25 March 2017

1137 सौदा ख़्वाब नींद शायरी


1137
सौदा कुछ ऐसा किया हैं
तेरे ख़्वाबोंने मेरी नींदोंसे,
या तो दोनों आते हैं,
या कोई नहीं आता...।

1136 घड़ी फितरत अजीब टिक शायरी


1136

फितरत, Nature

घड़ीकी फितरत भी अजीब हैं,
हमेशा टिक-टिक कहती हैं,
मगर...,
ना खुद टिकती हैं और
ना दूसरोंको टिकने देती हैं !

The nature of the clock is also strange,
Always says tick-tick,
But...,
Neither survives on its own and
Nor do they allow others to survive!

24 March 2017

1135 ख़ुशी गम चाहत शायरी


1135

ख़ुशी, Happiness

ख़ुशी कहाँ, हम तो...
"गम" चाहते हैं,    
ख़ुशी उन्हे दे दो,
जिन्हें "हम" चाहते हैं...!

What happiness, I...
want "Sorrow",    
Give her happiness,
Whom "I" Love...!

1134 मुस्कुरा बगैर धोखा शायरी


1134

धोखा, Hoax

एक धोखा,
खुदको दे देता हूँ,
बगैर उनके,
मुस्कुरा जो लेता हूँ…

A hoax,
I give myself,
without them,
Ever I smile...

1133 दिल अदला-बदली तड़प समझ मुस्कुरा बगैर धोखा शायरी


1133

अदला-बदली, Exhange

"चलो दिलकी,
अदला-बदली कर लेते हैं...
तड़प क्या होती हैं,
ये तुम भी समझ जाओगे l"

"Let's do,
Exchange our hearts...
What are yearnings?
You will also understand."

1132 सब्रकी उँगली पकड़ रास्ते हैरान शायरी


1132

सब्र, Patience

फिर यूँ हुआ कि,
सब्रकी उँगली पकड़कर हम
इतना चले कि,
रास्ते हैरान हो गए

Then it happened that,
Holding the finger of patience, I…
Walked much so that,
The roads got surprised…

1131 दुनियाँ बदल अकेला अक्सर गिरके संभल पकड़ हाथ शायरी


1131

बदल, Change

यूँ तो अकेला भी अक्सर,
गिरके संभल सकता हूँ मैं...
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा,
दुनियाँ बदल सकता हूँ मैं......

Although I am often alone,
I can catch myself if I fall...
If you hold my hand,
I can change the world......

23 March 2017

1130 अधिक खामोश बोल यादें शायरी


1130

यादें, Memories

अधिकतर खामोशसा रहता हूँ !
मुझमें बोलती रहती हैं यादें उनकी !!

I remain silent most of the time!
Her memories keep speaking within me!!

1129 हँसते लोग संगत इत्र दुकान खरीद रूह महक शायरी



1129

महक, Fragrance

हँसते हुए लोगोंकी संगत,
इत्रकी दुकान जैसे होती हैं,
कुछ ना खरीदो, फिर भी...
रूह महका देते हैं।

Company of laughing people,
Like a perfume shop,
Don't buy anything, yet...
The soul gives fragrance.

1128 मतलबी धोखेबाज़ चाह समझ बात धोखा शायरी


1128

धोखा, Deceive

हम उनके जैसे मतलबी और
धोखेबाज़ नहीं हैं,
जो की चाहनेवालोंको धोखा दे,
बस वो ये समझ ले,
की हमें समझना,
हर किसीके बसकी बात नहीं.....

I am neither mean like her and
nor cheaters,
Who deceives those who love him,
Just let her understand that,
To understand me,
It's not everyone's cup of tea...

1127 इश्क अजीब इन्सान जीता शायरी


1127

इश्क, Love

इश्क भी अजीब होता हैं
अपनोंको खोकर मीलता हैं
फिरभी इश्कमें ही इन्सान जीता हैं
तभी तो उसे इश्क कहते हैं
इश्क इश्क हैं...
ये इश्क इश्क ये इश्क इश्क हैं इश्क।

Love is also strange.
Gets on loosing our own.
Still, man lives only in love.
That's why it is called love.
Love is love...
This love is love, this love is love.

1126 वाकीफ मशहूर तौरतरीके जिद्द अंदाज जीने शायरी


1126

मशहूर, Famous

वाकीफ तो हम भी हैं,
मशहूर होनेके तौरतरीकोंसे
पर जिद्द तो,
अपने अंदाजसे जीनेकी हैं

I am also aware,
The ways of becoming famous…
But stubbornness,
Have to live in your own style…

22 March 2017

1125 अंदाज खामोश बोल बरस तरस शायरी


1125

तरस, Yearn

हमारा अदांज ही कुछ ऐसा हैं कि...
हम बोलते हैं,
तो बरस जाते हैं !
और
खामोश रहते हैं,
तो लोग तरस जाते हैं...!!!

Our style is such that...
When I speak,
So words poured out!
And
Remain silent,
So people yearn...!!!

1124 दिल मुहोब्बत गम तंग सताऐ खिलौना समझ शायरी


1124

खिलौना, Toy

ना तंग करो इतना, हम सताऐ हुऐ हैं,
मुहोब्बतका गम दिलपें उठाऐ हुऐ हैं l
खिलौना समझकर हमसे ना खेलो,
हम भी उसी खुदाके बनाऐ हुऐ हैं ll

Don't bother me so much, I am harassed.
The sorrow of love is heavy in my heart.
Don't play with us like a toy.
I am also created by the same God.

1123 आँख जादू जीना मरना वाक़िफ़ शौक़ शायरी


1123

शौक़, Fond

"तेरी आँखोंके जादूसे,
तू ख़ुद नहीं हैं वाक़िफ़,
यह उसे भी जीना सिखा दे,
जिसे मरनेका शौक़ हो l"

"With the magic of your eyes,
You yourself are not aware,
Let this teach him to live too,
"Who is fond of dying."

1122 किताब फूल बाग तोड कीमती चीज़ दिल शायरी


1122

मना, Forbidden

किताबोंमें कहते हैं,
फूल तोना मना हैं,
बागोंमें कहते हैं,
फूल तोड़ना मना हैं,
फूलोंसे कीमती चीज़ हैं दिल,
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना हैं !

It is said in the books,
plucking flowers is prohibited,
It is said in the gardens,
plucking flowers is prohibited,
Hearts are more precious than flowers,
No one says breaking hearts is forbidden!

1121 पता सुन बेहद बुरा अच्छा गैर शायरी


1121

गैर, Stranger

तुम आए थे,
पता लगा,
सुनकर अच्छा भी लगा,
पर गैरोंसे पता चला,
बेहद बुरा लगा l

You came,
I came to know,
It was nice to hear it too,
But came to know from strangers,
I felt very bad.

21 March 2017

1120 दिल सच्चे आँखें बात भीग कमजोर शायरी


1120

सच्चे दिल, True Hearts

जिनकी आँखें बात बातमें,
भीग जाती हैं,
वो कमजोर नहीं...
दिलसे सच्चे होते हैं…!

Whose eyes while talking,
gets wet,
He is not weak...
His Heart is true…!

1119 उम्र बर्बाद नुक़्स तराश शायरी


1119

नुक़्स, Faults

उम्र बर्बाद कर दी हमने,
औरोंमें नुक़्स निकालते निकालते......
इतना कभी खुदको तराशते तो,
कबके खुदा तो हो गए होते......।

We have wasted our lives,
Finding faults in others...
If ever hone myself so much,
Would have become God long ago...

1118 बरस सफर ख़ाक शायरी


1118

ख़ाक, Destroyed

इतने बरसोंका सफर,
यूँ ही ख़ाक हुआ...
जब उन्होंने कहां,
“कहो... कैसे आना हुआ ?”

The journey of so many years,
It was destroyed just like that...
When she said,
“Tell me… how did you come?”