14 January 2019

3766 - 3770 झलक तरस सुकून चहेरे दर्द कफ़न जमाना ख्वाब चोट बिछड़ना ख़ुशी दिल शायरी


3766
उसकी एक झलकके लिये,
दिल बार बार तरसता था...
सुकूनके मामलेमें,
वो जमाना सस्ता था...!

3767
कितना दर्द हैं दिलमें दिखाया नहीं जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नहीं जाता...
एक बार जी भरके देख लो इस चहेरेको,
क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता...l

3768
दिलके सागरमें लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो;
बहुत चोट लगती हैं मेरे दिलको,
तुम ख्वाबोमें आकर युँ तडपाया ना करो...

3769
हमें ख़ुशी मिल भी गयी...
तो रखेंगे कहाँ हम;
आँखोंमें हसरतें हैं,
और दिलमें तुम ही तुम...!!!

3770
खुदको मेरे दिलमें ही,
छोड़ गए हो,,,
तुम्हे तो ठीकसे,
बिछड़ना भी नहीं आता...!!!

12 January 2019

3761 - 3765 मोहब्बत दीवाने चेहरे दर्द मासूम शख्स महफ़िल तन्हाई मिजाज अंदाज दिल शायरी


3761
दिल मेरा अब पहले सा,
मासूम नहीं रहा;
पत्थर तो नहीं बना लेकिन,
अब मोम भी नहीं रहा ...!!!

3762
मुझे रिश्तोंकी,
लम्बी कतारोंसे मतलब नहीं...
कोई दिलसे हो मेरा,
तो एक शख्स ही काफी हैं...!

3763
इस कदर मोहब्बतका,
जूनून मुझ दीवानेमें हैं...
कल ही जमानत हुई थी,
आज फिर दिल थानेमें है...!

3764
महफ़िलमें हँसना,
हमारा मिजाज बन गया l
तन्हाईमें रोना,
एक राज बन गया l
दिलके दर्दको चेहरेसे,
जाहिर होने दिया l
बस यही जिंदगी जीनेका,
अंदाज बना दिया ...ll

3765
बुजदिल हैं वो लोग,
जो मोहब्बत नहीं करते...
बहुत हौसला चाहिए,
बरबाद होनेके लिए.......!

11 January 2019

3756 - 3760 इन्तजार लम्हे ज़ुल्फ आँख यकीन हसरत रिश्ता पैगाम धड़क दिल शायरी


3756
उसकी ज़ुल्फोमें,
बात ही कुछ ऐसी हैं...
अगर दिल देते तो,
जान चली जाएगी.......!

3757
उसकी आँखोंका खुमार,
उफ्फ... तौबा !
यकीन करो दिल ना देते तो,
ये जान चली जाती.......!

3758
"कैसा अजीब रिश्ता हैं ये,
दिल आज धोखेमें हैं...
और धोखेबाज,
आज भी दिलमें हैं.......!"

3759
दिलकी सारी हसरतोंको,
आराम मिल जाए...
गर उनके आनेका कोई,
पैगाम मिल जाए.......!

3760
इन्तजारके लम्हे भी,
कितने अजीब होते हैं...
सीनेकी जगह,
आँखोंमें दिल धड़कता हैं.......!

10 January 2019

3751 - 3755 इश्क जोश ख़ून दर्द मौसम गुलाम नवाब ख्वाहिशों नादान हसरत गुमान दिल शायरी


3751
हैं इश्क भी, जूनून भी,
मस्ती भी जोश--ख़ून भी...
कहीं दिलमें दर्द, कहीं आह सर्द,
कहीं रंग जर्द.......!

3752
मेरे दिलको कोई पढ सका...
और मैं खूद, खूदसे लढ सका.....

3753
मौसम बहुत सर्द हैं,
दिल,
चलो कुछ ख्वाहिशोंको...
आग लगायें.......!!!

3754
सिर्फ तेरे इश्ककी,
गुलामीमें हूँ आज भी;
वरना ये दिल,
एक अरसे तक नवाब रहा हैं...!

3755
इक छोटीसी ही तो हसरत हैं,
इस दिल-ए-नादानकी...
कोई चाह ले इस कदर,
कि खुदपर गुमान हो जाए...!!!

9 January 2019

3746 - 3750 दिमाग कसूर ग़ज़ब वजूद मौजूद फ़ना महफ़िल मेहमान कदम दीवानगी कातील मुस्कान दिल शायरी


3746
दिमागपर जोर डालकर गिनते हो,
गलतियाँ मेरी,
कभी दिलपर हाथ रखकर पूछना,
कि कसूर किसका था.......

3747
ग़ज़ब हैं मेरे दिलमें,
तेरा वजूद,
मैं ख़ुदसे दूर और,
तू मुझमें मौजूद।

3748
मैने भी दिलके दरवाजेपर,
चिपका दी हैं एक चेतावनी...
फ़ना होनेका दम रखना,
तभी भीतर कदम रखना...!

3749
ये अपनी ही महफ़िलमें भी,
मेहमान हो जाता हैं...
तुझे ना देखे तो दिल अक्सर,
परेशान हो जाता हैं.......!

3750
कैसे संभालें हम,
अब अपने आपको  दिल नशीं;
दीवानगी बढ़ा देती हैं,
तेरी कातील मुस्कान भी...!

8 January 2019

3741 - 3745 जिंदगी जमाने प्यार काबिल फैसले अदालत आईने तस्वीर दुश्मन तकलीफ दिल शायरी


3741
अपने दिलकी अदालतमें,
ज़रूर जाएं...
सुना हैं वहाँ कभी,
गलत फैसले नहीं हुआ करते...!

3742
हमने दिल वापस मांगा,
तो वो सर झुकाकर बोले...
वो तो टूट गया,
खेलते खेलते.......!

3743
जो दिलके आईनेमें हो,
वही प्यारके काबिल हैं...
वरना दीवारके काबिल तो,
हर तस्वीर होती हैं.......!

3744
बहुत गौरसे देखनेपर,
जिंदगीको जाना मैने...
दिलसे बड़ा दुश्मन,
पूरे जमानेमें नहीं हैं.......!

3745
दिमागवाला दिल,
मुझे भी दे खुदा...
ये दिलवाला दिल,
तकलीफ ही देता हैं.......!

7 January 2019

3736 - 3740 ज़िक्र फ़िक्र मैफील फुर्सत अमीर उदास उधार दर्द इशारे अल्फाज दिल शायरी


3736
बस एक बार वो कह दे हमसे,
दिल भर गया इस मेलसे...
ज़िक्र भी ना होगा हमारा,
कुछ ऐसे रुखसत होंगे उनकी मैफीलसे...

3737
कभी तुम पूछ लेना,
कभी हम भी ज़िक्र कर लेगें...
छुपाकर दिलके दर्दको,
एक दूसरेकी फ़िक्र कर लेंगे...!

3738
मुस्कुराना हर किसीके,
बसका नहीं हैं...
मुस्करा वो ही सकता हैं,
जो दिलका अमीर हो...!

3739
तुम्हे जब कभी मिले फुर्सत,
मेरे दिलसे बोझ़ उतार दो...
मैं बहोत दिनसे उदास हूँ,
मुझे कोई शाम उधार दो...

3740
दिलकी बाते तो,
इशारोंसे होती हैं...
अल्फाजोसे तो अक्सर,
झगडे हुआ करते हैं.......

3731 - 3735 इश्क खुबसुरत उम्र चाह दुआ यकीन याद नतीजा गहरे हादसे दिल शायरी


3731
कुछ लोग दिलके,
इतने खुबसुरत होते हैं...
कि चाहे वो ना मिले,
पर उम्रभर उन्हे चाहनेको दिल करता हैं...!

3732
जान तक देनेकी,
बात होती हैं यहाँ;
पर यकीन मानिये,
दुआ तक दिलसे हीं देते हैं लोग।।

3733
ये दिल,
कुछ नहीं...
बस तेरी यादोंका...
यतीमखाना हैं.......!

3734
नतीजा एकसा निकला,
दिमाग और दिलका...
की दोनों हार गए,
तुम्हारे इश्कमें.......!

3735
हादसे कुछ दिलपे,
ऐसे हो गयें;
हम समंदरसे भी,
गहरे हो गयें.......!

5 January 2019

3726 - 3730 मोहब्बत सुकून क़रार हसरत तन्हाई मुस्करा आवाज़ रूठा नसीब याद दिल शायरी


3726
सुकून अपने दिलका मैने खो दिया,
खुदको तन्हाईके समंदरमें डुबो दिया; 
जो थी मेरे कभी मुस्करानेकी वजह,
उसकी कमीने मेरी पलकोंको भिगो दिया।

3727
दिल जब टूटता हैं, तो आवाज़ नहीं आती...
हर किसीको दोस्ती रास नहीं आती;
यह तो अपने अपने नसीबकी बात हैं,
कोई भूलता ही नहीं और...
किसीको याद ही नहीं आती.......

3728
मैं नहीं जानता ये मोहब्बत हैं...
या कुछ और...?
बस, तेरी मुस्कुराहट,
से दिलको सूकून मिलता हैं.......!

3729
इक बे-क़रार दिलसे,
मुलाक़ात कीजिए...
जब मिल गए हैं आप,
तो कुछ बात कीजिए...!

3730
एक हसरत थी की,
कभी वो भी हमे मनाये...
पर ये कम्ब्खत दिल,
कभी उनसे रूठा ही नहीं...!

4 January 2019

3721 - 3725 प्यार दुनिया ग़ैर अपने नज़र भरोसा तन्हाई मुस्करा गलती माफ़ दिल शायरी


3721
जब दिल,
ग़ैरोंसे लग जाए तो...
अपनोंमें,
कमियाँ नज़र आने ही लगती हैं...!

3722
उसने कहांभरोसा दिलपर इतना नहीं करते”,
मैने कहांप्यारमें कभी सोचा नहीं करते”;
उसने कहांबहुत कुछ दुनियाके नजरोंमें हैं”,
मैंने कहांजब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते” !

3723
मैं हूँ,
दिल हैं,
तन्हाई हैं, 
तुम भी जो होते,
तो अच्छा होता...।

3724
मेरे दिलसे उसकी,
हर गलती माफ़ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कराके पूछती हैं...
"नाराज़ हो क्या"।।

3725
मैं सबका दिल रखता हूँ...
और सुनों...
मैं भी एक दिल रखता हूँ...!