19 October 2016

650 हार जीत रिश्ता अच्छी बेहतर आदत शायरी


650

आदत, Habit

"जीत" की आदत अच्छी होती हैं,
मगर कुछ रिश्तोमें,
"हारजाना ही बेहतर होता हैं

The Habit of "Winning" is Good,
Though In some Relationships,
"Loosing" is Better.

649 ज़िन्दगी बाक़ी शिकायतें सितम शायरी


649

सितम, Pain

ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं,
तुझसे ज़िन्दगी;
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई,
और सितम बाक़ी तो नहीं

Do not ask What Complaints are
with you My Life,
Just Tell me one Thing
Is there any Pain left behind...

648 मसरूफ मोहताज़ तन्हा रिश्ते फुर्सत अंदाज़ तवज्जों शायरी


648

तवज्जों, Attention

मसरूफ रहनेका अंदाज़,
तुम्हें तन्हा ना कर दे ग़ालिब...
रिश्ते फुर्सतके नहीं,
तवज्जोंके मोहताज़ होते हैं...

Your style of being Occupied
Should not make you Lonely Ghalib,
Relations are seeking
Attention not Free Time...

647 इश्क बात जिक्र अजब शायरी


647

अजब, Strange

तेरी बातोंमें जिक्र मेरा,,,
मेरी बातोंमें जिक्र तेरा...
अजबसा हैं ये इश्क...
ना तू मेरीना मैं तेरा...

In your Talk my Allusion,,,
I my Talk your Allusion...
Its Like a Strange Love,,,
Neither You are Mine Nor I am Yours...

646 कोशिश मंजिल साँस तजुर्बा चीज़े नायाब शायरी


646

नायाब, Unobtainable

"कोशिश" आखरी साँस तक,
करनी चाहिये,
"मंजिल" मिले या "तजुर्बा"
चीज़े दोनों ही नायाब हैं...!

" Try " Till
Last Breath,
Either "Destination" or "Experience" you get
Both are Unobtainable...!!

18 October 2016

645 आँसू चुपके महफ़िल समझ तन्हा शायरी


645

तन्हा, Lonely

मैने आँसूओंको समझाया,
भरी महफ़िलमें ना आया करो,
आँसू बोला, तुमको भरी महफ़िलमें तन्हा पाते हैं,
इसीलिए तो चुपकेसे चले आते हैं l

I Explained to Tears,
Not to come in a Full Gathering,
I find you Lonely In the Full Gathering, Tears said,
That's Why I Come Quietly.

644 मुद्दत रोक जुबा नमकीन आवारा कमबख्त लफ्ज़ रुसवा शायरी


644

रुसवा, Contempt

मुद्दतसे दबाके रखा था,
अब बेरोक जुबापें आते हैं !
थोड़े नमकीन, थोड़े आवारासे,
कमबख्त, ये लफ्ज़ रुसवा कर जाते हैं !

For Years it was Suppressed,
Now comes to Tongue as Uncontrolled !
Some Salty, Some like Roving,
Damned, These Words makes Contempt ! 

643 वक्त याद फुरसत लम्हें खास शायरी


643

खास, Special

वक्त मिला उसे तो,
हमें भी याद कर ही लेगी वो...
फुरसतके लम्होंमें,
हम भी बडे़ खास हैं उनके लिए !

If she finds Time
She will Remember me too,
In the Moments of Spare Time
I am also Very Special foe Her !

642 मोहब्बत बात याद रख जनाब भूल जाना शायरी


642

भूल जाना, Forgetting

याद रखना ही,
सब कुछ नहीं हैं,
मोहब्बतमें,
भूल जाना भी...
बडी बात हुवा करती हैं, जनाब...

Memorizing Only,
Is not All,
I Love,
Forgetting even...
Is the Biggest Thing, Man...

641 जिंदगी बेच वफा खातिर कीमत शायरी


641

कीमत, Price

वफाकी कीमत,
कोई हमसे पुछे...
जिंदगी बेच दी हमने,
तुम्हे पानेके खातिर...

The Price of Love
May someone Ask Me...
I sold out Life,
For the Sake of You...

16 October 2016

640 दिल कोशिश वक्त समझौता कमबख़्त उम्मीद शायरी


640

उम्मीद, Hope

कोशिश तो रोज करते हैं,
वक्तसे समझौता करलें,
कमबख़्त दिलके कोनेमें छुपी उम्मीद,
मानतीं ही नहीं...

I Try daily, 
To Compromise with Time,
Damned the Hope Hidden in the Corner of Heart,
Doesn't Agree...

639 मिजाज़ बेहतर कबूल इश्क हुनर शायरी



639

हुनर, Quality

वो अच्छे हैं तो बेहतर,
बुरे हैं तो भी कबूल,
मिजाज़--इश्कमें,
ऐब--हुनर देखे नहीं जाते…

Its Better He is Good ,
Its Accepted even if He is Bad ,
In the Feelings of Love,
Qualities are not seen ...

638 सामने आखिर आईना शायरी


638

आईना, Mirror

आखिर तुम भी,
आईनेकी तरह निकले !
जो भी सामने आया,
तुम उसीके हो गए ...

At Last You Also,
Appeared as a Mirror !
Whoever came in front of You,
You became his...

637 ईर्षा होड मंजिले दौड शायरी


637

दौड, Race

ना किसीसे ईर्षा,
ना किसीसे कोई होड,
मेरी अपनी मंजिले,
मेरी अपनी दौड…

Neither Resentment with anyone,
Nor A Competition,
My own Destiny,
My own Race...

636 दिल रख किरायेदार शायरी


636

किरायेदार, Tanant

हमेशाके लिए रखलो ना,
मुझे पास अपने...
कोई पूछे तो बता देना के,
किरायेदार हैं दिलका !!!

Keep me Always Please,
With You,
If someone asks Tell them,
As a Tenant of your Heart !!!

15 October 2016

635 मुशायरा महफ़िल शेर सुन दर्द महसूस दिल शायरी


635

दिल, Heart

शायरी करनेके लिए क्या चाहिए,
ना कोई मुशायरा, ना ही कोई महफ़िल चाहिए,
शेरको सुनकर जो दर्द महसूस कर सके,
सिर्फ़ एक ऐसा दिल चाहिए...

What is required to write a Poem,
Neither any Function nor any Gathering is Required,
Which can Feel the Pain by Listening Poem,
Like One Heart is required...

634 प्यार क़ाबिल खुद बदल आदतें शर्त शायरी


634

र्त, Condition

कैसे करें हम खुदको,
तेरे प्यारके क़ाबिल..
जब हम आदतें बदलते हैं,
तो तुम शर्तें बदल देते हो...!

How do I make myself,
Eligible for your Love...
When I change my Habits,
You Change the Conditions...!

633 खता हाथ जोड़ उसूल शायरी


633

उसूल, Principles

अपने उसूल कभी,
यूँ भी तोड़ने पड़े...
खता उसकी थी,
हाथ मुझे जोड़ने पड़े

I had to break my Principles,
in the Way...
For her Mistake,
I had to beg for Mercy...

632 कमबख्त इश्क चढ़ उतर गरीब क़र्ज़ शायरी


632

क़र्ज़, Loan

चढ़ जाए तो फिर,
उतरता ही नहीं...
कमबख्त यह इश्क भी,
गरीबके क़र्ज़ जैसा हैं......

When its Up on the Mind,
Never comes down...
Damned this Love,
Is Like Loan on Poor...

631 दिल आरज़ू बेहोश ख़त आँसू कलम खामोश हकीकत शायरी


631

हकीकत, Reality

क्या लिखूँ दिलकी हकीकत,
आरज़ू बेहोश हैं,
ख़तपर हैं आँसू गिरे और...
कलम खामोश हैं !

What to write the Reality of Heart
Wishes are Unconscious,
Tears are spread over the Letter And
Pen is Silent !