3151
टूटे हुए दिल
भी,
धड़कते हैं उम्रभर...
चाहे किसीकी
यादमें,
या
फिर किसी फ़रियादमें.......
3152
भीगे
मौसमकी खुशबु
हवाओंमें हैं,
आपके साथका
एहसास इन फिजाओंमें हैं;
युँहीं सदा रहे
आपके होंठोपर
मुस्कुराहट,
इतना असर तो
मेरी दुआओंमें
हैं...।
3153
गिले
शिकवे दिलसे
न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊं
तो मना लेना,
कलका क्या
पता, हम हो
न हो;
इसलिए जब भी
मिलूं तुमको...
हलकेसे गले लगा लेना ।
3154
न कहां करो
हर बार की,
हम छोडके
जायेंगे तुमको...
न हम इतने
आम हैं,
और न ये तेरे
बसकी बात
हैं...!
3155
वो इश्कमें
भी शातिर हो
जरूरी तो नहीं,
इस हुनरमें
भी माहिर हो
जरूरी तो नहीं,
कितना फर्क पडता
हैं तुम्हारे रूठ
जानेसे...
ये चेहरेपें भी
जाहिर हो जरूरी
तो नहीं !!!
No comments:
Post a Comment