4326
निशानी क्या बताऊँ,
तूझे अपनें घरकी...
जहाँकी गलियाँ
उदास लगे,
वहीं
चले आना.......
4327
मुस्कुराहट
जुदा न करना,
मेरे यारके
होठोंसे...
मासूमसा चेहरा
हैं,
उदास हो
तो अच्छा नहीं
लगता...
4328
उनके हर एक
लम्हेकी,
हिफाजत करना, ए खुदा...
मासूमसा चेहरा
हैं,
उदास अच्छा नहीं लगता.......
4329
बताँऊ तुम्हें एक निशानी,
उदास लोगोंकी.......
कभी गौर करना,
यें हसते बहुत
हैं.......
4330
उदास होनेके
लिए,
उम्र पड़ी
हैं;
नज़र उठाओ,
सामने
ज़िंदगी खड़ी हैं;
अपनी हँसीको,
होंठोंसे न
जाने देना;
क्योंकि
आपकी मुस्कुराहटके
पीछे,
दुनिया पड़ी हैं.......!
No comments:
Post a Comment