास होता,
तो इसकी जगह तुम होती...!

2729
रात खामोशसी, चुपचाप हैं...!
शोर तेरी यादोंका,
बेहिसाब हैं....... 

2730
मांगनेसे मिल जाय़े,
तो मौत कैसी...
बिना बरबाद हुए मिले,
वो मोहब्बत कैसी.......!

2721 - 2725 दिल इश्क़ महबूब रूहानी सौग़ात सुराख रिश्ते मुहब्बत चाह फितरत वजह दुश्मन अजीब मंज़र शायरी



2721
रूहानी इश्क़की,
ये सौग़ात कैसी...
वो कुछ कहते भी नहीं और,
दिल सुन लेता हैं.......!

2722
सुराख क्या हुआ,
जेबमें मेरी...
कमबख्त पैसोंके साथ,
रिश्ते भी गिर गए.......

2723
चाँद तेरी मुहब्बततो,
मुझसे भी बडी हैं ;
वो कौन हैं जिसके लिए,
तू जागता हैं रातभर...

2724
तुमको चाहने कि वझह...
कुछ भी नहीं ;
श्क़की फितरत हैं,
बेवजह होना.......!

2725
आज अजीबसा मंज़र देखा,
दुश्मन मेरे पास आके बोला,
तेरे महबूबसे तो मैं ही अच्छा था...
देख तो सही तेरा महबूब,
तेरा क्या हाल कर गया...।।

10 May 2018

2716 - 2720 दिल नज़र पलकें चराग वजूद इत्तिफ़ाक़ शमां महक बेइँतहा ख्वाहिश कोशिश नजाकत भरोसा शायरी


2716
नज़र--बदसे बचना हैं,
तो कहीं और चले जाओ;
में तुझे देखता हूँ...
तो पलकें झपकती ही नहीं !

2717
हवाओंसे भी लड़ती हैं,
एक चरागके वजूदकी खातिर...
शमां' में मां सुनाई देना,
महज एक इत्तिफ़ाक़ नहीं.......

2718
मिट्टीका बना हूँ,
महक उठूंगा.......
बस तू एक बार बेइँतहा,
'बरस' के तो देख.......!

2719
वक्तको कैद करनेकी ख्वाहिश,
दिल ही दिलमें रह गयी;
कोशिश जीनेकी बहुत की, मगर...
जिंदगी पेट भरनेमें ही ढह गयी !

2720
नजाकत तो देखिये...
सूखे पत्तेने डालीसे कहा,
चुपकेसे अलग करना...
वरना लोगोंका रिश्तोंसे,
भरोसा उठ जायेगा... !

9 May 2018

2711 - 2715 प्यार दिल बेकरार ज़िन्दगी आँख जज़्बात ख्वाब कमज़ोरकी जुदाई धड़कन प्यास होंठ सुकून दीवाने शायरी


2711
कमी तो होनी ही हैं,
पानीकी शहरमें.......
किसीकी आँखमें बचा हैं,
किसीके जज़्बातमें...!

2712
रोज जले फिर भी
ख़ाक हुए...
अजीब हैं कुछ ख्वाब,
जो जलके भी राख हुए...

2713
कुछ चीज़ें
कमज़ोरकी हिफाज़तमें भी महफूज़ हैं,
जैसे मिट्टीकी गुल्लकमें,
लोहेके सिक्के.......!

2714
काश यह जालिम जुदाई होती !
खुदा तूने यह चीज़ बनायीं होती !
हम उनसे मिलते प्यार होता !
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी होती !!!

2715
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं,
तेरे पास आनेको;
ये दिल बेकरार हैं,
तुझे धड़कनमें बसानेको;
बुझी नहीं प्यास,
इन होंठोंकी अभी;
जाने कब मिलेगा सुकून,
तेरे इस दीवानेको।

8 May 2018

2706 - 2710 दिल ज़िंदगी इश्क बात सुकून महबूब उलझनें शिकायत वादा अफसोस दम शायरी


2706
सालोसाल बातचीतसे
उतना सुकून नहीं मिलता,
जितना एक बार महबूबके
गले लगकर मिलता हैं...!

2707
उलझनें क्या बताऊँ,
ज़िंदगीकी...
उसीके गले लगकर,
उसीकी शिकायत करनी हैं...!

2708
इश्क वो हैं.......
जब मैं शाम होनेपर,
मिलनेका वादा करूं;
और...
वो दिनभर सूरजके होनेका,
अफसोस करे.......

2709
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं;
पानी और मछलीकी तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो,
हम दम तोड़ देंगे.......

2710
लोगों ने ' मुझमे ' इतनी,
''कमियाँ'' निकाल दी........
कि अब;
''खूबियों'' के सिवाय मेरे पास,
कुछ बचा ही नहीं.......!

6 May 2018

2701 - 2705 प्यार चाह बेखबर वक़्त उम्मीद इंतज़ार मोहब्बत एहसास अहसान सितम खामोश शायरी


2701
एक उमर बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए.......!
और तू आज भी बेखबर हैं,
कलकी तरह..............!

2702
"मत दे दुआ किसीको,
अपनी उमर लगनेकी,
यहाँ ऐसे भी लोग हैं,
जो तेरे लिए जिन्दा हैं...!"

2703
वक़्त कह रहा हैं,
कि अब वो आएगी वापस...
उम्मीद कह रही हैं,
ज़रा और इंतज़ार कर.......!
मोहब्बत कभी कम हीं होती...!

2704
प्यार आज भी तुझसे
उतना ही हैं...
बस तुझे एहसास नहीं और,
हमने भी जताना छोड़ दिया.......

2705
अहसान तो उनका,
हम अब भी मानते हैं सितमगर;
आखिर उनका खामोश हो जाना ही,
तो हमें शायर बना गया...!

5 May 2018

2696 - 2700 इश्क़ दर्द दीदार मुमकिन इजहार उम्र खबर याद साँस हुस्न अदा शोखियाँ शायरी


2696
दर्द ऐसी चीज हैं...
जिसका दीदार भी नामुमकिन;
और
इजहार भी...

2697
इतनी लम्बी उम्रकी दुआ,
मत मांग मेरे लिये...
ऐसा ना हो कि तू भी छोड दे,
और मौत भी ना आये.......!

2698
एक मैं हूँ कि
समझा नहीं खुदको अब तक
एक दुनियाँ हैं कि
जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं !

2699
अगर वो मेरे मरनेकी खबर पुछे,
तो कह देना कि.......
किसीकी यादोंमें था...
इतना खोया कि,
साँस लेना ही भुल गया...!

2700
हुस्न भी तेरा,
अदाएं भी तेरी,
नखरे भी तेरे,
शोखियाँ भी तेरी,
कमसे कम इश्क़ तो...
मेरा रहने दे.......!