1 October 2018

3356 - 3360 दिल इश्क ज़िंदगी पलक कदर आँसू दर्द रिश्ते तन्हाई आसान तबाही अरमान शायरी


3356
पलकोंमें आँसू और,
दिलमें दर्द सोया हैं,
हँसने वालोंको क्या पता,
रोनेवाला किस कदर रोया हैं...
ये तो बस वो ही जान सकता हैं,
मेरी तन्हाईका आलम,
जिसने ज़िंदगीमें...
किसीको पानेसे पहले खोया हो !

3357
आखिर किस कदर खत्म कर सकते हैं,  
हम उनसे रिश्ते...
जिनको सिर्फ महसूस करनेसे,
हम दुनियाँ भूल जाते.......!

3358
आसान  कदर हैं,
समझ लो मेरा पता...
बस्तीके बाद पहला,
जो वीराना आएगा...!

3359
किस कदर बेदर्द,
हो गया हैं ये इंसान;
टूटते तारेसे कहे,
पूरे करदे मेरे अरमान.......!

3360
जिधर देखो उधर,
शायर बिखरे पड़े हैं...
इश्क, देख तूने किस कदर...
तबाही मचा रखी हैं.......!

30 September 2018

3351 - 3355 दिल महोब्बत दुनियाँ आजाद आँसू खास बात मेहमान उदासी दर्द हँसी तलाश शायरी


3351
महोब्बत करने बालोंकी,
कमी नहीं हैं दुनियाँमें...
अकाल तो,
निभाने वालोका पड़ा हैं !!!

3352
"रातको आजाद हो जाते हैं,
जाने किस तरह;
सारा दिन रखता हूँ,
मैं तो आँसू बाँध कर.......!"

3353
कुछ तो खास बात हैं,
मेरी मेहमाननवाजीमें,
उदासी आई ठहर गई,
दर्द आया रुक गया...

3354
हँसीको एक खूँटीपर,
टाँग रक्खा हैं...l
घरसे निकलती हूँ,
तो पहन लेती हूँ.......

3355
अपने दिलकी ज़मींपें,
तलाश कर मुझे,
अगर वहां नहीं...
तो कहीं नहीं मैं;
मोहब्बत हूँ तेरे अहसासोंमें,
नही तो फिर कहीं भी नहीं हूँ मैं...!

29 September 2018

3346 - 3350 ज़िन्दगी तराजू तरक्की दावा बेकार वक्त किताबों कमबख्त नशा ठोकर दबदबा हुकूमत शायरी


3346
सबको उसी तराजूमें तोलिए,
जिसमें खुदको तोलते हो;
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं होते,
जितना हम समझते हैं.......!

3347
ज़िन्दगीको इतना,
सस्ताभी मत बनाओ दोस्तों,
के दो कौड़ीके लोग,
खेल कर चले जाये.......!

3348
गिर रहा हैं दिन दिन,
इंसानियतका स्तर...
और इंसानका दावा हैं,
कि हम तरक्कीपर हैं.......!

3349
"बेकार ज़ाया किया,
वक्त किताबोंमें...
सारे सबक तो कमबख्त,
ठोकरोंसे मिले हैं......."

3350
ये दबदबा, ये हुकूमत,
ये नशा, ये दौलते,
सब किरायेदार हैं,
घर बदलते रहते हैं.......!

3341 - 3345 दिल ज़िंदगीअंदाज मुलाकात रिश्ता तरस इन्सान बेबसी आहिस्ता मंज़िल शायरी


3341
हम मरेगें भी तो,
उस अंदाजसे...
जिस अंदाजमें लोग,
जीनेको भी तरसते हैं.......! 

3342
कुछ रिश्तोमें,
इन्सान अच्छा लगता हैं,
और कुछ इन्सानोंसे,
रिश्ता अच्छा लगता हैं...


3343
दिल साफ करके,
मुलाकातकी आदत डालो;
धूल हटती हैं तो,
आईने भी चमक उठते हैं.......

3344
समंदर अपनी बेबसी,
किसीसे कह नहीं सकता;
हजारों मील तक फैला हैं,
फिर भी बह नहीं सकता...

3345
ज़िंदगी,
बहुत तेज़ हैं रफ़्तार तेरी,
थोड़ा आहिस्ता चल,
समझने तो दे...
ये पड़ाव हैं या हैं मंज़िल मेरी.......

27 September 2018

3336 - 3340 मोहब्बत ज़माने जमीं खजाने फितरत शामिल सलीका सादगी रात रौशन अदब शायरी


3336
अदबसे झुक जाना,
हमारी फितरतमें शामिल था;
मगर हम क्या झुके,
लोग खुदा हो गए...!

3337
सलीका, सादगी, सब...
आजमाकर ये समझ आया;
बहुत नुकसान होता हैं,
अदबसे पेश आनेमें...!

3338
अदबसे उठाना,
बुझे दीयेको...
सारी रात उसने जलकर,
तुम्हारी रात रौशनकी हैं...!

3339
मोहब्बत करने चला हैं,
तो कुछ अदब भी सीख लेना;
इसमें हंसते साथ हैं,
पर रोना अकेले ही पड़ता हैं.......

33340
इल्मो अदबके सारे खजाने गुजर गए,
क्या खूब थे वो लोग पुराने गुजर गए;
बाकी हैं जमींपें फकत आदमीकी भीड़
इन्सांको मरे हुए तो ज़माने गुजर गए...

3331 - 3335 मोहब्बत जिंदगी बेमिसाल सजा गुनाह मुस्कराहट बिखर शर्मिंदा अंदाज़ शायरी


3331
मोहब्बतके बारेमें,
बस इतना ही कहेगें;
बेमिसाल सजा हैं,
बेगुनाहोके लिए...!

3332
तू थी तो...
तेरी मुस्कराहट पर बिखर जाता था...
तू गयी तो...
अब बिखरकर मुस्कुराना पड़ता हैं...

3333
शर्मिंदा करते हो रोज,
हाल हमारा पूँछकर...
हाल हमारा वहीं हैं,
जो तुमने बना रखा हैं.......

3334
हमारा अंदाज़ भी.
शायराना हो गया हैं जनाब...
जबसे उन्होंने कहां हैं कि,
मुझे शायरी और शायर बहुत पसंद हैं...!

3335
जिंदगी तू सचमें,
बहुत ख़ूबसूरत हैं;
फिर भी तू,
उसके बिना अच्छी नहीं लगती.......!

25 September 2018

3326 - 3330 मोहब्बत इश्क ग़म एहसास लम्हे नींदे फ़क़ीर सदियाँ कीमत वसूल मजे ख़ास शायरी


3326
आओ कभी मेरे पास यूँकी,
आनेमें लम्हे और...
जानेमें सदियाँ बीत जाये...!

3327
लाओ, वो गिरवी रखी मेरी,
नींदे वापस कर दो...
मोहब्बत नहीं दे सकते तो,
कीमत क्यूँ वसूलते हो.......?

3328
जिनका ये एलान हैं,
की वो मजेमें हैं...
या तो वो फ़क़ीर हैं
या फिर नशेमें हैं...!

3329
इश्कसे बचिये जनाब,
सुना हैं धीमी मौत हैं ये !

3330
देखकर तुमको अकसर,
हमें एहसास होता हैं;
कभी कभी ग़म देने वाला भी,
कितना ख़ास होता हैं.......!

24 September 2018

3321 - 3325 दिल इश्क़ मोहब्बत ज़िंदगी नाकाम आईना याद फ़िक्र शक्ल जरूरतें नादान शायरी हीं हैं में पें


3321
नाकाम मोहब्बतें भी,
बड़े कामकी होती हैं l
दिल मिले ना मिले,
नाम मिल जाता हैं..!

3322
वो अपनी ज़िंदगीमें हुयी,
मशरूफ इतनी;
वो किस-किसको भूल गयी,
उसे यह भी याद नहीं.......!


3323
हम आईना हैं...
आईना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करें...
जिनकी शक्लमें कुछ,
दिलमें कुछ और हैं

3324
सजदोंके बदले,
फिरदोज़ चाहता हैं,
कितना नादान हैं...
इश्क़में भी होश चाहता हैं...!

3325
जरूरतें ही थीं वो,
जो ख़त्म हुईं...
होती जो मोहब्बत,
तो आज भी होती.......!

23 September 2018

3316 - 3320 दिल ज़िन्दगी जुल्फे कजरा नयन खामोशि होठ क़त्ल इल्जाम तस्सली बात दर्द लफ्ज शायरी


3316
ये लहराती जुल्फे...
कजरारे नयन...
रसीले होठ...
औजार साथमें लीये चलती हो...
क़त्लके इल्जामसे डर नहीं लगता...!

3317
ऐसा क्या लिखूँ की,
तेरे दिलको तस्सली हो जाए;
क्या ये बताना काफी नहीं,
की मेरी ज़िन्दगी हो तुम !

3318
खामोशियाँ कर दे बयाँ,
तो अलग बात हैं...
कुछ दर्द ऐसे भी हैं,
जो लफ्जोमें उतारे नहीं जाते...!

3319
अभी तो चंद लफ़्ज़ोंमें,
समेटा हैं मैंने तुझे;
अभी तो मेरी किताबोंमें...
तेरी तस्वीर बाकी हैं.......!

3320
इस कड़वी-सी जिंन्दगीमें...
बस मीठासा कुछ हैं...
तो वो हो तुम.......!!!

22 September 2018

3311 - 3315 गलती डर रुठ सफर नींद तारीफ़ फ़िज़ूल ख़ुशबू बात ताल्लुक शायरी


3311
कई बार बिना गलतीके भी,
गलती मान लेते हैं हम;
क्योंकि डर लगता हैं कहीं,
कोई अपना हमसे रुठ ना जाए !

3312
इस सफरमें,
नींद ऐसी खो गई...
हम तो सोये नही,
रात ही थक कर सो गई...!

3313
'' घुटनोंपर टिके लोग,
चंद सिक्कोंपर बिके लोग !
बरगदपर उठाते हैं उंगलियाँ,
गमलोंमें उगे लोग...!!! ''

3314
तारीफ़ अपने आपकी,
करना फ़िज़ूल हैं;
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती हैं,
कौनसा फ़ूल हैं.......

3315
यूँ ही एक छोटीसी बातपें,
ताल्लुकात पुराने बिगड़ गये...
मुद्दा ये था कि सही "क्याहैं,
और वो सही "कौन" पर उलझ गये...

21 September 2018

3306 - 3310 जिंदगी वक़्त जख्म कायदा क़िस्मत मतलब रिश्ते मंजिल जुगनु रोशनी मोहताज शायरी


3306
मुकद्दरकी लिखावटका,
एक ऐसा भी कायदा हो;
देरसे क़िस्मत खुलने वालोंका,
दुगुना फ़ायदा हो।

3307
"मतलब" बहुत वजनदार होता हैं...
निकल जानेके बाद...
हर रिश्तेको हल्का कर देता हैं...!

3308
ढुंढ लेते हैं,
अंधेरोमें मंजिल अपनी;
क्योंकि जुगनु कभी,
रोशनीके मोहताज नहीं होते...!

3309
जिंदगी जख्मोसे भरी हैं,
वक़्तको मरहम बनाना सीख लो;
हारना तो हैं मौतके सामने,
फिलहाल जिंदगीसे जीतना सीख लो...

3310
सासें कम हो बेशक़,
बस लेकिन...
जिनेकी वजह,
बडी होनी चाहिए...!