4371
छोड दी हमने
हमेशाके लिए,
उसकी आरजू करना...
जिसे मोहब्बतकी कदर
ना हो,
उसे दुआओं मे क्या
मांगना...!
4372
जो कदर नहीं
करते,
उनके लिये
लोग रोते हैं...
और जो हर
किसीकी कदर
करते हैं,
लोग
उन्हें अक्सर रुलाते हैं...!
4373
परखसे परे हैं,
ये शख्सियत
मेरी...
मैं उन्हीके लिए
हूँ,
जो समझे
कदर मेरी...!
4374
मत देखो हमें
तुम,
यूँ इस
कदर...
इश्क़ तुम कर
बैठोगे और,
इलज़ाम
हमपे लग
जायेगा.......!
4375
इस कदर बट
गए हैं,
ज़मानेमें सभी...
अगर खुदा भी
आकर कहें,
"मैं भगवान हुँ"
तो लोग पुछ
लेंगे,
"किसके
?"
No comments:
Post a Comment