26 December 2016

885


कितना समझाया दिल को
कि तू प्यार ना कर;
किसी के लिए खुद को
बेक़रार ना कर...
वो तेरे लिए नहीं है
नादान;
पागल किसी और की अमानत का
इंतज़ार ना कर...

884


हो सके तो,
दूर रहो मुझ से,
टूटा हुआ हूँ,
चुभ जाऊँगा...

883


किसी ने जब मेरी शायरी मे
दरद का राज़ पुछा
तो मेरी बेबसी तो देख़
मै तेरा नाम भी नही ले सका़

882


देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,
ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,
मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…!

881


दाग लगाकर जो खुद बेदाग हो गए
इल्ज़ाम लगा अब वो थानेदार हो गए
वक्त की सरहद पर खड़े है
दोस्त थे जो अब वो दुश्मन हो गए.!

25 December 2016

880

मैं समझा,
यहाँ सब अपने थे,
जब नींद से जागा तो पता चला...
सारे सपने थे...

879


मुझसा ही आलसी,
मेरा खुदा है,
ना में कुछ मांगता हूं और
ना वो कुछ देता है !

878


हमें क्या पता था,
महोब्बत हो जाएगी,
हमें तो बस तेरी बातें,
अच्छी लगती थी…!!!

877


अभी जरा वक़्त है
उनको हमे आजमाने दो।
रो रो के पुकारेंगे हमे ;
जरा वक़्त तो आने दो।

876


तूम हमे कभी दिल
कभी आखो से पूकारो,
ये ओठो का तकल्लूफ
तो जमाने के लीए है...

23 December 2016

875


पहली मुलाकात थी,
हम दोनों ही थे बेबस;
वो जुल्फें संभाल पाए...
और हम खुद को।

874


पीना तो मुझे 
आता भी नहीं था,
वो तो तेरी दो पल कि मोहब्बत ने 
मुझे शराबी बना दिया ...

873


हमने कब माँगा है तुमसे
वफाओं का सिलसिला;
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जायेगी !

872


कभी थक जाओ तुम,
दुनिया की महफ़िलों से,
हमें आवाज़ दे देना,
हम अक्सर अकेले होते हैं . . . ।

871


हम इतने खूबसुरत तो नही है,
मगर हाँ...!
जिसे आँख भर के देख ले...
उसे उलझन मेँ डाल देते हॆ !!!

22 December 2016

870


यह यादों का ही रिशता है,
जो छूटता नहीं;
वरना मुद्दत हुई कि वो,
दामन छुडा चले गए।

689


कितना प्यार है तुमसे
वो लफ्ज़ो के सहारे कैसे बताऊ,
महसूस कर मेरे एहसास,
गवाही कहाँ से लाऊ...

868


खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह
ताश के पत्ते;
बिखरने के बाद उठाने
वाला तो कोई है इनको।

867


हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क…

866


इश्क़ में हमने वही किया,
जो फूल करते हैं बहारों में;
खामोशी से खिले... महके,
और फिर बिखर गए।