4436
बरसों बाद भी
तेरी,
'जिद' की
आदत नहीं बदली;
काश हम मोहब्बत
नहीं,
तेरी आदत
होते...!
4437
सहारे ढूढ़नेकी,
आदत
नही हमारी...
हम अकेले ही,
पूरी महफ़िलके बराबर...!
4438
पड जाती हैं उनकी आदत,
जो मुश्किलोंमें करीब
होते हैं...
सच ही कहां
हैं किसीने
की,
ये सहारे भी अजीब
होते हैं...!
4439
ज़िन्दगी
एक हसीन ख़्वाब
हैं,
जिसमें जीनेकी
चाहत होनी चाहिये...l
ग़म खुदही ख़ुशीमें
बदल जायेंगे,
सिर्फ
मुस्कुरानेकी आदत
होनी चाहिये ll
4440
आदत बदल सी
गई हैं,
वक़्त
काटनेकी l
हिम्मत ही नहीं
होती,
अपना दर्द
बांटनेकी ll
No comments:
Post a Comment