3 September 2018

3241 - 3245 प्यार पत्थर आँख शीशा दर्द याद काबिल बारिश अजीब इशारे लहर ख्याल कशिश शायरी


3241
ये कैसी कशिश हैं उसमें
चुप हैं पर सुनाई देता हैं 

3242
कशिश तोह बहुत हैं मेरे प्यारमें,
लेकिन कोई हैं पत्थर दिल जो पिघलाता नहीं;
अगर मिले खुद तो माँगूगा उसको,
सुना हैं ख़ुदा मरनेसे पहले मिलते नहीं...

3243
शीशा तो टूटके,
अपनी कशिश बता देता हैं...
दर्द तो उस पत्थरका हैं,
जो टुटनेके काबिल भी हीं...

3244
अजीबसी कशिश थी,
तेरी आँखोंके इशारेमें,
वरना लहरोंपर चलने वाले,
किनारोंपर नहीं डुबा करते...!

3245
भीगते हैं जिस तरहसे,
तेरी यादोंमें डूबकर,
इस बारिशमें कहाँ वो,
कशिश तेरे ख्यालों जैसी...

No comments:

Post a Comment