15 August 2018

3166 - 3170 दिल मोहब्बत उल्फत जिंदगी जजबात तोहफा ख्याल मौत आँसू यकीन ऐतबार इंतज़ार अजीब शायरी


3166
रातको रातका...
तोहफा नहीं देते,
दिलको जजबातका...
तोहफा नहीं देते,
देनेको तो हम आपको,
चाँद भी देते,
मगर चाँदको चाँदका...
तोहफा नहीं देते...!

3167
बहुत चाहा उसको,
जिसे हम पा सके,
ख्यालोंमें किसी औरको ला सके...
उसको देखके,
आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी औरको देखके,
मुस्कुरा सके...

3168
हमें तो उनसे मोहब्बत हैं,
मौतसे भी प्यार हैं,
उनपर पूरा यकीन और...
मौतपर पूरा ऐतबार हैं,
देखते हैं पहले कौन आता हैं,
मुझको दोनोंका इंतज़ार हैं...!

3169
अजीब रंगोमें गुजरी हैं,
मेरी जिंदगी...
दिलोंपर राज़ किया,
पर मोहब्बतको तरस गए.......


3170
खुदा करे की मेरी ल्फतमें,
तुम यूँ उलझ जाओ;
मैं तुमको दिलमें भी सोचूं,
तो तुम समझ जाओ.......!

14 August 2018

3161 - 3165 दिल जिंदगी वाकिफ़ उम्र दुनिया रिवाज आँसू मुस्कान बरदाश्त मय्य़त नाराज़ दीया शायरी


3161
उम्रभर सँवारते रहे,
खुदको जद्दो जहदसे;
आईना जिंदगीका कहता रहा,
'कमी अब भी हैं'...!!!

3162
कौन किसको दिलमें जगह देता हैं
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता हैं
वाकिफ़ हैं हम दुनियाके रिवाजोसे
दिलभर जाये तो हर कोही भुला देता हैं

3163
कैसे हो पायेगी...
अच्छे इंसानकी पहचान,
दोनो ही नकली हो गए हैं...
आँसू और मुस्कान.......!

3164
किसको बरदाश्त हैं,
खुशी आजकल दूसरोंकी;
लोग तो मय्य़तकी भीङ देखकर भी,
जल जाते हैं.......!

3165
नाराज़ ना होना कभी यह सोचकरकी,
काम मेरा और नाम किसी औरका हो रहा हैं;
यहाँ सदियोंसे जलते तो "घी और रुई" हैं,
पर लोग कहते हैं की "दीया" जल रहा हैं...!

13 August 2018

3156 - 3160 प्रेम इश्क प्यार मोहब्बत निर्धन पहेली उदासी इजहार हिस्से आँख हिसाब कर्ज़ मुश्किलें शायरी


3156
प्रेम अबूझ,
प्रेम पहेली;
इश्क निर्धन,
मोहब्बत अकेली.......!

3157
"अपनी उदासीयाँ,
तू मुझे दे दे...
तू मेरे हिस्सेका,
मुस्कुरा लिया कर...! "

3158
हमने तो कर दिया,
इजहारे इश्क सबके सामने...!
अब मसला आपका हैं,
खुलकर कीजिये, या आँखोंसे.......!


3159
मत कर हिसाब,
किसीके प्यारका;
कहीं बादमें तू खुद ही,
कर्ज़दार निकले.......!

3160
अब ढूढ़ रहे हैं वो मुझको,
भूल जानेके तरीके;
खफा होकर उसकी मुश्किलें,
आसान कर दी मैंने.......!

12 August 2018

3151 - 3155 दिल उम्र इश्क याद फ़रियाद मौसम खुशबु एहसास फिजा दुआ होंठ रूठ शिकवे बात माहिर शातिर हुनर फर्क चेहरे शायरी


3151
टूटे हुए दिल भी,
धड़कते हैं उम्रभर...
चाहे किसीकी यादमें,
या फिर किसी फ़रियादमें.......

3152
भीगे मौसमकी खुशबु हवाओंमें हैं,
आपके साथका एहसास इन फिजाओंमें हैं;
युँहीं सदा रहे आपके होंठोपर मुस्कुराहट,
इतना असर तो मेरी दुआओंमें हैं...।

3153
गिले शिकवे दिलसे लगा लेना,
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,
कलका क्या पता, हम हो हो;
इसलिए जब भी मिलूं तुमको...
हलकेसे गले लगा लेना ।

3154
कहां करो हर बार की,
हम छोडके जायेंगे तुमको...
हम इतने आम हैं,
और  ये तेरे बसकी बात हैं...!

3155
वो इश्कमें भी शातिर हो जरूरी तो नहीं,
इस हुनरमें भी माहिर हो जरूरी तो नहीं,
कितना फर्क पडता हैं तुम्हारे रूठ जानेसे...
ये चेहरेपें भी जाहिर हो जरूरी तो नहीं !!!

11 August 2018

3146 - 3150 दिल दुनिया आवारा मेहनत कश्ती किनारा समझ नादान उम्मीद रोशनी गलती शायरी


3146
काग़ज़की कश्ती थी,
पानीका किनारा था;
खेलनेकी मस्ती थी,
ये दिल आवारा था;
कहाँ गए,
इस समझदारीके दलदलमें;
वो नादान बचपन भी,
कितना प्यारा था।

3147
मैं गिरा और मेरी,
उम्मीदोंके मिनार गिरे...
पर कुछ लोग मुझे गिरानेमें,
कई बार गिरे.......!

3148
अपनी "रोशनी" की बुलन्दिओंपर,
कभी ना इतराना...
चिराग सबके बुझते हैं,
हवा किसीकी सगी नहीं होती...

3149
गलती होनेपर साथ छोड़ने वाले तो,
बहुत मिलते हैं;
गलतीको समझाकर साथ निभाने वालोंकी,
सख़्त ज़रूरत हैं.......!!!

3150
कुछ नहीं मिलता दुनियामें,
मेहनतके बगैर;
मेरा अपना साया,
मुझे धूपमें आनेके बाद मिला...!

10 August 2018

3141 - 3145 दिल रूह निकाह ज़ुल्फ़ें आँखे होंठ कमर ख्याल बातें यादें महफिल किस्से आबाद साँस शायरी


3141
तेरी रूहका मेरी रूहसे,
निकाह हो गया हैं;
जैसे तेरे सिवा किसी औरका,
सोचूं तो नाजायज़सा लगता हैं !!!

3142
ज़ुल्फ़ें, आँखे, होंठ, कमर...
एक नदीमें कितने भँवर !!!

3143
तुम्हारे ख्याल...
तुम्हारी बातें...
तुम्हारी यादें...
मैं आज भी ज़िन्दा हूँ...
इन विरासतोंके साथ.......!

3144
कभी हौलेसे रातको,
मेरे दिलमें आकर तो देखो;
एक महफिल सजी होती हैं,
और जिक्र सिर्फ तुम्हारा होता हैं...!

3145
कुछ किस्से दिलमें,
कुछ कागजोंपर...
आबाद रहें;
बताओ, कैसे भूलें उसे,
जो हर साँसमें याद रहें...!

9 August 2018

3136 - 3140 दिल इश्क जिंदगी वक्त साथ रिश्ते एहसास बातें आदत हौसले जिस्म ख्वाहिशें सनम जहर दर्द शायरी


3136
वक्तके साथ साथ,
सब कुछ बदल जाता हैं;
लोगभी, रिश्तेभी, एहसासभी,
और कभी कभी हम भी.......

3137
किसीसे रोज मिलनेसे,
इश्क हो या ना हो,
पर किसीसे रोज बातें करनेसे,
उसकी आदत हो ही जाती हैं।

3138
"हर रोज गिरकर भी,
मुक्कमल खड़े हैं...!
जिंदगी देख,
मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.......!"

3139
कभी तो खोदकर देखो,
तुम अपने जिस्मकी कब्रें...!
मिलेंगी ख्वाहिशें जिनको,
तुम अन्दर ही मार देते हो.......!!!

3140
मैं रोज पिलाता हूँ,
दिलको जहरका प्याला;
सनम तूने दिया एक दर्द...
जो मेरे अंदर हैं,
बेदर्द...मरता ही नहीं !

8 August 2018

3131 - 3135 दिल मोहब्बत दुनियाँ ख्वाहिशें लम्हा धड़कन ज़ख्म दर्द शायरी आँख साँस आवाज तलाश याद ख्वाब हिचकि वजूद शायरी



3131
ज्यादा ख्वाहिशें नहीं,
ज़िंदगी तुझसे...
बस़ ज़िंदगीका अगला लम्हा,
पिछलेसे बेहतरीन हो.......!

3132
हर साँसमें उनकी याद होती हैं, 
मेरी आँखोंको उनकी तलाश होती हैं, 
कितनी खूबसूरत हैं चीज ये मोहब्बत... 
कि दिल धड़कनेमेंभी उनकी आवाज होती हैं !

3133
मेरी जिन्दगीमें दखलंदाजीकी आदत,
गयी नही तुम्हारी...
साँसोंमें रूकावट डालते हो,
हिचकियाँ बन-बनकर.......

3134
जो इस दुनियाँमें नहीं मिलते,
वो फिर किस दुनियाँमें मिलेंगे जनाब...
बस यही सोचकर रबने,
एक दुनियाँ बनायी,
जिसे कहते हैं ख्वाब...!

3135
एक ज़ख्म नहीं,
यहाँ तो सारा वजूद ही ज़ख्मी हैं...
दर्द भी हैरान हैं कि,
उठूँ तो कहाँसे उठूँ.......!

7 August 2018

3126 - 3130 दिल वफ़ा दर्द आँख आँसू संभल खैरियत तकलीफ मौत शायरी


3126
हीं बह जाऊ दिल,
तू संभलना जरा...
सुना हैं आज इन गलियोंमें,
वो फिरसे आये हैं...!!!

3127
वफ़ा सीखनी हैं,
तो मौतसे सीखो;
जो एक बार अपना बना ले,
फिर किसीका होने नहीं देती...!

3128
तेरे हर दर्दको अपना बनालुँ ।
तेरी हर तकलीफको सिनेसे लगालुँ 
मुझे करनी हीं आती चोरी 
वरना तेरे आँखोंसे आँसुकी बुंदे चुरालुँ ।

3129
आँखोंमें आँसू हैं,
फिर भी दर्द सोया हैं...!
देखने वाले क्या जानेकी,
हँसने वाला कितना रोया हैं.......!

3130
तुम अगर चाहो तो,
पूछ लिया करो खैरियत हमारी...
कुछ हक़ दिए हीं जाते,
ले लिए जाते हैं.......!