3196
कोई सुलह करा
दे,
जिदंगीकी
उलझनोसे;
बड़ी तलब लगी
हैं आज,
मुस्कुरानेकी.......!
3197
पत्थर समझके,
हमें मत ठुकराओ;
कल हम मंदिरमें,
भी हो
सकते हैं ।
3198
ज़िन्दगी
तस्वीर भी हैं,
और तक़दीर भी,
फर्क रंगोका
हैं...!
मनचाहे रंगोसे
बने तो तस्वीर
और,
अनजाने रंगोसे
बने तो तक़दीर.......!
3199
हँसकर कुबूल क्या कर
ली,
सजाए मैंने.......
ज़मानेने दस्तूर
ही बना लिया,
मुझपर हर
इल्जाम लगानेका.......!
3200
जरूरी नहीं कि
कुछ तोडने केलिये,
पत्थर ही
मारा जाए...
लहजा बदलकर
बोलनेसे भी,
बहुत कुछ टूट
जाता हैं.......
No comments:
Post a Comment