3326
आओ कभी मेरे
पास यूँकी,
आनेमें लम्हे
और...
जानेमें
सदियाँ बीत जाये...!
3327
लाओ, वो गिरवी
रखी मेरी,
नींदे वापस कर
दो...
मोहब्बत
नहीं दे सकते
तो,
कीमत क्यूँ वसूलते हो.......?
3328
जिनका ये एलान
हैं,
की वो
मजेमें हैं...
या तो वो
फ़क़ीर हैं
या
फिर नशेमें
हैं...!
3329
इश्कसे बचिये
जनाब,
सुना हैं धीमी
मौत हैं ये !
3330
देखकर तुमको अकसर,
हमें
एहसास होता हैं;
कभी कभी ग़म
देने वाला भी,
कितना ख़ास होता
हैं.......!
No comments:
Post a Comment