2696
दर्द ऐसी चीज
हैं...
जिसका दीदार भी नामुमकिन;
और
इजहार भी...
2697
इतनी लम्बी उम्रकी
दुआ,
मत मांग मेरे
लिये...
ऐसा ना हो
कि तू भी
छोड दे,
और मौत भी
ना आये.......!
2698
एक मैं हूँ
कि
समझा नहीं खुदको अब तक
एक दुनियाँ हैं कि
न जाने मुझे
क्या-क्या समझ
लेती हैं !
2699
अगर वो मेरे
मरनेकी खबर
पुछे,
तो कह देना कि.......
किसीकी यादोंमें था...
इतना
खोया कि,
साँस लेना ही
भुल गया...!
2700
हुस्न भी तेरा,
अदाएं भी तेरी,
नखरे भी
तेरे,
शोखियाँ
भी तेरी,
कमसे कम
इश्क़ तो...
मेरा
रहने दे.......!
No comments:
Post a Comment