3186
तुमको देखा तो,
मोहब्बत
भी समझ आई;
वरना इस शब्दकी,
तारीफ ही सुना
करते थे ।।
3187
हमें कहां मालूम
था,
इश्क होता क्या
हैं...
बस एक तुम मिले
और,
जिन्दगी
मोहब्बत बन गई...!
3188
हम ना अजनबी
हैं ना पराये
हैं,
आप और हम
एक रिश्तेके
साये हैं,
जब जी चाहे
महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी
मुस्कुराहटोंमें समाये
हैं...!
3189
कम्बख्त
बेइंतेहा इश्क़की,
ख्वाहिश तो नहीं
तुझसे सनम...
तू नफ़रत ही
कर मुझसे,
जहरीली ही सही...
तेरी नजरे मेरा
दीदार तो करेगी...!
3190
दर्दका सबब,
बढ़ जाता हैं और भी;
जब आपके होते
हुए भी,
गैर
हमें तसल्ली देते
हैं.......
No comments:
Post a Comment